🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 119
कोरोना मुक्त 11,339, मृत्यु 371, कुल संख्या 11,829
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 121
कोरोना मुक्त 8354, मृत्यु 315, कुल संख्या 8790
🔺 बदलापुर में नए मरीज 35, एक्टिव मरीज 168
कोरोना मुक्त 9602, मृत्यु 127, कुल संख्या 9897
🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 187, एक्टिव 1594
कोरोना मुक्त 60,179, मृत्यु 1167, कुल संख्या 62,960
हीरो बोधा / करण बोधा
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से फैसला
मुंबई। अमरावती जिले में 8 मार्च तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इससे पहले जिले में 1 मार्च तक के लिए ही लॉकडाउन का फैसला लिया गया था। लेकिन कोरोना के मामले न थमने के चलते लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा अकोला, अकोट और मुरजितापुर में भी लॉकडाउन बढ़ाया गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि 5 और 6 मार्च को स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद भविष्य में लॉकडाउन लागू करने या न करने पर फैसला लिया जाएगा। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश भर में चिंताएं बढ़ा दी हैं। बीते 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। ऐसा लगातार तीसरे दिन हुआ है, जब कोरोना के 16 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 11,079,979 हो गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तय गाइडलाइंस को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह बताया कि बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के 16,488 नए केस सामने आए हैं। अमेरिका के बाद भारत ऐसा दूसरा देश है, जहां कोरोना के इतने अधिक मामले सामने आए हैं। इस बीच कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में चिंताएं बढ़ा दी हैं। खासतौर पर महाराष्ट्र कोरोना का केंद्र बनता दिख रहा है। महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 8,000 से ज्यादा केस सामने आए हैं। इसके अलावा मुंबई में भी 1,000 से ज्यादा नए केस मिले हैं। महाराष्ट्र के अलावा केरल, छत्तीसगढ़, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने भी कोरोना को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। केरल में 3,600 से ज्यादा कोरोना के नए केस मिले हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल देश भर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। इस मामले में केरल दूसरे नंबर पर है। कोरोना के बढ़ते केसों के चलते ही नागपुर, अमरावती जैसे इलाकों में सख्ती बढ़ गई है। महाराष्ट्र के विदर्भ में खासतौर पर कोरोना का संकट ज्यादा बढ़ा है।
उल्हासनगर में आज 6 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 16 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,829 हो गई है। मृतकों की संख्या 371 हो गई है। आज 6 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,339 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.86 बताया गया है। वहीं 119 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 17, होम आयसोलेशन में 43 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 26 फरवरी को कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र में 87 लोगों को वैक्सीन लगाई गई व दूसरे चरण हेतु 57 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि कैम्प 5 स्कूल नं. 28 में 82 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है व दूसरे चरण हेतु 57 लोगों को वैक्सीन लगाई गई अब तक कुल 3056 व दूसरे चरण में 766 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिसमें स्वास्थ, सफाई व पुलिस कर्मियों का समावेश है।
अंबरनाथ में 8354 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8790 हो गई है। 95.04 प्रतिशत के साथ आज तक 8354 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.38 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 121 हैं। मृतकों की कुल संख्या 315 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 13 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 42,540 पहुंच गई है। आज 44 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 31 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 35 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 35 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9897 हो गई है। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.28 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 127 हो गई है। यहां पर 97.01 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 9602 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.69 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 168 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 19,234 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 42 नेगेटिव और 35 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 187 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 187 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 62,960 तक जा पहुची है इनमें 1594 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 60,179 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1167 तक पहुंच गई है। 131 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 24, कल्याण पश्चिम में 72, डोंबिवली पूर्व में 53, डोंबिवली पश्चिम में 27, मांडा टिटवाला में 9, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal