"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

लोकनेता पप्पू कालानी को याद कर रहा उल्हासनगर, कोरोना संकट के कारण व्यापारी हुए कंगाल, उल्हासनगर में नए मरीज 32, एक्टिव 431, अंबरनाथ में नए मरीज 74, एक्टिव 320

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 32एक्टिव मरीज 431
कोरोना मुक्त 7449, मृत्यु 243, कुल संख्या 8123

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 74एक्टिव मरीज 320
कोरोना मुक्त 4812मृत्यु 201, कुल संख्या 5333

🔺 बदलापुर में नए मरीज 57एक्टिव मरीज 307
कोरोना मुक्त 4304, मृत्यु 73, कुल संख्या 4684

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 536एक्टिव 4390
कोरोना मुक्त 27,840, मृत्यु 699, कुल संख्या 32,929
युसूफ शेख । हीरो बोधा
पप्पू कालानी के जन्मदिन पर मोहल्ला क्लिनिक का होगा उद्घाटन
उल्हासनगर। उल्हासनगर के लोकनेता पप्पू कालानी का 10 सितंबर को जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के इस मौके पर टीम ओमी कालानी द्वारा कालानी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से शहर में चार मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन होने जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण गोर गरीबों का ईलाज नहीं हो पा रहा है जिस कारण इस मोहल्ला क्लिनिक में मात्र 20 रुपए में 7 डाॅक्टर इसमें अपनी सेवाएं देंगे। यह मोहल्ला क्लिनिक सम्राट अशोक नगर, रमाबाई नगर, साधुबेला चौक तथा बस स्टाॅप के पीछे खोला जाएगा। यह जानकारी हमें ओमी कालानी ने दी है। व्यापारी प्रमुख सुमीत चक्रवर्ती, दीपक छतलानी, युवा नेता पंकज तिलोकानी, अजित माखीजानी ने कहा कि लोकनेता पप्पू कालानी को शहर आज भी याद करता है। खासकर शहर की खस्ता हालत सड़क हो या कोई अन्य विकास कार्य हो उल्हासनगर का मसीहा अगर शहर में होता तो शहर तरक्की ओर अग्रसर रहता। युवा नेता ओमी कालानी ने बखूबी अपने पिता की कमान संभाली हुई है।

