कोरोना मुक्त 25,273, मृत्यु 654, कुल संख्या 26,220
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 156
कोरोना मुक्त 23,628, मृत्यु 575, कुल संख्या 24,359
💥 बदलापुर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 126
कोरोना मुक्त 25,019, मृत्यु 382, कुल संख्या 25,527
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 130, एक्टिव 3287
कोरोना मुक्त 1,59,743, मृत्यु 2410, कुल 1,65,929
हीरो बोधा / करण बोधा
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई।मुंबई शहरी परिवहन परियोजनाओं (एमयूटीपी), जिन्हें उपनगरीय ट्रेनों की वहन क्षमता बढ़ाने और नेटवर्क का विस्तार करने के लिए विभिन्न चरणों में निष्पादित किया जा रहा है। इसके लिए इस वर्ष के रेल बजट में 575 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है, जो इससे पिछले साल से 75 करोड़ रुपये कम है।
वर्तमान में, मुंबई रेलवे विकास निगम (MRVC) MUTP परियोजनाओं के चरण II, III और IIA को क्रियान्वित कर रहा है। इसमें लाइनों का विस्तार, आधुनिक वातानुकूलित ट्रेनों की शुरुआत और स्टेशन के बुनियादी ढांचे का ओवरहाल शामिल है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पिछले साल एमयूटीपी को 650 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था लेकिन इस साल इसे घटाकर 575 करोड़ रुपये कर दिया गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एमयूटीपी II में कई परियोजनाएं पहले ही निष्पादित की जा चुकी हैं, लेकिन एमयूटीपी III और IIA के लिए बहुत सारे जमीनी काम किए जाने की जरूरत है और इसलिए आवंटन में कमी आ सकती है।
MRVC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रवि अग्रवाल ने कहा, “यह रेलवे और विशेष रूप से मुंबईकरों के लिए एक प्रगतिशील बजट है। विभिन्न एमयूटीपी कार्यों के लिए एमआरवीसी को 577.5 करोड़ रुपये (केंद्र सरकार का 1155 करोड़ का 50% हिस्सा) आवंटित किया गया है। यह आगे चल रहे कार्यों और एमआरवीसी द्वारा सीआर और डब्ल्यूआर के लिए वर्ष के दौरान नियोजित नए कार्यों को गति देगा। उपनगरीय यात्री आने वाले दिनों में बहुत सारे विकास कार्यों की उम्मीद कर सकते हैं।”
सीवुड-बेलापुर-उरण लाइन को 725 करोड़
सीवुड-बेलापुर-उरण लाइन (थर्ड हार्बर) को 725 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। सीवुड-खारकोपर के बीच पहला चरण 2018 में शुरू हुआ था और अब पूरे 27 किलोमीटर के सितंबर 2022 में खुलने की उम्मीद है। सड़क पुलों और फुट ओवर ब्रिज के साथ-साथ एस्केलेटर और डब्ल्यूआर और सीआर में लिफ्ट की मरम्मत और निर्माण के लिए पर्याप्त आवंटन किया गया है।
बुलेट ट्रेन के लिए 5000 करोड़ का प्रावधान
मुंबई और अहमदाबाद के बीच फ्लैगशिप बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पिछले बजट में आवंटन 7,897 करोड़ रुपये था। वेस्टर्न रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, “महाराष्ट्र में परियोजना शुरू नहीं हुई है क्योंकि मुंबई में भूमि अधिग्रहण में कोई प्रगति नहीं हुई है, हालांकि ठाणे और पालघर के क्षेत्रों में इस मोर्चे पर कुछ सकारात्मक आंदोलन हुआ है।”
उल्हासनगर में 22 नए मरीज
उल्हासनगर।उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 22 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,220 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 654 हो गई है। आज 52 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,273 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.39 बताया गया है। वहीं 293 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 270 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 6, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 6, उल्हासनगर-4 में 4 और उल्हासनगर-5 में 4 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 14,030 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,386फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,64,751 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,12,325 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 14,268 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 15नए मरीज
अंबरनाथ।अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 15 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,628 हो गई है। 96.99 प्रतिशत के साथ आज तक 23,628 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.64 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 156 हैं।मृतकों की कुल संख्या 575 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,44,585 पहुंच गई है। आज 157 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 142 नेगेटिव और 15 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,65,286 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 9 नए पाॅजिटीव
बदलापुर।कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 9 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,527 हो गई है।मृतकों का 1.49 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 382 हो गई है। यहां पर 98.00 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,019 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.50 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 126 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 93,556 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 83 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में130नएपाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण।कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 130 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,65,929 तक जा पहुंची है इनमें 3287 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,59,743 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2410 तक पहुंच गई है। 175 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 18, कल्याण पश्चिम में 60, डोंबिवली पूर्व में 20, डोंबिवली पश्चिम में 25, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना मुक्त 25,221, मृत्यु 654, कुल संख्या 26,198
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 26, एक्टिव मरीज 172
कोरोना मुक्त 23,597, मृत्यु 575, कुल संख्या 24,344
💥 बदलापुर में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 128
कोरोना मुक्त 25,008, मृत्यु 382, कुल संख्या 25,518
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 145, एक्टिव 3334
कोरोना मुक्त 1,59,568, मृत्यु 2408, कुल 1,65,799
हीरो बोधा / करण बोधा
कोई बदलाव नहीं होगा
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई।महाराष्ट्र में 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं (10th 12th exams in maharashtra) ऑफलाइन ली जाएगी. तय कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा. यानी परीक्षाएं तय टाइमटेबल के आधार पर ही ली जाएंगी. यह जानकारी विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से दी गई है. मंगलवार को शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (Varsha Gaikwad) और महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और पदाधिकारियों की एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया. दो दिनों पहलेमहाराष्ट्रके अलग-अलग शहरों में हुए ऑनलाइन एग्जाम और परीक्षा की तिथियों को बढ़ाने की मांग को लेकर हजारों विद्यार्थी सड़कों पर (Student Protest) उतर गए. इसके बाद यह सवाल उठा कि परीक्षाओं से संबंधित नियमों में कोई बदलाव होगा क्या? तो इसका जवाब है नहीं. परीक्षा पूर्व नियोजित तरीके से यानी ऑफलाइन ली जाएगी.
