"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

लाॅकडाऊन के विरोध में अंबरनाथ के व्यापारियों ने किया आंदोलन, उल्हासनगर में नए मरीज 177 एक्टिव 1899, अंबरनाथ में नए मरीज 265 एक्टिव 2508, कल्याण-डोंबिवली में 1224 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 177एक्टिव मरीज 1899

कोरोना मुक्त 13,045, मृत्यु 384, कुल संख्या 15,328

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 265, एक्टिव मरीज 2508
कोरोना मुक्त 9957मृत्यु 322, कुल संख्या 12,787

🔺 बदलापुर में नए मरीज 190एक्टिव मरीज 1205
कोरोना मुक्त 12,744, मृत्यु 134, कुल संख्या 14,083

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1224, एक्टिव 12,369
कोरोना मुक्त 76,107, मृत्यु 1251, कुल संख्या 89,727
हीरो बोधा / करण बोधा
तीन दिनों बाद आंदोलन होगा तीव्र
अंबरनाथ। अंबरनाथ के व्यापारियों ने लाॅकडाऊन और सभी दुकानें बंद के विरोध में गुरुवार को अपनी-अपनी दुकानों के समक्ष बंद और लाॅकडाऊन के विरोध में हाथों में बैनर व काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर पूर्व में शिवाजी चौक और पश्चिम में स्टेशन रोड पर ये आंदोलन किया गया। व्यापारी संघ अध्यक्ष खानजी धल ने मांग की है कि दुकानों को तुरंत खोलने के आदेश दिए जाएं। व्यापारी संघ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व पुलिस को पत्र देकर कहा है कि दुकानें बंद होने से व्यवसाय पूरी तरह बर्बाद हो गया है। 30 अप्रैल तक दुकानें बंद खने का आदेश वापस लेकर दुकानें खोलने का आदेश जारी किया जाए। अंबरनाथ के व्यापारियों ने आंदोलन के समय अपने हाथों में बैनर उठाए हुए थे जिसमें लिखा था मत छीनो हमारा कारोबार हमारा भी है घर बार, लाॅकडाऊन हटाव-व्यापार बचाव, कोरोना से मरेंगे कम-लाॅकडाऊन से मरेंगे हम। अंबरनाथ के समय शहर पूर्व और पश्चिम में पुलिस का सख्त बंदोबस्त रखा गया था ताकि कोई अनुचित प्रकार  ना हो। आंदोलन एकदम शांतिपूर्व रहा। सभी व्यापारियों ने एकता के साथ कहा है कि एक और लाॅकडाऊन को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर तीन दिनों के भीतर राज्य सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो व्यापारी संघ और भी कड़क निर्णय लेगी ऐसा कहा गया है। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष खानजी धल के साथ उपाध्यक्ष युसूफ शेख, दामोदर बदलानी, हितेश कोठारी, सुभाष ठिपसे, मयुर विसरीया, भगवानजी भाईर, धिरेन गाला, जीतू भाई, साबे काका, दीपक खटवानी, सुबोध शाह, आकाश राकां, अतुल विसरिया, योगेश, मीनू सेठ ने परिश्रम किया। इस आंदोलन में महिलाएं भी शामिल हुई।

उल्हासनगर में आज 177 नए मरीज

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 177 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 15,328 हो गई है। मृतकों की संख्या 384 हो गई है। आज 176 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 13,045 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 85.11 बताया गया है। वहीं 1899 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 475, होम आयसोलेशन में 962 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4646 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2001 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 10488 लोगों ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में आज 265 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज भी कोरोना विस्फोट हुआ 265 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 12,787 हो गई है। आज शहर पूर्व में 162 और पश्चिम में 103 रोगी मिले हैं। 77.86 प्रतिशत के साथ आज तक 9957 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 19.61 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 2508 हैं। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 322 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 625 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 56,634 पहुंच गई है। आज 815 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 550 नेगेटिव और 265 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 190 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 190 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 14,083 हो गई है। मृतकों का 0.95 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 134 हो गई है। यहां पर 90.49 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 12,744 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 8.55 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1205 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 27,171 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 192 नेगेटिव और 190 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 1224 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 1224 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 89,727 तक जा पहुची है इनमें 12,369 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 76,107 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 4 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1251 तक पहुंच गई है। 938 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 184, कल्याण पश्चिम में 457, डोंबिवली पूर्व में 330, डोंबिवली पश्चिम में 161, मांडा टिटवाला में 78, पिसवली में 0 तथा मोहना में 14 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.