"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

महाराष्ट्र में शनिवार-रविवार को पूर्ण लाॅकडाऊन, उल्हासनगर में नए मरीज 159 एक्टिव 1598, कल्याण-डोंबिवली में 1693 नए मरीज, अंबरनाथ में नए मरीज 203 एक्टिव 1805

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 159एक्टिव मरीज 1598

कोरोना मुक्त 12,590, मृत्यु 381, कुल संख्या 14,569

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 203, एक्टिव मरीज 1805
कोरोना मुक्त 9391मृत्यु 320, कुल संख्या 11,516

🔺 बदलापुर में नए मरीज 286एक्टिव मरीज 805
कोरोना मुक्त 12,230, मृत्यु 133, कुल संख्या 13,168

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1693, एक्टिव 10,308
कोरोना मुक्त 72,539, मृत्यु 1238, कुल संख्या 84,085
हीरो बोधा / करण बोधा
सोमवार से शुक्रवार तक रात 8 से सुबह 7 बजे तक नाईट कफर्यू
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उद्धव सरकार ने रविवार को बड़ा फैसला लिया है। राज्य में हर शनिवार और रविवार को पूर्ण लाॅकडाऊन होगा और अन्य दिनों में नाईट कफर्यू रात 8 से सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। वहीं सरकार ने रेस्टोरेंट में खाने खाने पर रोक लगा दी है। सरकार ने कहा है कि रेस्टोरेंट खुले रहेंगे, लेकिन वहां खाना खाने पर रोक रहेगी और पार्सल की सुविधा की अनुमति मिलेगी। इस दौरान बस, ट्रेन और रिक्शा चलने की अनुमति होगी रिक्शा में केवल 2 ही यात्री होंगे और बस में सिर्फ उतने ही लोग यात्रा कर सकेंगे जितनी उसकी सीटिंग क्षमता होगी। थिएटर, रेस्ट्रांट, माॅल और बार पूरी तरह बंद रहेंगे। पार्क, बगीचे और खेल के मैदान भी बंद रहेंगे।महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा है कि ऑफिसों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इसके अलावा सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन का ऐलान भी कर दिया है। यह लॉकडाउन हर शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक रहेगा। सरकार ने कहा है कि राज्य में औद्योगिक इकाइयों और बाजारों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। इसके अलावा सरकार ने ट्रेनों, बसों, टैक्सी और ऑटो में यात्रा पर रोक नहीं रहेगी। वहीं, सार्वजनिक परिवहन यात्रियों की क्षमता को कम करके 50 प्रतिशत कर दिया गया है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले अन्य राज्यों की तुलना में काफी ज्यादा सामने आ रहे हैं। राज्य में लगभग रोजाना ही पुराने कोरोना के रिकॉर्ड्स टूट रहे हैं। बीते दिन तकरीबन 50 हजार नए मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में ही कई सारे फैसले लिए गए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार को थामने के लिए उद्धव सरकार द्वारा वीकेंड लॉकडाउन जैसा कड़ा कदम उठाए जाने का बीजेपी ने समर्थन किया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार का सपोर्ट करते हुए नई मांग भी की है। फडणवीस ने कहा है कि उद्धव सरकार को गरीबों, छोटे बिजनेसमैन और मिडिल क्लास परिवारों को एक आर्थिक पैकेज भी देने का ऐलान करना चाहिए। बता दें कि उद्धव सरकार ने रविवार को कैबिनेट मीटिंग में शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला लिया है। 

महाराष्ट्र सरकार के फैसलों पर बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''बीजेपी सरकार के लॉकडाउन लगाए जाने के फैसले का समर्थन करती है। लोगों को पाबंदियों और कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हो सके, इसके लिए बीजेपी के वर्कर्स लोगों की रजिस्ट्रेशन करवाने और वैक्सीनेशन सेंटर तक ले जाने में मदद करेंगे।'' कोविड का असर झेल रहे लोगों के लिए मांग करते हुए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि लॉकडाउन, आंशिक लॉकडाउन और कोरोना की वजह से राज्य सरकार को बिजली कनेक्शन काटने का अपना फैसला रद्द कर देना चाहिए। इसके साथ ही राज्य सरकार को गरीबों, छोटे बिजनेसमैन और मिडिल इनकम परिवारों को आर्थिक पैकेज का भी देना चाहिए। 

उद्धव ठाकरे ने इससे पहले दो अप्रैल को जनता को संबोधित करते हुए लॉकडाउन लगाने की आशंका से इनकार नहीं किया था। उन्होंने कहा था कि लोग लापरवाह हो गए हैं, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को रोकने के लिए एक-दो दिन में और अधिक पाबंदियां लगाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि लॉकडाउन लगाने का फैसला होगा तो फिर आर्थिक स्थिति खराब होगी। हमें धैर्य के साथ कोरोना से लड़ना होगा। एकजुट होकर हमें कोरोना से युद्ध लड़ना होगा। हमने इसके लिए प्रयास किए भी हैं। राज्य में 500 स्थानों पर कोरोना टेस्ट की सुविधा दी गई है। 

शनिवार को आए करीब 50000 केस
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नए मामले सामने आए जो अभी तक किसी एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई जबकि 277 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55,656 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। मुंबई शहर में कोविड-19 के 9,108 नये मामले सामने आये जो एक दिन में सबसे अधिक हैं।

उल्हासनगर में आज 159 नए मरीज

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 159 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 14,569 हो गई है। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 381 हो गई है।आज 118 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 12,569 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 86.42 बताया गया है। वहीं 1598 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 378, होम आयसोलेशन में 759 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4646 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 1917 लोगों ने लिया है। 45 से 59 वर्षीय कुल 2277 लोगों ने तो 60 वर्षीय कुल 5745 लोगों ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में आज 203 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 203 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,516 हो गई है। आज शहर पूर्व में 152 और पश्चिम में 51 रोगी मिले हैं। 82.54 प्रतिशत के साथ आज तक 9391 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 15.67 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 1805 हैं। मृतकों की कुल संख्या 320 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 471 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 53,681 पहुंच गई है। आज 437 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 234 नेगेटिव और 203 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 286 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 286 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 13,168 हो गई है। मृतकों का 1.04 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 133 हो गई है। यहां पर 93.99 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 12,230 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 4.97 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 805 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 24,479 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 89 नेगेटिव और 286 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 1693 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 1693 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 84,085 तक जा पहुची है इनमें 10,308 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 72,539 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1238 तक पहुंच गई है। 981 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 253, कल्याण पश्चिम में 650, डोंबिवली पूर्व में 510, डोंबिवली पश्चिम में 205, मांडा टिटवाला में 52, पिसवली में 3 तथा मोहना में 20 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.