दो सालों से कोरोना संक्रमण की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन हुई है. कई परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी हैं. काफी नुकसान हो चुका है. अब कोरोना संक्रमण कम हो गया है. ऐसे में ऑनलाइन एग्जाम लेने की कोई वजह नहीं है. इसलिए परीक्षा ऑफलाइन ली जाएगीऔर तय समय पर ही ली जाएगी.
विद्यार्थी आंदोलन के बाद हुई बैठक में फैसला, टाइम टेबल नहीं बदलेगा
दो दिनों पहले हजारों विद्यार्थियों ने अचानक स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के मुंबई में धारावी स्थित घर का घेराव कर दिया था. इसके बाद शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया था कि वे विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगी. लेकिन फिलहाल तो विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि परीक्षा के संबंध में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा.
ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी हुई पूरी, सरकार की यह है मजबूरी
बोर्ड के पास राज्य भर में ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने की व्यवस्था नहीं है. यह बात सोमवार को वर्षा गायकवाड ने प्रोटेस्ट के वक्त भी कही थी. उन्होंने कहा था महाराष्ट्र में अलग-अलग इलाकों में काफी भौगोलिक अंतर है. दूर-दराज के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन एग्जाम की व्यवस्था करना संभव नहीं है. कल की मीटिंग में यह बात भी सामने आई कि ऑफलाइन में परीक्षा लेने की तैयारी की जा चुकी है.
तीन दिनों की पुलिस कस्टडी में हिंदुस्तानी भाऊ, नहीं कह रहे अब कुछ भी भड़काऊ
फिलहाल मुंबई पुलिस ने सोमवार को विद्यार्थियों को भड़काने के आरोप में यू ट्यूबर विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को अरेस्ट किया है. कोर्ट ने उन्हें तीन दिनों की कस्टडी सुनाई है. हिंदुस्तानी भाऊ ने भी अपने एक मैसेज में विद्यार्थियों से अपील की है कि वे सड़कों पर ना उतरें और आंदोलन ना करें.
उल्हासनगर में 40 नए मरीज
उल्हासनगर।उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 40 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,198 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 654 हो गई है। आज 49 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,221 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.27 बताया गया है। वहीं 323 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 7, होम आयसोलेशन में 296 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 14, उल्हासनगर-4 में 7 और उल्हासनगर-5 में 15 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 11,909 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,383फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,63,445 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,11,873 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 13,992 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 26नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ।अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 26 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,344 हो गई है। 96.93 प्रतिशत के साथ आज तक 23,597 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.70 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 172 हैं।आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 575 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,44,441 पहुंच गई है। आज 257 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 231 नेगेटिव और 26 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,65,286 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 13 नए पाॅजिटीव
बदलापुर।कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 13 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,518 हो गई है।मृतकों का 1.49 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 382 हो गई है। यहां पर 98.00 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,008 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.50 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 128 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 93,464 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 100 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में145नएपाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण।कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 145 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,65,799 तक जा पहुंची है इनमें 3334 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,59,568 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2408 तक पहुंच गई है। 247 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 21, कल्याण पश्चिम में 54, डोंबिवली पूर्व में 34, डोंबिवली पश्चिम में 22, मांडा टिटवाला में 11, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना मुक्त 25,172, मृत्यु 654, कुल संख्या 26,158
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 184
कोरोना मुक्त 23,560, मृत्यु 574, कुल संख्या 24,318
💥 बदलापुर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 132
कोरोना मुक्त 24,991, मृत्यु 382, कुल संख्या 25,505
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 87, एक्टिव 3438
कोरोना मुक्त 1,59,321, मृत्यु 2407, कुल 1,65,654
हीरो बोधा / करण बोधा
खोजने से भी नहीं मिल रहा - डिप्टी सीएम अजित पवार
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई।केंद्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र (Maharashtra) के साथ नाइंसाफी बरकरार है. खोजने से भी नहीं मिल रहा है कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट (Union Budget 2022) मेंमहाराष्ट्रको क्या मिला है, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार(Ajit pawar) ने इन शब्दों में बजट के प्रति अपनी निराशा जताई है. उन्होंने कहा है कि बढ़ती महंगाई को कम करने और रोजगार बढ़ाने के लिए कोई ठोस योजना नहीं है. अजित पवार ने कहा, ‘देश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले महाराष्ट्र के साथ यह सरासर नाइंसाफी है. केंद्र ने इस साल 2 लाख 20 हजार करोड़ केंद्रीय जीएसटी वसूल किया. इनमें से 48 हजार करोड़ अकेले महाराष्ट्र से वसूल किया गया. इसके बदले महाराष्ट्र को क्या मिला, सिर्फ साढ़े 5 करोड़?’
