"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

मुंबई अब बदलने वाली है, उल्हासनगर में नए मरीज 1 एक्टिव 45, अंबरनाथ में नए मरीज 1 एक्टिव 16, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 5

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 45

कोरोना मुक्त 25,683, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,383

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 16

कोरोना मुक्त 23,838, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,433

💥 बदलापुर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 14

कोरोना मुक्त 25,185, मृत्यु 386, कुल संख्या 25,585

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 5, एक्टिव 151

कोरोना मुक्त 1,63,339, मृत्यु 2944, कुल 1,66,436

हीरो बोधा / करण बोधा
ट्रांस हार्बर लिंक रोड तैयार होते ही दिल्ली के NCR जैसे ही गांव होंगे विकसित
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई आने वाले वक्त में मुंबई बदलने वाली है. 2025 तक मुंबई का कायाकल्प होने वाला है. मुंबई का ट्रांस हार्बर सी लिंक (Mumbai Trans Harbor Link) तेजी से तैयार हो रहा है. इसके तैयार होते ही मुंबई के आस-पास के इलाके और गांव बिलकुल आज के नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद की तरह होने वाले हैं. यूं समझिए कि जिस तरह दिल्ली एनसीआर रीजन तक फैल गई और इससे आस-पास के गांवों में तेजी से शहरीकरण और विकास हुआ. वैसा ही मुंबई के आस-पास के गांवों का भी विस्तार और विकास होने वाला है. जब कनेक्टिंग बढ़ेगी तो उद्योग-धंधे बढ़ेंगे. कारोबार बढ़ेगा तो रोजगार बढ़ेगा. यह सब कैसे और कितनी तेजी से होगा? इस मुद्दे पर हमारे सहयोगी न्यूज चैनल TV9 मराठी में आज (22 फरवरी, मंगलवार) महा-इन्फ्रा कॉन्क्लेव (TV9 Marathi Maha Infra Conclave) का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने किया है. साथ ही इस कार्यक्रम को उद्योग मंत्री सुभाष देसाई भी संबोधित कर रहे हैं. मुंबई के संरक्षक मंत्री और पर्यटन-पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी इस कार्यक्रम में अपना विजन रख रहे हैं. 
मुंबई का सबसे करीबी औद्योगिक शहर पुणे है. मुंबई से पुणे पहुंचने में फिलहाल तीन घंटे का समय लगता है. अगर मुंबई पुणे को कनेक्ट कर दिया जाए तो ना सिर्फ इन दोनों शहरो में इंडस्ट्री और एम्प्लॉयमेंट बढ़ेगा बल्कि पूरे महाराष्ट्र में आर्थिक विकास तेज रफ्तार से होगा. साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.यही विजन लेकर एमएमआरडीए (MMRDA) ने एक नया प्लान तैयार किया है. इस नए प्लान के तहत जो ट्रांस हार्बर लिंक रोड तैयार हो रहा है उसे मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे (Mumbai Pune Express Way) से जोड़ने की योजना है. 
मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे से जोड़ने की तैयार हुई रिपोर्ट
कोविड काल के बाद यह प्रोजेक्ट एक बार फिर तेज रफ्तार से पूरा किया जा रहा है. फिलहाल इसके लिए एमएमआरडीए एक सलाहकार को नियुक्त करने वाली है. इसके लिए जल्दी ही कॉन्ट्रैक्ट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. महा-इन्फ्रा कॉन्क्लेव के उद्घाटन भाषण में एकनाथ शिंदे ने यह जानकारी  दी कि इस संबंध में एक प्राथमिक रिपोर्ट भी तैयार की जा चुकी है. 
मुंबई से पुणे इस तरह कनेक्ट होगा तो आने-जाने में कितना समय बचेगा?
एमएमआरडीए का दावा है कि मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे से जोड़ा गया तो मुंबई के वरली से सीधे पुणे तक के सफर में कम से कम एक घंटे की बचत होगी. ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा और इन दो शहरों के बीच रियल इस्टेट और अन्य आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी. यानी मुंबई ट्रांस हार्बर सी लिंक की बदौलत 2025 तक मुंबई-पुणे की पूरी तस्वीर बदलने वाली है.
उल्हासनगर में 1 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,383 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,673 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.35 बताया गया है। वहीं 45 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 41 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 38,918 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,411 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,78,494 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,16,791 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 19,982 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,433 हो गई है। 97.56 प्रतिशत के साथ आज तक 23,838 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.06 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 16 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,46,960 पहुंच गई है। आज 82 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 81 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,77,488 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 1 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 1 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,585 हो गई है। मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 386 हो गई है। यहां पर 98.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,185 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 14 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,072 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 45 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 5 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,436 तक जा पहुंची है इनमें 151 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,339 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2944 तक पहुंच गई है। 16 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 3, डोंबिवली पूर्व में 1, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.