"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

सहेली की आत्महत्या से दुखी महिला ने फांसी लगाई, उल्हासनगर में नए मरीज 21 एक्टिव 193, अंबरनाथ में नए मरीज 8 एक्टिव 98, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 48

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 21, एक्टिव मरीज 193

कोरोना मुक्त 25,439, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,287

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 8, एक्टिव मरीज 98

कोरोना मुक्त 23,719, मृत्यु 577, कुल संख्या 24,394

💥 बदलापुर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 129

कोरोना मुक्त 25,037, मृत्यु 382, कुल संख्या 25,548

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 48, एक्टिव 3088

कोरोना मुक्त 1,60,140, मृत्यु 2411, कुल 1,66,128

हीरो बोधा / करण बोधा
दो महिलाओं के इस कदम से नांदेड़ में हड़कंप
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ शहर में दो ऊंची शिक्षा प्राप्त और अच्छे खानदान की महिलाओं की एक के बाद एक आत्महत्या (Two women suicide) से खलबली मच गई है. नांदेड़ पुलिस (Nanded Police) के सामने अब इन दोनों महिलाओं की आत्महत्या करने की वजह तलाशने की चुनौती है. दोनों महिलाओं में से एक ने अपना सुसाइड नोट लिख छोड़ा है. लेकिन सुसाइड नोट में लिखी बातों को जाहिर करने से पुलिस ने इनकार कर दिया है. महिला के परिवार वालों की शिकायत पर पहली महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आत्महत्या करने वाली दूसरी महिला एक प्रतिष्ठित डॉक्टर की पत्नी है. उन्होंने अपनी जिंदगी गले में फंदे डालकर खत्म कर ली है. 
नांदेड़ पुलिस द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक यह महिला अपनी सहेली के आत्महत्या किए जाने से डिप्रेशन में थी. हालांकि पुलिस ने यह प्राथमिक जांच के आधार पर कहा है. आत्महत्या की सही वजह जानने की कोशिश में नांदेड़ पुलिस जुटी हुई है. 
फांसी लगाकर की गई दो आत्महत्याओं से नांदेड़ में खलबली
नांदेड़ में आत्महत्या की पहली घटना विवेक नगर में हुई. शिल्पा जीरोनकर के पति गजानन जीरोनकर पेशे से वकील हैं. शुक्रवार के दिन शिल्पा जीरोनकर का शव बाथरुम में पाया गया. महिला के गले में फंदा डला हुआ था. खास बात यह कि इसी दिन इनके बेटे का जन्म दिन भी था. जन्म दिन की पूरी तैयारी कर ली गई थी. आखिर ऐसा क्या हुआ कि शिल्पा जीरोनकर ने बाथरुम के शॉवर से लटक कर अपनी जान दे दी ? फिलहाल यह रहस्य कायम है क्योंकि पुलिस ने शिल्पा के सुसाइड नोट को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है. लेकिन शिल्पा के भाई ने यह शिकायत दर्ज करवाई है कि पैसे के लिए शिल्पा के ससुरालवाले उन्हें परेशान किया करते थे. ऐसे में पुलिस ने शिल्पा के पति को अरेस्ट कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू की है. 
आत्महत्या की दूसरी घटना को लेकर भी रहस्य बरकरार
आत्महत्या की दूसरी घटना पॉश इलाके शिवाजी नगर की है. शहर के मशहूर स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. अर्जुन मापारे की बहू ने आत्महत्या की है. इनके बेटे डेंटिस्ट डॉ. सागर मापारे की पत्नी अनूपा ने आत्महत्या की है. अपने बेटे को दोपहर का खाना देने के बाद अनूपा अपने रूम में चली गई. मां के काफी देर तक बाहर ना आने पर बेटे ने जब दरवाजे को ठोका तो अंदर मां को फंदे से झूलते हुए देखा. अनूपा की आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक कुछ दिनों पहले अपनी सहेली की आत्महत्या के बाद अनूपा ने हताश होकर यह कदम उठाया है.
लेकिन अनूपा के दोस्तों को यह विश्वास नहीं हो रहा कि अनूपा ऐसा कर सकती है. कुछ दिनों पहले अनूपा मापारे के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने आत्महत्या की थी. तब अनूपा मापारे ने अपनी सहेलियों से बातचीत में कहा था कि लोग आत्महत्या क्यों करते हैं. जिंदगी एक बार मिलती है. ऐसी पॉजिटिव बातें करने वाली अनूपा द्वारा अचानक इस तरह का कदम उठाए जाने  से आस-पास में रहने वाली महिलाएं अवाक हैं.
उल्हासनगर में 21 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 21 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,287 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 43 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,439 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.77 बताया गया है। वहीं 193 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 3, होम आयसोलेशन में 177 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 8, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 5, उल्हासनगर-4 में 4 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 18,948 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,393 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,67,853 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,13,341 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 14,789 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 8 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 8 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,694 हो गई है। 97.23 प्रतिशत के साथ आज तक 23,719 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.40 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 98 हैं। मृतकों की कुल संख्या 577 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,45,227 पहुंच गई है। आज 126 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 118 नेगेटिव और 8 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,67,877 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 9 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 9 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,548 हो गई है। मृतकों का 1.49 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 382 हो गई है। यहां पर 98.01 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,037 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.50 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 129 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 93,756 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 88 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 48 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 48 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,128 तक जा पहुंची है इनमें 3088 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,60,140 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2411 तक पहुंच गई है। 65 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 4, कल्याण पश्चिम में 16, डोंबिवली पूर्व में 11, डोंबिवली पश्चिम में 16, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.