"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा, उल्हासनगर में नए मरीज 7 एक्टिव 230, अंबरनाथ में नए मरीज 12 एक्टिव 147, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 113

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 230

कोरोना मुक्त 19,937, मृत्यु 480, कुल संख्या 20,647

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 12, एक्टिव मरीज 147

कोरोना मुक्त 18,856, मृत्यु 478, कुल संख्या 19,481

💥 बदलापुर में  नए मरीज 12, एक्टिव मरीज 196

कोरोना मुक्त 20,328, मृत्यु 254, कुल संख्या 20,778

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 113, एक्टिव 1685

कोरोना मुक्त 1,30,563, मृत्यु 2158, कुल 1,34,547

हीरो बोधा / करण बोधा
प्रबंधक गिरफ्तार
कल्याण कोरोना काल  में ऑनलाइन फ्रॉड की संख्या में बड़े पैमाने पर इजाफा हुआ है और पुलिस प्रशासन ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, इसी के तहत बजाज फाइनेंस के नाम पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक  गिरोह का भंडाफोड़ नांदेड पुलिस की सूचना पर कल्याण अपराध शाखा पुलिस  ने किया हें। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता चव्हाण, पुलिस उप निरीक्षक, साइबर सेल, नांदेड़ को - ठाणे ज़िले के कल्याण डोंबिवली  क्षेत्र  में फर्जी कॉल सेंट्रर चलाए जाने की सूचना प्राप्त हुईं उस पर करवाई करने के लिए अपराध शाखा, ठाणे यूनिट 3, कल्याण से संपर्क करने के बाद, संजू जॉन, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अपराध शाखा  ठाणे इकाई कल्याण के मार्गदर्शन में अपराध शाखा की पुलिस टीम ने एक तकनीकी विश्लेषण किया कई मोबाइल परिसरों से 20 दिनों की निगरानी के बाद फर्जी कॉल सेंटर का पता चला।  उसके बाद इतवारा पुलिस स्टेशन में  शिकायतकर्ता ने नांदेड़ में धोखाधड़ी की सूचना दी।  लेकिन इसी बीच लॉकडाउन शुरू हो गया और उक्त कॉल सेंटर का संचालन उस स्थान पर रोक दिया गया और काल सेंटर  अलग-अलग स्थानों से जारी रखा गया.  चूंकि पिछले स्थान का कॉल सेंटर 10 से 12 दिन पहले फिर से खोला गया था, नांदेड़ की पुलिस टीम से 09/06/2021 को  पुलिस यूनिट काले और नांदेड़ में दस्ते के साथ-साथ अपराध शाखा, ठाणे इकाई कल्याण के सहायक पुलिस निरीक्षक  दायमा, पौनी मुदगुन, पौनी कलामकर और उनकी टीम वरिष्ठ निरीक्षक, अपराध शाखा ठाणे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक संजू जॉन, मनपाड़ा पुलिस स्टेशन की  सीमा में सिटी मॉल की पहली मंजिल, 116 पेंढारकर  कॉलेज के पास डोंबिवली में  छापा मारा, नांदेड़ पुलिस द्धारा अपराध पंजीकारण संख्या 80/20 में केस दर्ज किया हैं, आरोपियों की पहचान दिनेश मनोहर चिंचकर (31 वर्ष, निवासी न्यू साईनाथ कॉलोनी रामदास वाडी, कल्याण और रोहित पांडुरंग शेरकर (28 वर्ष) के रूप में हुई है. काका के ढाबा के पास कल्याण) पूर्व)  में 18 से 20 कर्मचारी उत्तर प्रदेश राज्य के कुछ साथियों की मदद से फर्जी कॉल सेंटर चलाते पाए गए।  प्राप्त मोबाइल नंबरों के डेटाबेस में नंबरों पर कॉल करके बजाज फाइनेंस के नाम पर  लोगों को  धोखा दिया गया है आरोपी ऋण पास करने के लिए अग्रिम भुगतान करके एक कंपनी के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। पुलिस कारवाई में एक लाख दस हजार मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है।  फर्जी कॉल सेंटर स्थापित कर उसके प्रबंधक  को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच मौके पर कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ द्वारा की जा रही है।  पुलिस उपायुक्त.  पाटिल, पुलिस अधीक्षक शेवाले नांदेड़ सहायक पुलिस आयुक्त कदम अपराध शाखा  यूनिट-3 कल्याण और इतवारा पुलिस  नांदेड़ के मार्गदर्शन में आगे की जाँच पड़ताल की जा रही हैं।
उल्हासनगर में 7 नए मरीज1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 7 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,647 हो गई है। आज 1 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 480 हो गई है। आज 35 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,937 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.56 बताया गया है। वहीं 230 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 15, होम आयसोलेशन में 171 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 5 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6065 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3017 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 48,622 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 12 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 12 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,481 हो गई है। 96.79 प्रतिशत के साथ आज तक 18,856 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.75 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 147 हैं। मृतकों की कुल संख्या 478 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 97,376 पहुंच गई है। आज 212 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 200 नेगेटिव और 12 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 19,432 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4151 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 12 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 12 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,778 हो गई है। मृतकों का 1.22 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 254 हो गई है। यहां पर 97.83 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,328 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.94 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 196 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 49,737 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 276 नेगेटिव और 12 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 113 नए पाॅजिटीव, 4 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 113 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,34,547 तक जा पहुंची है इनमें 1685 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,30,563 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 4 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2158 तक पहुंच गई है। 31 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 20, कल्याण पश्चिम में 26, डोंबिवली पूर्व में 28, डोंबिवली पश्चिम में 22, मांडा टिटवाला में 17, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.