"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

जलगांव जिले में ट्रक पलटने से 16 मजदूरों की मौत, उल्हासनगर में नए मरीज 03 एक्टिव 64, अंबरनाथ में नए मरीज 02, एक्टिव 71

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 03एक्टिव मरीज 64

कोरोना मुक्त 11,270, मृत्यु 368, कुल संख्या 11,702

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 02, एक्टिव मरीज 71
कोरोना मुक्त 8271मृत्यु 312, कुल संख्या 8654

🔺 बदलापुर में नए मरीज 16एक्टिव मरीज 108
कोरोना मुक्त 9326, मृत्यु 125, कुल संख्या 9559

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 83, एक्टिव 818
कोरोना मुक्त 59,232, मृत्यु 1149, कुल संख्या 61,199
युसूफ शेख / हीरो बोधा
सरकार देगी मुआवजा
जलगांव। सोमवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रक के पलट जाने से 16 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक जिले के अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे। पुलिस का कहना है कि राजाओन गांव के एक मंदिर के पास आधी रात पपीते से लदे ट्रक के पलटने से सभी की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि पांच मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सभी मृतक ट्रक में ही सवार थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए की आर्थि मदद की घोषणा की है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भीषण ट्रक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50,000 रुपए देने की घोषणा की है। इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक प्रकट किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला ट्रक हादसा हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में सड़क हादसे में लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है। कोविंद ने एक ट्वीट में कहा, ''महाराष्ट्र के जलगांव में मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को ले जा रहे ट्रक के पलटने से कई लोगों की मौत की खबर सुनकर काफी दुखी हूं। मृतकों के परिवार से साथ मेरी संवदेनाएं हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'' पुलिस ने बताया कि मृतकों में तीन और पांच वर्ष के दो बच्चे और 15 वर्षीय एक किशोरी भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि मृतक जिले के अभोदा, विवरा, केर्हाला गांव और रावेर तहसील के निवासी थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और ट्रक चालक सहित पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को जलगांव के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर है। जलगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवली ने 'पीटीआई-भाषा को बताया कि वाहन में शायद कोई तकनीकी खराबी होने के कारण हादसा हुआ। उन्होंने कहा, ''हमने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) से रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। भादंवि की धारा 304-(दो) के तहत ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।'' एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान, हुसैन मुस्लिम मनियार (30), सरफराज ताडवी (32), दिगंबर सपकले (55), नरेन्द्र वाघ (25), दिलदार ताडवी (20), अशोक वाघ (40), दुर्गाबाई अदकमोल (20), गणेश मोरे (5), सागर वाघ (3), शारदा रमेश मोरे (15), संगीता अशोक वाघ (35), यमुनाबाई इंगल (45), कमलाबाई मोरे (45), सबनूर ताडवी (53) और संदीप भालेराव (25) के तौर पर हुई है।
उल्हासनगर में आज 9 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,702 हो गई है। मृतकों की संख्या 368 हो गई है। आज 9 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,270 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.31 बताया गया है। वहीं 64 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 22, होम आयसोलेशन में 30 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
अंबरनाथ में 8271 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 02 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8654 हो गई है। आज शहर पूर्व में 2 और पश्चिम में 0 रोगी मिले हैं। 95.57 प्रतिशत के साथ आज तक 8271 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.82 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 71 हैं। मृतकों की कुल संख्या 312 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 9 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 41,224 पहुंच गई है। आज 41 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 39 नेगेटिव और 02 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 16 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 16 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9559 हो गई है। मृतकों का 1.30 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 125 हो गई है। यहां पर 97.56 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 9326 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.21 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 108 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 18,346 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 20 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है। 
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 83 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 83 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 61,199 तक जा पहुची है इनमें 818 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 59,232 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 0 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1149 तक पहुंच गई है। 62 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 16, कल्याण पश्चिम में 32, डोंबिवली पूर्व में 27, डोंबिवली पश्चिम में 08, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.