🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 66, एक्टिव मरीज 438
कोरोना मुक्त 7254, मृत्यु 231, कुल संख्या 7923
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 31, एक्टिव मरीज 301
कोरोना मुक्त 4576, मृत्यु 191, कुल संख्या 5068
कोरोना मुक्त 4576, मृत्यु 191, कुल संख्या 5068
🔺 बदलापुर में नए मरीज 88, एक्टिव मरीज 313
कोरोना मुक्त 3945, मृत्यु 73, कुल संख्या 4331
कोरोना मुक्त 3945, मृत्यु 73, कुल संख्या 4331
🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 405, एक्टिव 3286
कोरोना मुक्त 26,112, मृत्यु 656, कुल संख्या 30,054
युसूफ शेख । हीरो बोधा


पुलिस अभी तक एक भी आनलाईन
ठग को नहीं पकड़ पायी
ठग को नहीं पकड़ पायी
अंबरनाथ। उल्हासनगर पुलिस उपायुक्त परिमंडल-4 में अंबरनाथ, उल्हासनगर, बदलापुर में लाॅकडाऊन के दरम्यान वाहन चोरियां, घरों, दुकानों, कंपनियों में चोरियां, मारा-मारी, आनलाईन द्वारा ठगने की वारदातों में इजाफा हुआ है। दुपहिया, चार पहिया वाहनों की चोरियां अनलाॅक हो या लाॅकडाऊन ये चोरियां बढ़ते ही जा रही है। आनलाईन ठगने की कुछ वारदातों को पुलिस दर्ज भी नहीं कर रही है। कोई लालच देकर, लोन, बैंक क्रेडिट कार्ड सामान खरीदारी के नाम पर नए-नए तरीके अपना कर अनपढ के साथ ही पढ़े लिखे लोगों को बेवकूफ बनाकर आनलाईन लूटा जा रहा है। अभी तक कई शिकयातें झोन 4 के पुलिस स्टेशनों में शहरवासियों ने लिखाई है लेकिन पुलिस ने ऐसे फ्राॅड करने वाले ग्रुप में से एक को भी अभी तक नहीं पकड़ा है। इससे पता चलता है कि हमारा पुलिस डिपार्टमेंट आनलाईन नेट तंत्रज्ञान में कितना पीछे है। अंबरनाथ में एक दुकानदार को आनलाईन 50 हजार रुपए ठगा गया उसकी शिकायत लिखाने जब दुकानदार पुलिस स्टेशन गया तो उसकी शिकायत नहीं ली गई। दुकानदार ने हमसे ये कहा कि जब ये ठगी के मामले पकड़े ही नहीं जाते तो शिकायत लिखाकर फायदा क्या। झोन 4 के पुलिस स्टेशनों में रोजाना वाहन चोरी की शिकायतें की जा रही है। वाहन चोर भी पकड़े नहींं जा रहे हैं। चोरों ने पकड़े नहीं जाने से उनके हौंसले बढ़ गए हैं। लोगों के यहां चोरियां हो रही है। पुलिस चोरी की शिकायत दर्ज करके रजिस्टर काला कर रही है। लेकिन चोर को कौन पकड़ेगा। ये एक गंभीर प्रश्न है। क्या ठाणे पुलिस आयुक्त उल्हासनगर परिमंडल 4 में बढ़ते अपराधिक मामले को रोक पाने के लिए कोई उपाय निकालएंगे।
अंबरनाथ की एक कंपनी में 6 लाख की चोरी
अंबरनाथ। अंबरनाथ आनंद नगर एमआयडीसी की एक कंपनी में 6 लाख रुपए के सामानों की चोरी हुी है। इस चोरी की रिपोर्ट हमें उल्हासनगर झोन 4 पुलिस कंट्रोल रुम से प्राप्त हुई है। जिसमें 84 सामानों की लिस्ट 10 काॅलम में दर्ज की गई है। इन दस काॅलमों में पुलिस द्वारा कम से कम पांच क्राईम रिपोर्ट दर्ज कर सकती है। शहर पूर्व निवासी पूर्णिमा मित्रा ने शिवाजी नगर पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार आनंद नगर में उनकी महिंद्रा मेरिन प्रा.लि.कंपनी है जो कि फायबर बोट बनाती है। 6 जुलाई की शाम से 7 जुलाई की सुबह के बीच किसी अज्ञात चोर ने कंपनी के स्टोर रुम की खिड़की के कांच को बाहर से पत्थर से तोड़कर स्टोर रुम में प्रवेश करके रुम में रखेत हुए ब्रास के लगभग 84 अलग अलग टाईप के सामानों की चोरी की जिसकी किंमत 5 लाख 98 हजार 902 रुपए आंकी गई है। यह सामान फायबर बोट बनाने के लिए रखा गया था। पुलिस ने दफा 454, 457, 380 के अनुसार अपराध दर्ज किया है। जांच उप.नि. सातपुते कर रहे हैं। ये रिपोर्ट 1 सितंबर को पत्रकारों को पुलिस कंट्रोल द्वारा दी गई है।
