🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 27, एक्टिव मरीज 432
कोरोना मुक्त 7285, मृत्यु 232, कुल संख्या 7950
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 26, एक्टिव मरीज 276
कोरोना मुक्त 4624, मृत्यु 194, कुल संख्या 5094
कोरोना मुक्त 4624, मृत्यु 194, कुल संख्या 5094
🔺 बदलापुर में नए मरीज 79, एक्टिव मरीज 332
कोरोना मुक्त 4005, मृत्यु 73, कुल संख्या 4410
कोरोना मुक्त 4005, मृत्यु 73, कुल संख्या 4410
🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 486, एक्टिव 3559
कोरोना मुक्त 26,316, मृत्यु 665, कुल संख्या 30,540
युसूफ शेख । हीरो बोधा


अंबरनाथ में भाजपा ने महावितरण के समक्ष
बिजली मीटर जलाए, पुलिस ने किया अपराध दर्ज
बिजली मीटर जलाए, पुलिस ने किया अपराध दर्ज
अंबरनाथ। लाॅकडाऊन के दरम्यान महावितरण द्वारा शहरवासियों-व्यापारियों को ज्यादा बिल दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पाटीर् द्वारा महावितरण कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करके फाॅल्टी लाईट मीटर जलाए गए। पुलिस के बिना इजाजत के यह आंदोलन किया गया एवं कोरोना महामारी के इस दौर में सोशल डिस्टेन्सींग का ख्याल भी नहीं रखा गया। इसलिए अंबरनाथ पुलिस ने शहर पूर्व अध्यक्ष अभिजीत करंजुले को पुलिस जीप में बिठाकर पुलिस स्टेशन ले जाकर बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने करंजुले सहित राजेश कौठाले, खानजी धल आदि दस लोगों पर कोविड 19 के अनुसार अपराध दर्ज किया है। लाॅकडाऊन के दरम्यान आर्थिक तौर पर सभी की कमर टूट गई है। ऊपर से लाईट बिल ज्यादा दिए जाने पर लोग परेशान हैं। पक्ष द्वारा निवेदन देकर मोर्चा और शिष्टमंडल के साथ अधिकारियों को भेंट करने पर भी बिजली बिल में कटौती नहीं की गई और बिजली बिल वसूल भी किया जा रहा है। महावितरण का निषेध व्यक्त करते हुए पूर्व राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण के मार्गदर्शन में शहर भाजपा अध्यक्ष करंजुले के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारियों ने उद्धव जी हम लोग जीए कैसे. ऐसे लिखित 50 हजार पत्र कल्याण जिला की तरफ से भेजा गया है। आंदोलन में पश्चिम अध्यक्ष राजेश कौठाले, दिलीप कणसे, खानजी धल, संजय अदक, रोहित म्हाडिक, संतोष शिदें, जरसीम्मु बोलबंडा, श्रीकांत रेड्डी आदि उपस्थित थे। अंबरनाथ पुलिस ने अपराध दाखिल किया है।
लाॅकडाऊन के दौरान निस्वार्थ सेवा करने पर
राकांपा की गंगोत्री फाउंडेशन सन्मानित
राकांपा की गंगोत्री फाउंडेशन सन्मानित
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौरान हुए लाॅकडाऊन में करीब 47 दिनों तक निस्वार्थ सेवा करने पर उल्हासनगर के तहसीलदार श्री विजय वाकोडे ने गंगोत्री वेलफेयर फाउंडेशन व उल्हासनगर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा, गट नेता भारत राजवानी(गंगोत्री) सहित उनकी पूरी टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। राकांपा के सचिव माधव बगाडे, उपाध्यक्ष विशाल माखीजा, सुनील टेकचंदानी, सुनीता बगाडे, अमर हीरा, अनिल धामेजानी, खुशाल पंजाबी आदि राकांपाई इस मौके पर उपस्थित थे। ज्ञात हो कि राकांपा द्वारा लाॅकडाऊन के दौरान जरूरतमंदों को खाना, राशन का प्रबंध बहुत ही सुनियोजित तरीके से किया गया था और इसे शहर भर में पहुंचाया जा रहा था। सरकार भी
उल्हासनगर में अब तक 7285 कोरोना मुक्त
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 27 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8 हजार के करीब 7950 हो गई है। आज कोरोना से एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 232 हो गई है। आज 31 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 7285 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत कम होकर 91.64 बताया गया है। वहीं 432 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 125, होम आयसोलेशन में 69 व 238 मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 से 3, उल्हासनगर-2 से 1, उल्हासनगर-3 से 10, उल्हासनगर-4 से 6 तथा उल्हासनगर-5 से 7 मरीज मिले हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना का कहर जारी है। मृतकों की संख्या रोजाना बढ़ते ही जा रही है और प्रशासन इस पर कंट्रोल करने में नाकाम सिद्ध हो रहा है। आज फिर तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 194 हो गई है। रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाने के कारण शहर में कोरोना रोगी की संख्या भी बढ़ रही है लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ने के कारण चिंता भी बढ़ गई है। आज शहर में 26 मरीज मिले हैं। आज पश्चिम में ज्यादा रोगी मिले हैं। पश्चिम में 14 और पूर्व में 12 रोगी मिले हैं। कोरोना का पहला मरीज शहर में मार्च 2020 में मिला था। आज लगभग 6 माह के भीतर कुल मरीजों की संख्या पांच हजार के पार 5094 हो गई है। अभी तक 4624 मरीज विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार कराकर ठीक होकर घर गए हैं। विद्यमान रोगी 276 है। डेंटल कोविड अस्पताल में 76 मरीज उपचार ले रहे हैं। अभी तक 15187 लोगों ने कोविड 19 का टेस्ट कराया है। आज 233 लोगों का टेस्ट रिजल्ट आया है जिसमें 207 नेगेटिव और 26 पाॅजिटीव आए हैं। हमें जावसाई गांव से ये शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि नपा की तरफ से लोगों को एंटीजन कोरोना टेस्ट कराने के लिए जबरदस्ती की जा रही है। जब कि राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि जिसके कोरोना के सीमटम्पस नजर आते हैं उनका ही कोरोना टेस्ट किया जाए।
अंबरनाथ में कोरोना मुक्त 4576
बदलापुर में आज 79 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है शुक्रवार को 79 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 4410 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.65 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 73 ही है। यहां पर 90.81 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 4005 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.52 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 332 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 6303 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज स्वेब की रिपोर्ट में 17 नेगेटिव और 79 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 486 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में शुक्रवार को कुल 486 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 30,540 तक जा पहुची है इनमें 3559 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 26,316 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 9 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 665 हो गयी है 204 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 92, कल्याण पश्चिम में 132, डोंबिवली पूर्व में 117, डोंबिवली पश्चिम में 100, मांडा टिटवाला में 27, तथा मोहना में 18 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal