"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

ठाणे जिले में बर्ड फ्लू का खतरा, उल्हासनगर में नए मरीज 3 एक्टिव 59, अंबरनाथ में नए मरीज 4 एक्टिव 18, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 6

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 59

कोरोना मुक्त 25,660, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,374

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 18

कोरोना मुक्त 23,832, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,429

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 18

कोरोना मुक्त 25,178, मृत्यु 386, कुल संख्या 25,582

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 6, एक्टिव 201

कोरोना मुक्त 1,63,267, मृत्यु 2943, कुल 1,66,411

हीरो बोधा / करण बोधा
शाहपुर में 300 मुर्गों की मौत; पोल्ट्री फार्म में मारी जाएंगी 25,000 मुर्गियां
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई बीते कुछ दिनों में ठाणे के शाहपुर तालुका के वेहलोली में 300 से अधिक मुर्गियां बर्ड फ्लू से संक्रमित हो चुकी हैं. जिसे देखते हुए पशुपालन विभाग ने तत्काल एक किलोमीटर के दायरे में कम से कम 15,000 पक्षियों को मारने का अभियान शुरू किया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane district) के शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म (poultry farm) में लगभग 100 मुर्गियों की अचानक मौत हो गई है. इतनी बड़ी संख्या में अचानक मुर्गियों के मरने के बाद कलेक्टर राजेश जे. नार्वेकर ने बर्ड फ्लू (Bird flu) के खतरे को देखते हुए उनके नमूने पुणे की एक लैब में भेजे दिए हैं. जिला पशुपालन विभाग को संक्रमण को नियंत्रित करने के उपाय बताते हुए कलेक्टर राजेश जे. नरवेका कहा कि अगले कुछ दिनों में प्रभावित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले करीब 25,000 पक्षियों को मार दिया जाएगा. जिससे बीमारी को फैलने से रोका जा सके.
उन्होंने ने कहा कि जिले का पशुपालन विभाग अन्य पक्षियों में संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय करेगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्रालय को यहां बर्ड फ्लू के मामलों के बारे में सूचित कर दिया गया है.
कुछ दिनों में ही हुई 300 से ज्यादा मुर्गियां बर्ड फ्लू से संक्रमित
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में ठाणे के शाहपुर तालुका के वेहलोली में 300 से अधिक मुर्गियां बर्ड फ्लू से संक्रमित हो चुकी हैं. जिसे देखते हुए पशुपालन विभाग ने तत्काल एक किलोमीटर के दायरे में कम से कम 15,000 पक्षियों को नष्ट करने का अभियान शुरू किया है. पशुपालन विभाग का कहना है कि नागरिक अफवाहों पर विश्वास न करें. वेहलोली में एक सोसायटी के शेड में देशी मुर्गियां और बत्तख अचानक मर रहे थे. सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. मुर्गियों के रक्त के नमूने 11 फरवरी को पुणे में रोग जांच विभाग को जांच के लिए भेजे गए थे. रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के संकेत दिख रहे हैं.
पशुपालन विभाग अफवाहों पर विश्वास ना करने की कर रहा है अपील
70 लोगों की टीम गुरुवार को वाहनी स्थित मुक्तजीवन सोसाइटी पहुंची थी. इस बीच, मुक्तजीवन सोसाइटी शेड में सभी मुर्गियों को मार दिया गया. जबकि साथ के शेड में कम से कम 100 मुर्गियां और कुछ बत्तख सुरक्षित बताई गयी थीं. इस बीच पशुपालन विभाग ने प्रभावित क्षेत्र से एक किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री फार्मों से पक्षियों के साथ-साथ चारा और अंडे को खत्म करने के लिए वैज्ञानिक अभियान चलाया है. ठाणे जिला कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र के संक्रमण मुक्त होने तक प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में चिकन विक्रेताओं और ट्रांसपोर्टरों की दैनिक गतिविधियों को रोकने के लिए भी आदेश जारी किया है. इस बीच पशुपालन विभाग अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील कर रहा है.
उल्हासनगर में 3 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,374 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,660 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.29 बताया गया है। वहीं 59 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 54 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 33,824 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,408 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,76,134 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,16,198 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 17,627 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 4 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 4 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,429 हो गई है। 97.55 प्रतिशत के साथ आज तक 23,832 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.10 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 18 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,46,605 पहुंच गई है। आज 108 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 104 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,74,423 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,582 हो गई है। मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 386 हो गई है। यहां पर 98.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,178 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 18 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 94,906 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 80 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 6 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,411 तक जा पहुंची है इनमें 201 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,267 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2943 तक पहुंच गई है। 33 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 5, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 1, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.