"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

मुंबई में 1305 इमारतें सील, फिर पाबंदियों में 71 हजार से ज्यादा परिवार, उल्हासनगर में नए मरीज 11 एक्टिव 69, अंबरनाथ में नए मरीज 13, एक्टिव 66

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 11एक्टिव मरीज 69

कोरोना मुक्त 11,298, मृत्यु 370, कुल संख्या 11,737

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 66
कोरोना मुक्त 8313मृत्यु 315, कुल संख्या 8694

🔺 बदलापुर में नए मरीज 26एक्टिव मरीज 122
कोरोना मुक्त 9404, मृत्यु 125, कुल संख्या 9651

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 147, एक्टिव 1030
कोरोना मुक्त 59,618, मृत्यु 1157, कुल संख्या 61,805
युसूफ शेख / हीरो बोधा
राज्य में स्कूल-काॅलेज फिर हो रहे बंद, लोकल बंद पर विचार
मुंबई मुंबई में अचानक कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी की वजह से बीएमसी ने पाबंदी शुरू कर दी है। मुंबई में 1305 इमारतों को सील कर दिया गया है। इनमें 71,838 परिवार रहते हैं। मुंबई में 2749 केस आने के बाद बीएमसी ने यह फैसला लिया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने गुरुवार को बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच मुंबई के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी। इसमें कहा गया था कि यदि किसी बिल्डिंग में पांच या उससे ज्यादा कोरोना के मामले मिलते हैं तो फिर पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा। इसके अलावा, अगर मरीज होम क्वारंटाइन में रहना पसंद करता है तो फिर उसके हाथों में स्टैंप लगाया जाएगा। महाराष्ट्र में तीन महीने बाद पहली बार शुक्रवार को कोविड-19 के 6,000 नए मामले आए हैं। संक्रमण के 6112 नए मामलों में अधिकतर अकोला, पुणे और मुंबई खंड से आए हैं। इससे पहले राज्य में 30 अक्टूबर को एक दिन में 6,000 से ज्यादा मामले आए थे और उसके बाद मामलों की संख्या घटने लगी थी। संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 20,87,632 हो गई जबकि 44 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 51,713 हो गई। इन 44 मौतों में 19 लोगों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई, 10 की मौत पिछले सप्ताह हुई जबकि 15 की मौत उससे पहले हुई थी। ज्ञात हो कि राज्य के अकोला, अमरावती, नासिक व नागपुर में हालत को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है। स्कूल, काॅलेजों को भी 28 फरवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। 
रात में पेट्रोल पंप पर चोरी करते गिरोह का भंडाफोड़
औरंगाबाद महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के कन्नड में पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 फरवरी को चलाये गये अभियान के दौरान चार ट्रक, डीजल से भरे 40 कंटेनर, नकदी एवं अन्य सामान जब्त किया गया, जिनकी कुल कीमत 98 लाख रुपये है। जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोक्षदा पाटिल ने पत्रकारों से कहा, 'जिले में चिकलथाना पुलिस थाना में 16 फरवरी को दर्ज शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गयी। शिकायत में चितेगांव में एक पेट्रोल पंप से 3,480 लीटर डीजल की चोरी की बात कही गयी है। एसपी ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा को यह सूचना मिली थी कि मामले में महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले से एक गिरोह शामिल है। पाटिल ने बताया, 'गिरोह के सदस्य रात में विभिन्न पेट्रोल पंपों पर रुकते थे और हैंड पंप की मदद से भूमिगत टैंकों से डीजल चुरा लेते थे। निजी इस्तेमाल के लिए रखने के बाद वे शेष डीजल अन्य ट्रक ड्राइवरों को सस्ती दर में बेच देते थे।' गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कन्नड़ के शिवराई इलाके में जांच चौकी बनायी थी। एसपी ने बताया कि गुजरात से आने वाले वाहनों की जांच के दौरान ऐसे तीन ट्रक पकड़े गये और डीजल से भरे 40 कंटेनर जब्त किये गये। ट्रक में मौजूद 12 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि कन्नड़ में पकड़े गये ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि जाल्टा फाटा में पेट्रोल पंप से डीजल खरीदने के लिए ऐसा ही एक अन्य वाहन खड़ा है जिसके बाद उस वाहन को भी जब्त कर लिया गया तथा दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने चितेगांव में पेट्रोल पंप से डीजल चोरी की थी। आरोपी उस्मानाबाद जिले के रहने वाले हैं और वे पिछले पांच साल से डीजल चोरी की वारदात में शामिल हैं।
उल्हासनगर में आज 7 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 11 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,737 हो गई है। एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 370 हो गई है। आज 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,298 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.26 बताया गया है। वहीं 69 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 13, होम आयसोलेशन में 23 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। 
अंबरनाथ में 8313 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8694 हो गई है। आज शहर पूर्व में 11 और पश्चिम में 2 रोगी मिले हैं। 95.61 प्रतिशत के साथ आज तक 8313 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.75 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 66 हैं। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 315 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 12 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 41,706 पहुंच गई है। आज 108 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 95 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 26 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 26 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9651 हो गई है। मृतकों का 1.29 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 125 हो गई है।यहां पर 97.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 9404 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.26 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 122 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 18,672 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 71 नेगेटिव और 26 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है। 
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 147 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 147 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 61,805 तक जा पहुची है इनमें 1030 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 59,618 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1157 तक पहुंच गई है। 112 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 27, कल्याण पश्चिम में 39, डोंबिवली पूर्व में 49, डोंबिवली पश्चिम में 25, मांडा टिटवाला में 5, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.