"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अब लॉकडाउन ही बचा है विकल्‍प- सीएम, लॉकडाउन के चलते मजदूरों का पलायन जारी, उल्हासनगर में नए मरीज 212 एक्टिव 2020, अंबरनाथ में नए मरीज 324 एक्टिव 2649, कल्याण-डोंबिवली में 1996 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 212एक्टिव मरीज 2046

कोरोना मुक्त 13,153, मृत्यु 384, कुल संख्या 15,795

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 324, एक्टिव मरीज 2649
कोरोना मुक्त 10,359मृत्यु 325, कुल संख्या 13,333

🔺 बदलापुर में नए मरीज 192एक्टिव मरीज 1139
कोरोना मुक्त 13,191, मृत्यु 134, कुल संख्या 14,464

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1996, एक्टिव 14,634
कोरोना मुक्त 77,850, मृत्यु 1258, कुल संख्या 93,742
हीरो बोधा / करण बोधा / अनिल कटेजा
मजदूरों के पलायन से तत्काल टिकटों की बढ़ी कालाबाजारी 
कल्याण। कोरोना के बढ़ते प्रकोप  पर नियंत्रण करने व कोरोना की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से राज्यभर में मिनी लॉकडाउन शुरू किया गया है। सरकार के निर्देशानुसार धार्मिक स्थल बंद हैं, और गैर जरूरी सामानों को दुकानें बंद हैं, कुछ कारखाने भी बंद हैं, निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद हैं, होटल बंद हैं।यह सब देखते हुए संपूर्ण लॉकडाउन का भय मुंबई के प्रवासी मजदूरों को सताने लगा है। ऐसे में काफी संख्या में मजदूर मुलुक की तरफ पलायन करना जारी कर दिए है। गौरतलब हो कि कल्याण, डोंबिवली, उल्हासनगर, भिवंडी, अंबरनाथ और बदलापुर औद्योगिक क्षेत्र से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। मजदूर पिछली बार की तरह इस बार किसी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहते हैं,इसलिए इस बार मिनी लॉकडाउन लगते ही वह गांव की ओर पलायन कर रहे हैं। मजदूरों के पलायन का फायदा दलाल उठा रहे इसलिए तत्काल टिकट ब्लैक में बिकने लगी है। पलायन करने वाले अरविंद मिश्रा नामक एक यात्री ने बताया कि 700 का टिकट हमने 1500 में लिया है, कोरोना काल में तत्काल टिकटों की कालाबाजारी मजदूरों का शोषण है और रेल प्रशासन के लिए यह बड़ी चुनौती है। शुरुआती दौर में ही तत्काल टिकट यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है और उपर से कोरोना काल में गाड़ियों की कमी दलालों की दलाली का रास्ता बन गया है। गांव जाने वाले यात्रियों से अधिक किराया न वसूला जाय इसके लिए डोंबिवली निवासी सुनील शुक्ला ने रेलवे प्रशासन से रिजर्वेशन कार्यालय के बाहर खड़े दलालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
दो दिनों में आएगा लाॅकडाऊन पर निर्णय
मुंबई। एक बार फिर पूरे महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। इस समस्‍या पर काबू पाने के लिए शनिवार शाम सीएम उद्धव ठाकरे के साथ महाराष्ट्र के सर्वदलीय नेताओं ने एक बैठक की। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस समेत अनेक लोग मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने कहा कि महाराष्‍ट्र के हालात ठीक नहीं हैं। यहां फिर से लॉकडाउन के अलावा अभी कोई विकल्‍प नहीं नजर आ रहा है। 15 से 20 अप्रैल के बीच परिस्थिति काफी खराब हो सकती है। लॉकडाउन लगाने का वक्त नजदीक आ गया है। इस बारे में दो दिन के भीतर ऐलान किया जाएगा। नेताओं के साथ बैठक में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ना जरूरी है। टीका लगाने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहें हैं। इससे युवा पीढ़ी ज्यादा प्रभावित हो रही है। ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन जरूरी नहीं है, लेकिन दूसरे देशों ने भी इस चेन को रोकने के लिए इस तरह का निर्णय लिया है, इसलिए लॉकडाउन ही अब विकल्‍प है। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए यह जरूरी है।
कम से कम 14 दिन तक लगे लॉकडाउन: डॉ. तात्याराव लहाने
बैठक के दौरान सीएम ने डॉ. तात्याराव लहाने से उनकी राय पूछी। इस पर लहाने ने कहा कि कम से कम 14 दिन का लॉकडाउन होना चाहिए, तभी कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा।

उल्हासनगर में आज 212 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 212 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 15,795 हो गई है। मृतकों की संख्या 384 हो गई है। आज 108 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 13,045 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 85.11 बताया गया है। वहीं 2046 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 475, होम आयसोलेशन में 962 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4646 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2020 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 11373 लोगों ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में आज 324 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज भी कोरोना विस्फोट हुआ 324 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 13,333 हो गई है। आज शहर पूर्व में 204 और पश्चिम में 120 रोगी मिले हैं। 78.62 प्रतिशत के साथ आज तक 10359 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 18.90 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 2649 हैं। आज 2 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 325 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 661 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 59,065 पहुंच गई है। आज 933 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 609 नेगेटिव और 324 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 192 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 192 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 14,464 हो गई है। मृतकों का 0.92 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 134 हो गई है। यहां पर 90.19 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 13,191 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.87 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1139 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 27,701 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 89 नेगेटिव और 192 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 1996 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 1996 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 93,742 तक जा पहुची है इनमें 14,634 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 77,850 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1258 तक पहुंच गई है। 862 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 352, क5ल्याण पश्चिम में 691, डोंबिवली पूर्व में 606, डोंबिवली पश्चिम में 209, मांडा टिटवाला में 95, पिसवली में 2 तथा मोहना में 41 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.