"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

महाराष्ट्र की जनता को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन, उल्हासनगर में नए मरीज 124 एक्टिव 1827, अंबरनाथ में नए मरीज 211 एक्टिव 2657, कल्याण-डोंबिवली में 1326 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 124एक्टिव मरीज 1827

कोरोना मुक्त 16,046, मृत्यु 410, कुल संख्या 18,283

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 251, एक्टिव मरीज 2594

कोरोना मुक्त 14,172मृत्यु 356, कुल संख्या 17,122

🔺 बदलापुर में नए मरीज 179एक्टिव मरीज 1548
कोरोना मुक्त 16,015, मृत्यु 166, कुल संख्या 17,729

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1326, एक्टिव 15,086
कोरोना मुक्त 99,905, मृत्यु 1354, कुल संख्या 1,16,345
हीरो बोधा / करण बोधा
मुंबई महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के जारी कहर के बीच उद्धव सरकार ने रविवार को अहम ऐलान किया है। एक मई से शुरू हो रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण के दौरान सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। मालूम हो कि महाराष्ट्र में कई दिनों से 60 हजार से ज्यादा रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, राज्य सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन जैसी तमाम पाबंदियों को एक मई तक के लिए लागू किया है, लेकिन नए संक्रमितों की संख्या में कोई बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। 
महाराष्ट्र सरकार ने मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने मुफ्त में कोविड वैक्सीन लगाए जाने की जानकारी दी। मलिक ने कहा, ''महाराष्ट्र सरकार अपने सभी नागरिकों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगवाएगी।'' इस समय देशभर में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं। 13 करोड़ से अधिक जनता देशभर में कोविड का टीका लगवा चुकी है। महाराष्ट्र में भी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोविड का टीका लगाया जा रहा है। इन सबके बीच कई बार राज्य सरकार कोरोना वैक्सीन्स की कमी होने का दावा भी कर चुकी है, लेकिन केंद्र ने इन दावों को हर बार खारिज किया है।महाराष्ट्र में बीते दिन 67,160 नए केस सामने आए थे, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 42,28,836 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 63,818 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 676 लोगों की जान चली गई। कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 63,928 हो गया है। अभी तक 34,68,610 लोग बीमारी को पराजित करके ठीक हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की बात करें तो यह 6,94,480 है। 
उल्हासनगर में आज 124 नए मरीज, आज 2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 124 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,283 हो गई है। आज 2 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 410 हो गई है। आज 211 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 16,046 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 87.76 बताया गया है। वहीं 1827 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 109, होम आयसोलेशन में 1227 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 21, उल्हासनगर-2 में 11, उल्हासनगर-3 में 18, उल्हासनगर-4 में 54 और उल्हासनगर-5 में 20 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में 9 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 5069 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2252 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 24103 ऐसे कुल 31,424 ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। उल्हासनगर-4 में आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है
अंबरनाथ में आज 251 नए मरीज, आज 5 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनएनाथ नपा क्षेत्र में आज कोरोना विस्फोट हुआ है 251 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 17,122 हो गई है। 82.77 प्रतिशत के साथ आज तक 14,172 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 15.15 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 2594 हैं। आज 5 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 356 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 660 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 71,980 पहुंच गई है। आज 995 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 744 नेगेटिव और 251 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 13,837 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 2466 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में आज 179 नए पाॅजिटीवआज की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 179 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 17,729 हो गई है। आज 1 मरिज की मौत के बाद मृतकों का 0.93 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 166 हो गई है। यहां पर 90.33 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 16,015 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 8.73 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1548 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 34,239 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 280 नेगेटिव और 179 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 1326 पाॅजिटीव, आज 10 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 1326 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,16,345 तक जा पहुची है इनमें 15,086 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 99,905 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 10 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1354 तक पहुंच गई है। 1484 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 261, कल्याण पश्चिम में 389, डोंबिवली पूर्व में 390, डोंबिवली पश्चिम में 186, मांडा टिटवाला में 79, पिसवली में 3 तथा मोहना में 18 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.