"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

पत्नी और बेटे ने मिलकर बैंक अधिकारी की हत्या की, उल्हासनगर में नए मरीज 3 एक्टिव 83, अंबरनाथ में नए मरीज 1 एक्टिव 45, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 26

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 83

कोरोना मुक्त 25,588, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,326

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 45

कोरोना मुक्त 23,788, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,412

💥 बदलापुर में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 28

कोरोना मुक्त 25,160, मृत्यु 384, कुल संख्या 25,572

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 26, एक्टिव 340

कोरोना मुक्त 1,63,034, मृत्यु 2415, कुल 1,66,281

हीरो बोधा / करण बोधा
सुसाइड केस बनाने की रची साजिश
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर बैंक मैनेजर पति को बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. पुलिस के अनुसार, दोनों ही आरोपियों ने इस मामले को आत्महत्या (Suicide) का रंग देने का प्रयास भी किया. हालांकि, पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद सख्ती से की गई पूछताछ के बाद दोनों टूट गए और अपना गुनाह कबूल कर लिया. वहीं, शुक्रवार शाम दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. 
दरअसल, ये मामला मुंबई के (पश्चिम) के वीरा देसाई रोड स्थित सिडबी क्वार्टर में हुई. पुलिस अधिकारी के मुतबिक सुबह 4 बजकर 54 मिनट के बीच हुई है. वहीं, मृतक युवक की पहचान संतनकुमार शेषाद्री (54) के रूप में हुई है. इस दौरान वह स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) में अस्सिस्टेंट जनरल मैनेजर की पोस्ट पर तैनात था. हालांकि 7वें फ्लोर से गिरे शव को देख मॉर्निंग वॉक पर गए पड़ोसियों ने फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. फिलहाल मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर में पति को मारने के बाद महिला और उसके बेटे ने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पति को फ्लैट की बालकनी से नीचे फेंका था. 
बेटे को कनाडा जाने के पैसे न देने पर हुआ था झगड़ा
बता दें कि पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने संतनकुमार शेषाद्री की हत्या के आरोप में उनकी पत्नी जयशीला शेषाद्रि (52) और बेटे अरविंद (26) को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे मृतक के व्यवहार से परेशान आ चुके थे, चूंकि वह परिवार पर कोई ध्यान नहीं देता था, उन्हें घर खर्च नहीं देता था और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर आपस में विवाद करता था. उस दौरान जांच में पता चला है कि मृतक अरविंद ने बीते 2 साल पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है और आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा जाना चाह रहा था, मगर संतनकुमार उसे पैसे नहीं दे रहे थे. इसको लेकर गुरुवार शाम को तीनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद ही मां और बेटे ने पति को मारने का प्लान बनाया. 
जानिए कैसे हुआ मर्डर का सनसनीखेज खुला?
वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह 4 बजे मां और बेटे ने संतनकुमार का सिर 4 तेज धारधार वार से मारा इसके बाद उनके हाथ की नस को चाकू से काटा और मरने की पुष्टि होने के बाद उन्हें बालकनी से ढकेल दिया. हालांकि, बालकनी से फेंकने के बाद मां और बेटे ने घर में फैले खून को साफ किया और खून से सने कपड़ों को वाशिंग मशीन में धो दिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर जैसे ही पुलिस टीम पहुंची. इसको देखकर पुलिस को शक हो गया कि यह आत्महत्या नहीं हत्या का केस है. इसके बाद मां और बेटे से अलग-अलग पूछताछ हुई, जिसमें दोनों ही आरोपियो ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उल्हासनगर में 3 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,326 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 23 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,588 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.20 बताया गया है। वहीं 83 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 2, होम आयसोलेशन में 75 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 25,483 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,402 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,72,213 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,14,925 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 15,011 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,412 हो गई है। 97.17 प्रतिशत के साथ आज तक 23,788 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.18 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 45 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,45,972 पहुंच गई है। आज 119 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 118 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,71,316 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 6 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 6 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,572 हो गई है। मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 384 हो गई है। यहां पर 98.38 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,160 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.10 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 28 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 94,283 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 79 नेगेटिव और 6 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 26 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,281 तक जा पहुंची है इनमें 340 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,034 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2415 तक पहुंच गई है। 340 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 2, कल्याण पश्चिम में 11, डोंबिवली पूर्व में 3, डोंबिवली पश्चिम में 7, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.