"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

फरवरी के आखिर तक 100 फीसदी अनलॉक, उल्हासनगर में नए मरीज 7 एक्टिव 171, अंबरनाथ में नए मरीज 3 एक्टिव 86, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 30

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 171

कोरोना मुक्त 25,468, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,294

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 86

कोरोना मुक्त 23,733, मृत्यु 578, कुल संख्या 24,397

💥 बदलापुर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 111

कोरोना मुक्त 25,063, मृत्यु 383, कुल संख्या 25,557

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 30, एक्टिव 2900

कोरोना मुक्त 1,60,357, मृत्यु 2412, कुल 1,66,158

हीरो बोधा / करण बोधा
बीएमसी अधिकारी ने दिए संकेत
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई फरवरी महीने के आखिर तक मुंबई 100 फीसदी अनलॉक (Mumbai Unlock) हो जाएगी. मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी (BMC Additional Commissioner Suresh Kakani) ने यह जानकारी दी है. मुंबई में कोरोना (Corona in mumbai) अब फुल कंट्रोल में आ चुका है. अब हर रोज औसतन 500 से कम ही कोरोना केस सामने आ रहे हैं. पूरे शहर में कोरोना की वजह से फिलहाल एक ही इमारत सील है. बीएमसी का दावा है कि अगले हफ्ते तक मुंबई में 100 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन कंप्लीट हो जाएगा. ऐसे में फरवरी केआखिर तक मुंबई से कोरोना नियमों और प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा लिया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है. यानी मुंबई पहले की तरह ही दौड़ेगी. 
कुछ दिनों पहले ही मुंबई महानगरपालिका ने नाइट कर्फ्यू हटा लिया था और होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमाघरों, नाटकघरों, थीम पार्क, स्विमिंग पुल को 50 फीसदी क्षमता से शुरू करने की इजाजत दी थी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों में भी 50 फीसदी लोगों की मौजूदगी की इजाजत दी थी. विवाह सामारोहों में भी संबंधित जगह की क्षमता से  25 फीसदी या अधिकतम 200 लोगों की उपस्थिति की अनुमति है. अब कोरोना संक्रमण बिलकुल नियंत्रण में आ चुका है. इसलिए बीएमसी अब प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा लेने का मन बना चुकी है. ऐसा एडिशनल कमिश्नर सुरेश काकाणी ने संकेत दिया है. 
मुंबई में जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा, काम-धंधा जोर पकड़ रहा
मुंबई में कोरोना काल के प्रतिबंध काफी हद तक कम हो चुके हैं. जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है. लोगों का काम-धंधा भी एक बार फिर से जोर पकड़ रहा है. अब राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के सिने विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने मांग की है कि सिनेमा हॉल और थिएटरों को भी 100 फीसदी क्षमता से शुरू करने की इजाजत दी जाए. मुंबईकरों की यही मांग समुद्री किनारों, गार्डन, पार्क, स्विमिंग पुल, वॉटर पार्क, थीम पार्क को लेकर भी है. 
फिलहाल मुंबई में कोरोना से जुड़े हालात
फिलहाल मुंबई में कोरोना संक्रमण बिलकुल कम हो चुका है. सोमवार को मुंबई में कोरोना केस पांच सौ से भी कम यानी 356 ही आए. कोरोना संक्रमितों की तादाद दुगुनी होने की कालावधि 760 दिनों तक पहुंच गई है. इसके अलावा 949 लोग कोरोना से मुक्त भी हुए. मुंबई में कोरोना रिकवरी रेट भी एक फीसदी बढ़ गया है. फिलहाल कोरोना रिकवरी रेट 98 फीसदी है. इस वक्त मुंबई में कोरोना के ऐक्टिव केस 5 हजार 139 हैं. मुंबई में कोरोना का साप्ताहिक ग्रोथ रेट फिलहाल 0.09 फीसदी है. लेकिन दुर्भाग्य से पिछले एक दिन में कोरोना से 5 लोगों की मौत भी हुई.
उल्हासनगर में 7 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 7 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,294 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 29 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,468 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.86 बताया गया है। वहीं 171 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 157 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 2 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 19,874 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,395 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,68,496 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,13,565 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 14,792 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 3 नए मरीज1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवलq 3 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,697 हो गई है। 97.27 प्रतिशत के साथ आज तक 23,733 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.35 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 86 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 578 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,45,366 पहुंच गई है। आज 115 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 112 नेगेटिव और 3 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,68,432 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 3 नए पाॅजिटीव1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 3 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,557 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.49 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 383 हो गई है। यहां पर 98.06 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,063 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.43 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 111 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 94,029 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 87 नेगेटिव और 3 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 30 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 30 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,158 तक जा पहुंची है इनमें 2900 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,60,357 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2412 तक पहुंच गई है। 217 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 3, कल्याण पश्चिम में 11, डोंबिवली पूर्व में 6, डोंबिवली पश्चिम में 7, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.