"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

फिरसे लाॅकडाऊन की अफवाह ने जोर पकड़ा, उल्हासनगर में नए मरीज 32, एक्टिव 447, अंबरनाथ में नए मरीज 49, एक्टिव 275

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 32एक्टिव मरीज 447
कोरोना मुक्त 7301, मृत्यु 233कुल संख्या 7982

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 49एक्टिव मरीज 275
कोरोना मुक्त 4674मृत्यु 194, कुल संख्या 5143

🔺 बदलापुर में नए मरीज 53एक्टिव मरीज 335
कोरोना मुक्त 4055, मृत्यु 73, कुल संख्या 4463

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 467एक्टिव 3642
कोरोना मुक्त 26,694, मृत्यु 671, कुल संख्या 31,007
युसूफ शेख । हीरो बोधा

अंबरनाथ में बाईक चोर गिरफ्तार
अंबरनाथ। अंबरनाथ पुलिस ने एक सराईत गुन्हेगार चोर को कल रात में पकड़ा है उसके पास से चोरी के चार मोटरसायकल बरामद किए गए हैं। इस चोर ने बदलापुर में भी चोरी करने की बात को स्वीकार किया है। रात में अंबरनाथ पुलिस स्टेशन का डीबी स्टाॅफ शोध पथक हिंदुराव, डोले, बिट मार्शल बोरसे रात में गश्त कर रहे थे उन्हें मोटर सायकल पर जाते हुए अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के रिकार्ड पर का गुन्हेगार अनुराग विजय अढारी उर्फ गुड्डया दिखाई दिया। पुलिस ने चोर का पीछा करके उसे पकड़ा। इस आरोपी गुड्डया पर अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में चार चोरी के गुन्हा दाखिल हैं। इसके अलावा आरोपी ने बदलापुर पश्चिम पुलिस स्टेशन हद में घरफोड़ी करके चोरी करने का अपराध भी कबूल किया है। व.पु.नि. संजय धुमाल, सपनि देवरे व उपनि सावंत के मार्गदर्शन में डीबी स्टाफ उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। धुमाल ने इस चोर के पकड़े जाने एवं तीन बाईक को बरामद किए जाने पर डीबी स्टाॅफ की बधाई दी है। इस रिकार्ड के आरोपी द्वारा कई अपराध किए जाने की संभावना है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। धुमाल ने डीबी स्टाॅफ को अपनी तरफ से रिवार्ड देने की घोषणा की है। शहर में बाईक की चोरी का मामला काफी बढ़ गया था। बाईक मालिक भी इन चोरियों से परेशान हैं।
समाजसेवी अजू रामरख्यानी की सतर्कता से
फायर बिग्रेड ने पकड़ा घोरपड़ नामक जानवर


उल्हासनगर। उल्हासनगर-3 सपना गार्डन के पास सनसिटी नामक इमारत में एक घोरपड़ नामक जानवर घुस आया था दिखने में जानलेवा इस जानवर को देखकर समाजसेवी अजू मोहन गाडो रामरख्यानी ने तुरंत इसकी शिकायत अग्निशमन दल के अधिकारियों से की। फायर ब्रिगेड ने तुरंत मोर्चा संभाला और इस खतरनाक घोरपड़ नामक जानवर को पकड़ने में सफलता पायी। स्थानीय निवासियों ने अजू रामरख्यानी व फायर ब्रिगेड का आभार व्यक्त किया है।
उल्हासनगर में अब तक 7301 कोरोना मुक्त
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 32 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7982 हो गई है। आज कोरोना से एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है। आज 16 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 7301 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत कम होकर 91.47 बताया गया है। वहीं 447 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 127, होम आयसोलेशन में 74 व 246 मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 से 3, उल्हासनगर-2 से 1, उल्हासनगर-3 से 8, उल्हासनगर-4 से 13 तथा उल्हासनगर-5 से 7 मरीज मिले हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। बढ़ते मरीजों के चलते शहर में अफवाह फैल रही है कि लाॅकडाऊन फिरसे होगा लेकिन अब अनलाॅक के बाद दोबारा लाॅकडाऊन नहीं होगा। 
अंबरनाथ में अब तक 4674 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ में आज कोरोना के 49 नए रोगी मिले हैँ। शहर पूर्व में फिरसे ज्यादा रोगी मिले हैं। पूर्व में 35 तो पश्चिम में 14 रोगी मिले हैं। कुल संख्या 5143 हो गई है। एक्टिव मरीज 275 हैं। आज तक 4674 रोगी 90.88 ठीक होकर घर गए हैं। ठीक होने वालों की संख्या समाधान कारक है। रैपिड एंटीजन टेस्ट शहर में बड़ी तादाद में किए जा रहे हैं। जितने रोजाना टेस्ट हो रहे हैं उतने ही रोगी ठीक होकर घर भी जा रहे हैं। कल 276 एक्टिव रोगी थे आज 275 हैं, मृतकों की संख्या 194 यानी 3.77 प्रतिशत है। एक्टिव रोगी 5.34 हैं। डेंटल कोविड अस्पताल में 75 मरीज अपना उपचार करवा रहे हैं। अभी तक 15392 शहरवासियों ने अपना स्वेब चेक कराया है। आज 204 जांच रिपोर्ट मिली है जिसमें 155 नेगेटिव और 49 पाॅजिटीव हैं। शहर में आज ये अफवाह तेजी से फैल रही है कि शहर में फिरसे लाॅकडाऊन घोषित होने वाला है लेकिन नपा के अधिकारी ने बताया कि ये केवल अफवाह है। अनलाॅक शुरू हो गया है अब दोबारा लाॅकडाऊन शुरू करना मुश्किल है। शहर पूर्व का कानसई सेक्शन कोरोना हाॅटस्पाॅट बन गया है। यहां से आज दस कोरोना के मरीज मिले हैं।
बदलापुर में आज 53 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है आज 53 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 4463 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 73 ही है। यहां पर 90.85 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 4055 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.55 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 335 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 6379 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज स्वेब की रिपोर्ट में 23 नेगेटिव और 53 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 467 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में शनिवार को कुल 467 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 31,007 तक जा पहुची है इनमें 3642 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 26,694 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 6 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 671हो गयी है 378 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 66, कल्याण पश्चिम में 105, डोंबिवली पूर्व में 147, डोंबिवली पश्चिम में 112, मांडा टिटवाला में 27, पिसवली में 6 तथा मोहना में 4 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
Corporation CORONA Press Note 


[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.