"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में सट्टेबाजी का खेल शुरू, उल्हासनगर में नए मरीज 1 एक्टिव 3, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 0, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 3

कोरोना मुक्त 25,755, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,413

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 23,858, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,437

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 25,202, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 1, एक्टिव 5

कोरोना मुक्त 1,63,538, मृत्यु 2951, कुल 1,66,495

हीरो बोधा / करण बोधा
आज से शुरू हुआ आईपीएल-2022
उल्हासनगर के युवा आईपीएल सट्टेबाजी में हो रहे बर्बाद
उल्हासनगर शहर सट्टेबाजी का केंद्र बना
पुलिस के आर्शिवाद से फल फूल रहा है कारोबार
कर्ज में डूबे युवा आत्महत्या को मजबूर
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
उल्हासनगर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (आईपीएल) आज शनिवार से शुरू हो रहा है जो पूरे दो महीने यानी 29 मई 2022 तक चलेगा. इस सीजन में 10 टीमें खेलेंगी और ज्यादातर सभी मैच मुंबई, नवी मुंबई व पुणे में ही होंगे. लेकिन मैचों के बाहर असली खेल यानी सट्टेबाजी का खेल इन शहरों के आस-पास ही होगा. जिसमें मुंबई के बाद उल्हासनगर सबसे बड़ा केंद्र होगा. अगर सट्टेबाजी का इतिहास उठाकर देखे तो इस शहर से ही सबसे बड़े बुकी देश व विदेश तक अपना कारोबार फैलाए हुए हैं. उल्हासनगर के निवासी यह सट्टेबाज व पंटर पुलिस के आर्शिवाद से ही अपना बुक चला रहे हैं. वाट्सअप ग्रुप व साईट की मदद से अब यह कारोबार डिजिटल हो गया है. बुकियों के ठिकाने मुंबई से पुणे के बीच होटलों में ही होता है. होटलों के कमरे अन्यथा पंटरों द्वारा लिए गए बंगले इनके अड्डे होते हैं. इस कारोबार में कर्ज में डूबे युवा आत्महत्या के लिए मजबूर हैं और बड़े बुकी और सट्टेबाज इस अवैध कारोबार में इन दो महीनों में करोड़ों के व्यारे-न्यारे करेंगे.
ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी अनिल जयसिंघानी बीते कई वर्ष पूर्व यह कारोबार करता था जो अब उसका बेटा संभाल रहा है लेकिन अब उनके कुछ सहयोगी व शहर के कुछ नामी पंटर इस कारोबार को अंजाम दिए हुए हैं. जिनमें शहर के कई युवाओं का समावेश है. इस सट्टेबाजी के कारोबार में उल्हासनगर सहित कई अन्य शहर के व्यापारी यहीं पर आकर यह गोरखा धंधा खेलते हैं. पिछले वर्ष आईपीएल टूर्नामेंट में सट्टेबाजों को सट्टेबाजी करते हुए उल्हासनगर-3 स्थित थाहिरीयासिंग दरबार के पास रेड में बजाज विला से धर्मेंद्र (कालू) जामनदास बजाज(53), राहुल धर्मेंद्र बजाज(29) तथा चिरंजिव अनिल आहुजा(29) को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 12 लाख रुपए नकद भी बरामद की थी इससे जाहिर होता है कि यहां कितना बड़ा कारोबार चलता है. इस कारोबार में महिलाएं भी शामिल हैं. 
सटोरियों के नाम
बंटी यवतमाल, बाबा हैदराबाद राजू अकोला, अवि, यूवी अंबरनाथ, राज सागर, छोटू हितेश, खान, विजू शेट्टी, हिरो कैलाश, सुरेश लाॅटरी राम, कालू बजाज, राहुल बजाज, चिरंजीव आहुजा, रोहित पंजाबी, पंकज भाटिया, कंचन दुसेजा, सोनू शौकीन, पूजा आहुजा, सुनिल धनराजानी, विरू सत्या, सोनू सी., गिरीश जेसवानी, चांडवानी, किशू खान, अजय बटाटा, हीरा तलरेजा, कैलाश रामानी, राम, सुरेश पिन्या, अजय बटाटा, अमित डोंबिवली, मुकेश चावला, सोनू कल्याण, अमित मिटिजा, हरचंदानी, राॅडो, गत, मितिरो आदि सट्टेबाजों ने आज से अपना ढेरा डालना शुरू कर दिया है जो दो माह तक करोड़ों के व्यारे-न्यारे के साथ तक चलेगा। 
सटोरियों के ठिकाने
लोनावला में निजी बंगले, उल्हासनगर शहर के होटलों में रुम, पंटर के बंगले जो पंटरों व बुकियों ने दो माह पर किराए पर लेकर यहां पूरी तरह बुक लगाकर मैच में कटिंग से लेकर फूूल बैटिंग होती है. क्या ठाणे पुलिस आयुक्त ऐसे पंटरों पर रोक पाएगी? उल्हासनगर पुलिस उपायुक्त परिमंडल-4 के अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस थाने जिसमें उल्हासनगर, सेंट्रल, विट्टलवाड़ी व हिललाईन पुलिस क्षेत्र में आजसे सट्टेबाजी का खेल शुरू हो चुका है।
उल्हासनगर में 1 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,413 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,755 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 3 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 2 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 67,039 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 0 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,959 पहुंच गई है। आज 60 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 60 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,88,221 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,202 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 1 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 1 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,495 तक जा पहुंची है इनमें 5 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,538 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2951 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.