उल्हासनगर। उल्हासनगर-5 में अवैध डम्पिंग ग्राऊंड हटाने की मांग को लेकर आज राकांपा के वरिष्ठ नगरसेवक सतरामदास जेसवानी ने मुंडन कर अपना विरोध जताया है। उन्होंने कहा है कि मनपा प्रशासन द्वारा बनाए गए इस डम्पिंग ग्राऊंड की बदबू से कैम्प 4 व 5 के रहिवासी बीमार हो रहे हैं उनके बिगड़ते स्वास्थ्य की जिम्मेदार मनपा को तुरंत इसे हटाया जाए। वहीं उनके साथ स्थानीय भाजपा नेताओं व नगरसेवकों ने भी इसका साथ दिया है। उधर डम्पिंग ग्राऊंड को लेकर शिवसेना को निशाना साधा गया है जबकि शिवसेना का कहना है कि भाजपा के कार्यकाल में ही यह डम्पिंग ग्राऊंड बनाया है तब जब इसे मंजूरी मिली थी तब यह भाजपा के नगरसेवक क्या सो रहे थे जो आज अचानक उन्हें यह विरोध नजर आ रहा है। इस मामले में विधायक डाॅ. बालाजी किणीकर ने शासन से पत्र व्यवहार किया है जल्द ही इस बारे में उचित निर्णय की बात शिवसेना ने की है। आज इस डम्पिंग ग्राऊंड का काला विरोध कई स्थानीय लोगों ने भी काले कपड़े पहनकर अपने-अपने घरों से किया और तुरंत ही इसे हटाने के लिए यह संदेश सरकार तक पहुंचाया है।
उल्हासनगर में भी कोरोना ने दोबारा रफ्तार पकड़ी
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में भी कोरोना ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है पिछले माह की शुरुवात से ऐसा लग रहा था कि अगस्त अंत तक कोरोना के मामले समाप्त हो जाएंगे लेकिन मामले धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे हैं। जैसे कि प्रशासन ने कहा है कि कोरोना इतना जल्द खत्म होने वाला है। गुरुवार को कई दिनों बात 50 से अधिक मामले मिले हैं। आज 66 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8 हजार के करीब 7923 हो गई है। आज कोरोना के एक मरीज मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 231 हो गई है। आज 38 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 7254 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत कम होकर 91.56 बताया गया है। वहीं 438 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 125, होम आयसोलेशन में 67 व 246 मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 से 2, उल्हासनगर-2 से 1, उल्हासनगर-3 से 21, उल्हासनगर-4 से 9 तथा उल्हासनगर-5 से 31 मरीज मिले हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। उल्हासनगर-5 के साईनाथ कालोनी में एक साथ 10 नए मरीज मिले हैं। आज शहर में सबसे ज्यादा कैम्प 5 में ही मरीज मिले हैं। लोगों को चाहिए कोरोना के प्रति गंभीर बने क्योंकि कोरोना समाप्त नहीं हुआ है।
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। मृतकों की संख्या 191 हो गई है। आज शहर में कोरोना के 31 नए रोगी मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 5068 हो गई है। अब तक 4576 रोगी ठीक होकर घर गए हैं। एक्टिव मरीज 301 हैं। अंबरनाथ नपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 89 एक्टिव रोगी हैं। आज तक 14960 लोगों ने कोविड टेस्ट कराया है। आज कुल 287 टेस्ट का नतीजा आया है जिसमें 256 नेगेटिव और 31 पाॅजिटीव आए हैं। शहर पूर्व से 17 तो पश्चिम से 14 रोगी आज मिले हैं।
अंबरनाथ में कोरोना मुक्त 4576
बदलापुर में आज 88 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है गुरुवार 88 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 4331 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.68 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 73 ही है। यहां पर 91.08 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 3945 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 313 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 6224 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज 98 स्वेब की रिपोर्ट में 10 नेगेटिव और 88 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 405 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में गुरुवार को कुल 405 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 30,054 तक जा पहुची है इनमें 3286 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 26,112 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 8 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 656 हो गयी है 225 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 64, कल्याण पश्चिम में 117, डोंबिवली पूर्व में 111, डोंबिवली पश्चिम में 48, मांडा टिटवाला में 49, पिसवली 3 तथा मोहना में 13 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal