"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

ट्रेनों में चोरी-लूटपाट करने वाले 6 लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, उल्हासनगर में नए मरीज 167 एक्टिव 1996, अंबरनाथ में नए मरीज 480 एक्टिव 2802, कल्याण-डोंबिवली में 1545 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 167एक्टिव मरीज 1996

कोरोना मुक्त 15,632, मृत्यु 405, कुल संख्या 18,033

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 480, एक्टिव मरीज 2802

कोरोना मुक्त 13,507मृत्यु 351, कुल संख्या 16,660

🔺 बदलापुर में नए मरीज 210एक्टिव मरीज 1457
कोरोना मुक्त 15,734, मृत्यु 165, कुल संख्या 17,356

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1545, एक्टिव 14,574
कोरोना मुक्त 97,213, मृत्यु 1333, कुल संख्या 1,13,120
हीरो बोधा / करण बोधा
कल्याण आरपीएफ की सीआईबी सेल ने मेल ट्रेनों में चोरी औऱ  लूटपाट करने वाले गिरोह के 6 लूटेरों को गिरफ्तार किया है और इस गिरफ्तारी से 5 मामलों का खुलासा किया है, आगे की जरूरी कार्रवाई और  जांच पड़ताल पुलिस विभाग की जा रही हैं।मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सीआईबी के एएसआई अनवर शाह, हेड कांस्टेबल विजय पाटिल, हेड कांस्टेबल ललित वर्मा, नीलकंठ गोरे और कल्याण सीपीडीएस (बी) टीम के एएसआई एस.के.सैनी, हेड कांस्टेबल अनिल उपाध्याय एवं जितेंद्र सिंह की टीम ने कल्याण स्टेशन पर दो मेल गाड़ियों में छापा मारकर कलवा निवासी शंकर निर्मल शाह, प्रकाश मानशंकर सेवक, धनंजय ओमप्रकाश शुक्ला, इमरान उमर खान, बालेश्वर विजय साहू और राजेश राधेश्याम चौधरी नामक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर कल्याण जीआरपी के हवाले किया है।बताया जाता है कि सीआईबी की टीम ने इन सभी लूटेरों को पुष्पक और कामायनी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने करीब 3-4 साल से चलती ट्रेनों में मुंबई से नासिक के बीच यात्रियों के गहने, मोबाइल फोन, पर्स एवं किमती सामान चुराने की बात कबूल की है, आगे की कार्रवाई पुलिस करने में लगी हुई हैं।
उल्हासनगर में आज 167 नए मरीज, आज 4 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 167 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,033 हो गई है। आज 4 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 405 हो गई है। आज 155 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 15,632 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 86.69 बताया गया है। वहीं 1996 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 184, होम आयसोलेशन में 1273 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 25, उल्हासनगर-2 में 23, उल्हासनगर-3 में 33, उल्हासनगर-4 में 64 और उल्हासनगर-5 में 22 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में 9 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4952 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2219 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 22496 व 817 अन्य लोगों ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। उल्हासनगर-4 में आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है
अंबरनाथ में आज 480 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज कोरोना विस्फोट हुआ है 480 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 16,660 हो गई है। 81.07 प्रतिशत के साथ आज तक 13,507 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 16.81 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 2802 हैं। मृतकों की कुल संख्या 351 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 544 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 69,853 पहुंच गई है। आज 1709 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 1229 नेगेटिव और 480 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 13,337 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 2275 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में आज 210 नए पाॅजिटीव, आज 8 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 210 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 17,356 हो गई है। आज 8 मरिजों की मौत के बाद मृतकों का 0.95 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 165 हो गई है। यहां पर 90.65 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 15,734 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 8.39 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1457 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 33,230 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 205 नेगेटिव और 210 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 1545 पाॅजिटीव, आज 12 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 1545 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,13,120 तक जा पहुची है इनमें 14,574 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 97,213 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 12 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1333 तक पहुंच गई है। 1210 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 295, कल्याण पश्चिम में 462, डोंबिवली पूर्व में 461, डोंबिवली पश्चिम में 224, मांडा टिटवाला में 78, पिसवली में 5 तथा मोहना में 20 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.