"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

आयपीएल 2020 शुरू- उल्हासनगर में सट्टेबाज हुए सक्रिय, उल्हासनगर में नए मरीज 47, एक्टिव 510, अंबरनाथ में नए मरीज 49, एक्टिव 375

 🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 47एक्टिव मरीज 510

कोरोना मुक्त 7815, मृत्यु 267, कुल संख्या 8592

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 49एक्टिव मरीज 375
कोरोना मुक्त 5177मृत्यु 215, कुल संख्या 5767

🔺 बदलापुर में नए मरीज 68एक्टिव मरीज 414
कोरोना मुक्त 4981, मृत्यु 75, कुल संख्या 5470

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 470एक्टिव 5451
कोरोना मुक्त 32,088, मृत्यु 762, कुल संख्या 38,301
युसूफ शेख । हीरो बोधा
सट्टोरियों ने बनाया होटल के कमरों को ठिकाना
उल्हासनगर। कोरोना महामारी के कारण आयपीएल 2020 इस बार भारत में नहीं करते हुए दुबई में आयोजित किया गया है। आज 19 सितंबर से आयपीएल की जोरदार तरीके से शुरुवात की गई है। आज पहला मैच मुंबई इंडियनस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हो रहा है। यह आयपीएल नवंबर माह तक चलेगा।ऐसे में उल्हासनगर शहर में आईपीएल 2020 के दौरान सट्टेबाजों द्वारा अपनी महफिलें सजानी शुरू कर दी है। पिछले 6 माह से क्रिकेट से दूर जिस तरह खिलाड़ी रहे थे उसी तरह सट्टेबाजी भी आईपीएल का इंतजार कर रहे थे। खबर मिली है कि उल्हासनगर शहर में सट्टेबाजों ने पहले मैच के साथ ही अपने ठिकाने सैट कर लिए हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि शहर के टाॅप सट्टेबाजों ने होटल के कमरों में अपना सैटअप लगाया है जहां शराब भी आसानी से मिल जाती है और वहां पर कारोबार करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती क्योंकि होटल मालिक ही पुलिस को संभाल लेते हैं ऐसे में आईपीएल 2020 में इस बार उल्हासनगर के पुराने और नए सट्टेबाजों ने अपना गेम शुरू कर लिया है। इस गेम के मुख्य खिलाड़ी कौन है और कहां सक्रिय हैं इसकी जानकारी जल्द ही सामने आएगी। ज्ञात हो कि इस सट्टेबाजी के खेल में शहर में कई हत्याएं भी हो चुकी हैं। इस मंदी के दौरान आईपीएल कितनों को ले डूबेगा यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल वाट्सअप ग्रुप के जरिए शहर के फंटरों ने मुंबई के बाजार से अपना कनेक्शन जोड़कर कारोबार शुरू कर दिया है। 
उल्हासनगर में अब तक कोरोना मुक्त 7815
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 47 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8592 हो गई है। आज कोरोना से दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 267 हो गई है। आज 24 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 7815 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत कम होकर 90.96 बताया गया है। वहीं 510 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 130, होम आयसोलेशन में 124 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। उल्हासनगर शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या आने वाले दिनों में और भी अधिक होंगी क्योंकि राज्य शासन ने घर-घर कोरोना की जांच के आदेश दिए हैं ऐसे में अब टेस्ट में बढ़ोत्तरी होगी तो कोरोना के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी। एक्टिव मरीजों का आकड़ा भी अब 500 पार हो गया है। अब डिस्चार्ज से अधिक नए रोगियों की संख्या में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है।
अंबरनाथ में कोरोना का प्रकोप बढ़ा
