"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

मुंबई में 8 दिन में लागू हो हॉकर पॉलिसी, उल्हासनगर में नए मरीज 4 एक्टिव 30, अंबरनाथ में नए मरीज 1 एक्टिव 12, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 5

 💥 उल्हासनगर में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 30

कोरोना मुक्त 25,704, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,389

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 12

कोरोना मुक्त 23,848, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,434

💥 बदलापुर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 12

कोरोना मुक्त 25,187, मृत्यु 387, कुल संख्या 25,586

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 5, एक्टिव 130

कोरोना मुक्त 1,63,371, मृत्यु 2945, कुल 1,66,449

हीरो बोधा / करण बोधा
BMC चुनाव से पहले बीजेपी नेता की मेयर को चेतावनी
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई बीएमसी चुनाव (BMC Election) से पहले बीजेपी महाविकास अघाड़ी सरकार पर आक्रामक हो गई है. बीजेपी ने बीएमसी में सत्ता पर काबिज शिवसेना को हॉकर पॉलिसी (Hawker Policy) लागू न करने पर आड़े हाथों लिया है. बीजेपी नेता राजहंस सिंह ने मेयर को चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि 2014 में केंद्र सरकार ने हॉकर पॉलिसी लागू करने के लिए मान्यता दे दी थी, लेकिन फिर भी बीएमसी ने आज तक उसे लागू नहीं किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने 2016-17 में हॉकर पॉलिसी लागू करने को लेकर ढांचा भी बनाया था. साथ ही इसे लागू करने की मान्यता भी दी थी. 
बीजेपी (BJP) नेता ने आरोप लगाया कि बीएमसी ने आज तक उस पॉलिसी को लागू नहीं किया. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार गरीब उत्तर भारतीयों पर अन्याय कर रही है. बीजेपी नेता राजहंस सिंह ने कहा कि हॉकर पॉलिसी का इंतज़ार कर रहे लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है. बीजेपी नेता राजहंस सिंह ने कहा कि 2014 में बीएमसी (BMC) ने 1,28,443 फेरीवालों पर एक सर्वे किया था. जिसके बाद 24 वार्ड से 99435 लोगों के आवेदन आए थे. बीएमसी ने आवेदनों की छटनी के लिए एक कमेटी का गठन किया था. 
‘मुंबई के लोगों की आंखों में झोंकी धूल’
बीजेपी नेता ने कहा कि कमेटी ने कागजों की पूर्ति के लिए 15361आवेदनों को मंजूर कर सर्टिफिकेट देने का वादा किया था. इस कमेटी ने मुंबई के 30 हजार स्पॉट फेरीवालों के लिए 400 रास्ते तय किए थे, लेकिन अभी तक उसे लागू ही नहीं किया हैं. बीजेपी नेता ने बीएमसी पर मुंबई के लोगों की आंख में धूल झोंकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सभी 15 आवेदन पुराने हैं, बीएमसी इसे लागू करने में जानबूझकर देरी कर रही है.
‘जानबूझकर लागू नहीं की हॉकर पॉलिसी’
राजहंस ने ये भी आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में अब तो शिवसेना की सरकार है. फिर भी हॉकल पॉलिसी लागू नहीं की जा रही है. शिवसेना पर हमलावर बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीएमसी अधिकारी और बीएमसी चलाने वाले मिलकर पॉलिसी लागू नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी के लागू होने से बीएमसी का रेवेन्यू बढ़ जाएगा. अभी जिनकी जेबें भारी हो रही हैं, इस पॉलिसी के लागू होने के बाद वह बंद हो जाएंगी. यही वजह है कि बीएमसी इसे लागू नहीं करना चाहती है.
उल्हासनगर में 4 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 4 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,389 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,704 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.40 बताया गया है। वहीं 30 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 27 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 40,888 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,411 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,79,896 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,17,297 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 19,987 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,434 हो गई है। 97.56 प्रतिशत के साथ आज तक 23,848 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.06 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 12 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,47,064 पहुंच गई है। आज 111 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 111 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,77,732 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 1 नए पाॅजिटीव1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 1 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,586 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 387 हो गई है। यहां पर 98.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,187 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 12 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,121 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 90 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 5 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,449 तक जा पहुंची है इनमें 130 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,371 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2945 तक पहुंच गई है। 17 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 1, कल्याण पश्चिम में 2, डोंबिवली पूर्व में 2, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.