"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

महाराष्ट्र में लग सकता है 21 दिनों का लॉकडाउन, उल्हासनगर में नए मरीज 232 एक्टिव 2187, अंबरनाथ में नए मरीज 292 एक्टिव 2724, कल्याण-डोंबिवली में 2405 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 232एक्टिव मरीज 2187

कोरोना मुक्त 13,455, मृत्यु 385, कुल संख्या 16,027

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 292, एक्टिव मरीज 2724
कोरोना मुक्त 10,576मृत्यु 325, कुल संख्या 13,625

🔺 बदलापुर में नए मरीज 238एक्टिव मरीज 1148
कोरोना मुक्त 13,420, मृत्यु 134, कुल संख्या 14,702

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 2405, एक्टिव 16,145
कोरोना मुक्त 78,740, मृत्यु 1262, कुल संख्या 96,147
हीरो बोधा / करण बोधा

उद्धव की मीटिंग में सहमति, कल फिर होगी बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर हुई बैठक में लॉकडाउन को लेकर सहमति बनती दिख रही है। ऐसे में लॉकडाउन लगना तय माना जा रहा है, लेकिन यह कब से कब तक लगेगा, इस पर फैसला नहीं हुआ है। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद कहा कि सभी लोग लॉकडाउन लगाने के पक्ष में थे। असलम शेख ने कहा कि मीटिंग में हर किसी की राय थी कि लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल और नियमों को लेकर बातचीत नहीं हो पाई है। अब एक बार फिर से कल मीटिंग होगी, जिसमें फैसला लिया जाएगा।असलम शेख ने कहा कि मीटिंग में कुछ लोगों की राय थी कि 2 सप्ताह का लॉकडाउन राज्य में लगाया जाना चाहिए। वहीं कुछ लोगों की राय थी कि सूबे में 3 सप्ताह तक का लॉकडाउन होना चाहिए। लेकिन अभी सहमति नहीं बन सकी है और कल एक बार फिर से मीटिंग के बाद फैसला होगा। कैबिनेट की मीटिंग से पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने टास्क फोर्स के साथ मीटिंग की और हालात का जायजा लिया था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई इस मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी शामिल थे। इसके अलावा टास्क फोर्स के चीफ डॉ. संजय ओक ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
उल्हासनगर में आज 232 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 232 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 16,027 हो गई है। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 385 हो गई है। आज 189 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 13,455 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 83.95 बताया गया है। वहीं 2187 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 530, होम आयसोलेशन में 1210 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 23, उल्हासनगर-2 में 20, उल्हासनगर-3 में 49, उल्हासनगर-4 में 102 और उल्हासनगर-3 में 38 नए मरीज मिले हैं। रविवार को भी शहर में पूर्ण लाॅकडाऊन सफल देखा गया। लोगों को सोमवार को राहत की उम्मीद है। वहीं उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4648 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2046 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 13354 लोगों ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में आज 292 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज भी कोरोना विस्फोट हुआ 292 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 13,625 हो गई है। आज शहर पूर्व में 182 और पश्चिम में 110 रोगी मिले हैं। 77.62 प्रतिशत के साथ आज तक 10,576 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 19.99 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 2724 हैं। मृतकों की कुल संख्या 325 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 534 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 59,785 पहुंच गई है। आज 997 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 705 नेगेटिव और 292 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 238 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 238 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 14,702 हो गई है। मृतकों का 0.99 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 134 हो गई है। यहां पर 91.28 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 13,420 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.80 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1148 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 28,159 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 202 नेगेटिव और 238 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 2405 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 2405 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 96,147 तक जा पहुची है इनमें 16,145 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 78,740 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 4 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1262 तक पहुंच गई है। 890 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 438, क5ल्याण पश्चिम में 898, डोंबिवली पूर्व में 666, डोंबिवली पश्चिम में 234, मांडा टिटवाला में 119, पिसवली में 9 तथा मोहना में 41 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.