अनलाॅक के बावजूद व्यापारी परेशान
अंबरनाथ। लाॅकडाऊन में सभी व्यापार पांच महिने तक बंद होने के कारण व्यापारी काफी परेशान रहे अब जबकि व्यापार शुरू हुआ है तो दुकानों में ग्राहकों ने आना बंद कर दिया है। कोरोना महामारी के कारण शादीयां हुई नहीं, स्कूल खुले नहीं जिसके कारण व्यापारियों ने अपनी दुकानों में लाखों रुपए के कपड़े, छत्रीयां, रेनकोट, काॅपीयां, किताबें, बरतन, भांडी, चप्पल आदि सामान जैसे था वैसे ही पड़ा हुआ है। अंबरनाथ, उल्हासनगर ही नहीं पूरे ठाणे जिले में व्यापारी वर्ग पर आर्थिक मंदी का संकट गहरा गया है। कई त्यौहार आए चले गए। त्यौहारों में लगने वाले वस्तु भी व्यापारियों ने चार से पांच महिने पहले गोडाऊन में लाकर रख दिया था। उसके बाद लाॅकडाऊन हो गया। लाॅकडाऊन ने व्यापारियों को आर्थिक नुकसान में डाल दिया है। लाॅकडाऊन के पांच महिने बाद जब दुकानें खुली तो व्यापारियों ने देखा कि नए कपड़ों को चूहों ने कुतर रखा है। छत्रियां, रेनकोट आदि सामानों का भी यही हाल है। कुछ दुकानों की जमीन तक बड़े चूहों ने कुरैद कर रख दिया है। कोरोना के डर से अनेक काम धंधे बंद हो गए हैं। पांच प्रतिशत दुकानें पूरी तरह बंद हो गई है। मालिक और किरायादारों में किराए को लेकर वाद विवाद अभी तक शुरू है। खरीदा हुआ लाखों रुपयों का माल ऐसे ही गोडाऊन में पड़ा है। होलसेल व्यापारी छोटे दुकानदारों से ये माल वापस लेने के लिए तैयार नहीं है। चारों तरफ से व्यापारी बुरी तरह फंस गया है। लाॅकडाऊन ने व्यापारियों को कंगाल कर दिया है।
उल्हासनगर में अब तक 7449 कोरोना मुक्त
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 32 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8123 हो गई है। आज कोरोना से दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 243 हो गई है। आज 44 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 7449 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत कम होकर 91.7 बताया गया है। वहीं 431 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 110, होम आयसोलेशन में 56 व 265 मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। 
अंबरनाथ में अब तक 4812 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना महामारी का जोर फिरसे पकड़ रहा है। आज शहर में 74 नए बाधित मिले हैं। कुल संख्या अब 5333 हो गई है। मृतकों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। आज फिर कोरोना से तीन की मौत हुई है। मृतकों की कुल संख्या 200 के पार हो गई है। 201 बाधित आज तक मरे हैं। मृतकों का प्रतिशत दो होना चाहिए लेकिन ये प्रतिशत अब 3.76 है। एक्टिव मरीज 320 हैं। 4812 मरीज अब तक ठीक होकर घर गए हैं। आज पूर्व से 45 और पश्चिम से 29 रोगी मिले हैं। शहर पश्चिम में अंबरनाथ नपा संचालित बेघर होम है जहां बेसहारा लोग रहते हैं। यहां पर रैपिड एंटीजन चेकअप किया गया इस बेघर होम से 12 कोरोना पाॅजिटीव पाए गए हैं। शहर पूर्व में बी कैबिन परिसर, साई विभाग, मोतीराम पार्क कोरोना हाॅटस्पाट बना हुआ है। अब तक 16363 लोगों ने कोरोना का टेस्ट शहर में कराया है। आज 296 टेस्ट हुए हैं। जिसमें 220 एंटीजन और 76 स्वेब टेस्ट किए गए हैं। जिसमें से 274 के रिजल्ट आए हैं। कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि शहर में कोरोना ने फिरसे पैर पसारना शुरू कर दिया है।
पेटीएम द्वारा दूसरे अकाऊंट में 45 हजार चले गए, सामने
वाला रकम देने देने को तैयार नहीं, पुलिस में अपराध दर्ज
अंबरनाथ। अंबरनाथ में एक व्यक्ति से ये गलती हो गई कि पेटीएम से 45 हजार रुपए ट्रांसफर करते समय गलती से अकाऊंट नंबर गलत होने के कारण ये बड़ी रकम यूपी निवासी एक व्यक्ति के अकाऊंट में चली गई। अब वह व्यक्ति रकम वापस करने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए अंबरनाथ निवासी ने उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। अंबरनाथ पश्चिम मोहन सबरबिया निवासी महेंद्र नायकर(32) ने पुलिस को बताया है कि 26 फरवरी 2020 को उनकी गलती से बैंक के अकाऊंट से युपीआय पेटीएम द्वारा 45 हजार रुपए गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी प्रवीण गुप्ता के अकाऊंट में ये रकम चली गई। प्रवीण गुप्ता का ओला कंपनी का अकाऊंट है उसमें ये रकम ट्रांसफर हो गई। महेंद्र नायकर ने उनसे कहा कि वह ये रकम वापस कर दें लेकिन वह मानता नहीं है और उलट दमदाटी करता है। आनलाईन पेटीएम द्वारा रकम ट्रांसफर करते समय गलती हो जाने से 45 हजार रुपए की रकम वह गंबा बैठे हैं। प्रवीण गुप्ता पर अंबरनाथ पुलिस ने दफा 406, 506 के अनुसार अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच स.पु.नि. एनबी करे कर रहे हैं।
बदलापुर में आज 57 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में आज 57 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 4684 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.55 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 73 ही है। यहां पर 91.88 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 4304 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 6.49 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 307 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 6718 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज स्वेब की रिपोर्ट में 36 नेगेटिव और 57 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 536 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज को कुल 536 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32,929 तक जा पहुची है इनमें 4390 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 27,840 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही मरने वालों की संख्या बढ़कर 699 हो गयी है 363 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 70, कल्याण पश्चिम में 154, डोंबिवली पूर्व में 167, डोंबिवली पश्चिम में 90, मांडा टिटवाला में 42, तथा मोहना में 13 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
Corporation CORONA Press Note 


[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.