"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

पप्पू कालानी 14 दिनों के पैरोल पर उल्हासनगर में, उल्हासनगर में नए मरीज 144 एक्टिव 2174, अंबरनाथ में नए मरीज 238 एक्टिव 2912, कल्याण-डोंबिवली में 1551 नए मरीज

 🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 144एक्टिव मरीज 2174

कोरोना मुक्त 14,838, मृत्यु 399, कुल संख्या 17,411

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 238, एक्टिव मरीज 2912
कोरोना मुक्त 12,262मृत्यु 346, कुल संख्या 15,520

🔺 बदलापुर में नए मरीज 250एक्टिव मरीज 1419
कोरोना मुक्त 14,941, मृत्यु 141, कुल संख्या 16,501

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1551, एक्टिव 15,830
कोरोना मुक्त 90,425, मृत्यु 1298, कुल संख्या 1,07,553
हीरो बोधा / करण बोधा
ज्योति कालानी हुई पंचतत्व में विलीन
अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने दी नम आंखों से विदाई

उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर की पूर्व विधायक ज्योति कालानी के निधन पर उनके पति पूर्व विधायक पप्पू कालानी अपनी पत्नी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए 14 दिनों के पैरोल पर उल्हासनगर में आ चुके हैं। रविवार की शाम में ज्योति कालानी के निधन के बाद नासिक जेल में कैद पप्पू कालानी को पैरोल पर छुड़ाने की कवायद शुरू की गई। अनुमति मिलते ही सोमवार की दोपहर 12.30 बजे पप्पू कालानी अपनी पत्नी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए उल्हासनगर स्थित अपने निवास्थान कालानी महल पहुंचे। दोपहर 2 बजे उनके निवास्थान से उल्हासनगर-1 श्मशान भूमि तक अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में शहरवासियों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। ओमी कालानी ने अपनी माता ज्योति कालानी को मुखाग्नि दी और इस तरह शहर की तेज तरार नेता ज्योति कालानी पंच तत्व में विलीन हुई। समर्थकों ने ज्योति कालानी अमर रहे के नारे लगाकर उन्हें विदाई दी। जहां एक तरफ कालानी समर्थक गम में डूबे हुए थे वहीं अपने प्रिय नेता पप्पू कालानी की वर्षों बाद झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। ज्योति कालानी के अचानक हुए देहांत से शहरवासियों में सदमा पसरा हुआ है। वहीं शहर के सर्वपक्षीय नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। पप्पू समर्थकों ने पप्पू कालानी के रिहा होकर उल्हासनगर वापसी की मांग की है क्योंकि शहर में अब सशक्त नेता की आवश्यकता खल रही है। श्रीमती ज्योति पप्पू कालानी के पगड़ी रस्म का कार्यक्रम बुधवार 21 अप्रैल को शाम 5 से 6 बजे तक सी ब्लाॅक सचखंड दरबार, उल्हासनगर-1 में रखी गई है। कोरोना के चलते भीड़ न करने की अपील की गई है।
उल्हासनगर में आज 144 नए मरीज, आज 2 मरिजों की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 144 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 17,411 हो गई है। आज 2 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 399 हो गई है। आज 188 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 14,838 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 84.22 बताया गया है। वहीं 2174 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 250, होम आयसोलेशन में 1329 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 23, उल्हासनगर-2 में 09, उल्हासनगर-3 में 22, उल्हासनगर-4 में 79 और उल्हासनगर-5 में 11 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4771 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2155 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 19266 व 655 अन्य लोगों ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। उल्हासनगर-4 में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है
अंबरनाथ में आज 238 नए मरीज, आज 4 मरिजों की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 238 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 15,520 हो गई है। 79.01 प्रतिशत के साथ आज तक 12,262 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 18.76 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 2912 हैं। आज 4 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 346 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 678 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 65,952 पहुंच गई है। आज 909 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 671 नेगेटिव और 238 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 12,154 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 1898 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में आज 250 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 250 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 16,501 हो गई है। मृतकों का 0.85 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 141 हो गई है। यहां पर 90.54 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 14,941 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 8.59 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1419 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 31,375 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 220 नेगेटिव और 240 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 1551 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 1551 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,07,553 तक जा पहुची है इनमें 15,830 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 90,425 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 7 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1298 तक पहुंच गई है। 2024 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 260, कल्याण पश्चिम में 477, डोंबिवली पूर्व में 463, डोंबिवली पश्चिम में 229, मांडा टिटवाला में 87, पिसवली में 0 तथा मोहना में 35 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.