18 दिनों में 759 कोरोना बाधित मिले, 29 की हुई मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सितंबर महिने में कोरोना बाधितों की संख्या बढऩे के साथ मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। एक सितंबर से 18 तक के आकड़े हमने निकाले हैं जिसके अनुसार 18 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या 759 बढ़ी है तो इन 18 दिनों में कुल 29 लोगों की मौत हुई है। इन 18 दिनों में केवल तीन दिन ऐसे हैं जिस दिन किसी की मौत नहीं हुई है। हर दिन एक से तीन की मृत्यु हुई है। मृतकों का प्रतिशत पौने चार के नीचे नहीं आ रहा है। ये कहा जा सकता है कि प्रशासन कोरोना से मरने वालों की संख्या रोकने में अपयश रही है। कोरोना की रफ्तार एवं मृतकों के बढऩे की रफ्तार इस प्रकार हैं। 1 सितंबर को 34 नए कोरोना बाधित मिले हैं तो 2 की कोरोना से मौत हुई है। 2 सितंबर को 44 नए रोगी और 2 की मौत, 3 सितंबर को 31 नए रोगी और एक की मौत, चार सितंबर को 26 नए बाधित और 3 की मौत, पांच सिंतबर को 49 नए रोगी और किसी की मृत्यु नहीं, छ सितंबर को 44 नए बाधित और एक की मौत, सात को 41 नए रोगी और कोई नहीं मरा, आठ को 31 नए बाधति और 3 की मौत, नौ को 74 नए मरीज और 3 की मौत, 10 को 21 नए बाधित और कोई नहीं मरा, 11 को 42 नए बाधित और 2 की मौत, 12 को 50 नए बाधित और 1 की मौत, 13 सितंबर को 39 नए बाधित और 2 की मौत, 14 सितंबर को 41 नए बाधित और 2 की मौत, 15 सितंबर को 60 नए बाधित और तीन की मौत, 16 को 22 नए बाधित और 1 की मौत, 17 को 53 नए बाधित और 2 की मौत और 18 सितंबर को 57 नए रोगी और एक की मृत्यु हुई है। इस प्रकार 18 दिनों में 29 लोगों की मौत हुई है और 759 कोरोना के बाधित मिले हैं। ये आकड़े बता रहे हैं कि शहर में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है।
अंबरनाथ में अब तक कोरोना मुक्त 5177
अंबरनाथ। अंबरनाथ में आज 49 नए कोरोना के रोगी मिले हैं। आज तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5767 हो गई है। शहर पूर्व में 21 और पश्चिम में 28 मरीज मिले हैं। आज दो की कोरोना से मौत हुई है मृतकों की कुल संख्या 215 हो गई है। मृतकों का प्रतिशत 3.72 है जोकि ज्यादा है। आज तक 5177 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। शहर में एक्टिव मरीज 375 हैं। 89.76 प्रतिशत ठीक हुए हैं तो 6.50 प्रतिशत एक्टिव मरीज हैं। कुल 357 कोरोना जांच रिपोर्ट आज आयी है। जिसमें 242 नेगेटिव और 49 पाॅजिटीव हैं। आज 299 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं जिसमें 242 नेगेटिव और 49 पाॅजिटीव आए हैं। अभी तक कुल 19391 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है। डेंटल कोविड अस्पताल में 102 विद्यमान मरीज हैं। अन्य अस्पतालों में 143 और होम क्वारनटाईन में 110 मरीज अपना उपचार ले रहे हैं।
बदलापुर में आज 68 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में आज 68 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 5470 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.37 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 75 हो गई है। आज दो लोगों की मौत हुई है। यहां पर 91.06 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 4981 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.56 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 414 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 7915 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज स्वेब की रिपोर्ट में 35 नेगेटिव और 68 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 470 मरीज
कल्याण।  कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 470 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 38,301 तक जा पहुची है इनमें 5451 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 32,088 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वहीं आज 5 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 762 हो गयी है 511 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 55, कल्याण पश्चिम में 112, डोंबिवली पूर्व में 205, डोंबिवली पश्चिम में 75, मांडा टिटवाला में 17, पिसवली में 1 तथा मोहना में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
Corporation CORONA Press Note 








[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.