बता दें कि अजित पवार राज्य के डिप्टी सीएम होने के साथ-साथ वित्त मंत्री भी हैं. बजट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा जब महाराष्ट्र से लेने की बारी आती है तो महाराष्ट्र से खूब वसूला जाता है और जब देने की बारी आती है महाराष्ट्र को क्या मिलता है, यह खोजने से भी दिखाई नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा, ‘हम यह नहीं कह रहे कि अन्य राज्यों को नहीं दिया जाए. लेकिन हम यह जरूर कह रहे हैं कि जो राज्य ज्यादा राजस्व देते हैं, उनके साथ अन्याय नहीं किया जाए.’
‘महाराष्ट्र कब तक सहे यह अपमान, सभी पार्टियों के सांसदों से यह आह्वान’
वित्त मंत्री अजित पवार ने महाराष्ट्र की सभी पार्टियों के सांसदों का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट में महाराष्ट्र के साथ हुए अन्याय को दूर करने के लिए राज्य के हित के लिए अब एक होने की जरूरत है. सब मिल कर एक मत से एक नोट तैयार करें और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर महाराष्ट्र की जरूरतों और चिंताओं को उनके सामने रखें.
‘जिन पांच राज्यों में हो रहे चुनाव, उन्हें खुश करने का असफल दांव’
आगे अजित पवार ने कहा, ‘इससे पहले के बजट की तरह ही यह बजट भी ‘अर्थहीन’ है. हर साल दो करोड़ रोजगार देने का दावा खोखला साबित होने के बाद अब साठ लाख नौकरियां देने का नया गाजर दिखाया जा रहा है. एलआईसी के आईपीओ लाने की घोषणा भी फायदे में चल रही कंपनी का निजीकरण करने की ओर बढ़ाया जाने वाला कदम है. इस बजट को अगले 25 साल के विकास का ब्लू प्रिंट बताया जा रहा है. इस सिर्फ ढकोसलेबाजी कि सिवा कुछ नहीं है. इस बजट में जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, उन राज्यों की जनता को खुश करने की असफल कोशिश दिखाई दे रही है.’
‘हवा हवाई बातें और वादे हैं, वक़्त के साथ उड़ जाते हैं’
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के लिए टोटल निधि का 68 फीसदी मेक इन इंडिया पर बल दिया गया है. अब तक इस मद में 60 से 70 फीसदी रकम आयात किए जाने वाले हथियारों पर खर्च की जाती रही है. अब भारत रक्षा क्षेत्र में भी स्वदेशी पर बल दे रहा है और आयात की बजाए हथियारों के निर्यात की योजना पर काम कर रहा है. इसके लिए रक्षा क्षेत्र में रिसर्च के लिए भी बजट 25 फीसदी बढ़ाया गया है.
इस पर अजित पवार ने कहा, ‘रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर करने की घोषणा करने वाली केंद्रीय वित्त मंत्री पिछले आठ सालों का हिसाब दें कि इस दिशा में कितना काम हुआ है. ‘मेक इन इंडिया’ ‘आत्मनिर्भर भारत’ , ये सब नारे हैं, नारों का क्या. आने वाले वक्त में ये भी उड़ जाएंगे, फिर नए नारे आ जाएंगे.’
उल्हासनगर में 19 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर।उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 19 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,158 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 654 हो गई है। आज 91 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,172 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.23 बताया गया है। वहीं 332 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 7, होम आयसोलेशन में 302 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 3, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 5, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 6 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 9,650 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,379फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,62,133 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,11,507 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 13,508 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 9नए मरीज, 2 की मौत
अंबरनाथ।अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 9 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,318 हो गई है। 96.88 प्रतिशत के साथ आज तक 23,560 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.75 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 184 हैं।आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 574 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,44,176 पहुंच गई है। आज 118 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 109 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,63,869 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 3 नए पाॅजिटीव
बदलापुर।कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 3 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,505 हो गई है।मृतकों का 1.49 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 382 हो गई है। यहां पर 97.98 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 24,991 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.51 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 132 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 93,351 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 66 नेगेटिव और 3 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में87नएपाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण।कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 87 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,65,654 तक जा पहुंची है इनमें 3438 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,59,321 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2407 तक पहुंच गई है। 221 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 7, कल्याण पश्चिम में 54, डोंबिवली पूर्व में 19, डोंबिवली पश्चिम में 5, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।