October 2021

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 59

कोरोना मुक्त 21,079, मृत्यु 644, कुल संख्या 21,782

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 50

कोरोना मुक्त 20,249, मृत्यु 553, कुल संख्या 20,861

💥 बदलापुर में नए मरीज 5, एक्टिव मरीज 63

कोरोना मुक्त 22,407, मृत्यु 373, कुल संख्या 22,843

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 27, एक्टिव 423

कोरोना मुक्त 1,41,116, मृत्यु 2321, कुल 1,44,321

हीरो बोधा / करण बोधा
मंथली पास होना जरूरी नहीं
पर वैक्सीनेशन की शर्त कायम
मुंबई मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने वाले आम मुंबईकरों के लिए बहुत बड़ी खबर है. अब मुंबई लोकल में सफर करने के लिए मंथली पास रखना जरूरी नहीं. अब टिकट लेकर भी सफर करने की छूट मिल गई है. लेकिन वैक्सीनेशन की शर्तें अभी भी लागू हैं. यानी टिकट उन्हीं को मिलेगा जिनका वैक्सीनेशन कंप्लीट होगा. कोरोनारोधी वैक्सीनेशन के 15 दिनों के बाद कोई भी व्यक्ति टिकट लेकर भी मुंबई लोकल में सफर कर सकता है. यह एक बहुत बड़ी राहत है. अब तक किसी को हफ्ते में एक या दो दिनों के लिए भी कहीं जाना होता था तो उसे मंथली पास बनवाना पड़ता था. यानी एकाध दिन के सफर के लिए महीने भर का किराया दो. अब यह शर्त लागू नहीं होगी. इससे पहले राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन पूरा होने के बाद मंथली पास लेकर यात्रा की अनुमति दी थी. इससे लोगों में खासी नाराजगी दिखी थी. लोगों ने सवाल उठाया था कि अगर महीने भर किसी को जाना नहीं है, तो वो महीने भर का किराया क्यों भरे? अब वो नाराजगी दूर हो गई है और कोरोना काल से पहले की तरह ही टिकट लेकर यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है. इसका फायदा लाखों यात्रियों को होगा. 
राज्य सरकार ने दैनंदिन टिकट की अनुमति देने के लिए रेलवे को भेजा  पत्र 
राज्य सरकार ने कोरोना काल में मध्य और पश्चिम रेलवे को मुंबई लोकल के टिकट की बिक्री को बंद करने का पत्र भेजा था. इस फैसले को लेकर आम जनता की ओर से आक्राश भी जताया गया था. अब जब कोरोना संक्रमण में बेहद कमी आ गई है तो रेलवे ने राज्य सरकार का ध्यान इस ओर दिलाया. इसके बाद अब राज्य सरकार ने रेल प्रशासन को एक पत्र भेजा है. इस पत्र के मुताबिक राज्य सरकार ने उन लोगों के लिए, जिनका कंप्लीट वैक्सीनेशन हो चुका है, दैनंदिन टिकट लेकर यात्रा करने की सुविधा शुरू करने का अनुरोध किया है. राज्य सरकार ने अपने पत्र में रेल प्रशासन से यह भी अनुरोध किया है कि रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया जाए. इसकी व्यवस्था रखी जाए कि मुंबई लोकल में सिर्फ वही लोग यात्रा करें, जिनका वैक्सीनेशन कंप्लीट हुआ है.  कोविड नियमों का सही तरह से पालन करवाए जाने की व्यवस्था भी हो, इन सभी सुविधाओं का इंतजाम रखने के लिए राज्य सरकार ने रेल प्रशासन से अनुरोध किया है.
उल्हासनगर में 7 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 7 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,782 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 644 हो गई है। आज 6 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,082 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.77 बताया गया है। वहीं 59 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 12, होम आयसोलेशन में 24 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 1,72,503 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,45,814 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 4 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 4 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,861 हो गई है। 97.10 प्रतिशत के साथ आज तक 20,258 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.23 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 50 हैं। मृतकों की कुल संख्या 553 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,25,225 पहुंच गई है। आज 126 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 122 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 70,558 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 34,316 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 5 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 5 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,843 हो गई है। मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 373 हो गई है। यहां पर 98.09 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,407 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.27 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 63 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 79,759 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 181 नेगेटिव और 5 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 27 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,44,321 तक जा पहुंची है इनमें 423 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,41,116 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2321 तक पहुंच गई है। 26 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 13, कल्याण पश्चिम में 7, डोंबिवली पूर्व में 5, डोंबिवली पश्चिम में 2, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 5, एक्टिव मरीज 59

कोरोना मुक्त 21,073, मृत्यु 643, कुल संख्या 21,775

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 55

कोरोना मुक्त 20,249, मृत्यु 553, कुल संख्या 20,857

💥 बदलापुर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 58

कोरोना मुक्त 22,407, मृत्यु 373, कुल संख्या 22,838

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 32, एक्टिव 422

कोरोना मुक्त 1,41,090, मृत्यु 2321, कुल 1,44,294

हीरो बोधा / करण बोधा
उल्हासनगर में 89 तो अंबरनाथ में होंगे 65 वार्ड
17 फीसदी सदस्य बढ़ाने का निर्णय मंत्रिमंडल में पारित
2022 के चुनावी वर्ष में बदलेंगे कई समीकरण
उल्हासनगर-अंबरनाथ उल्हासनगर शहर में चुनावी मौसम शुरू हो गया है, आए दिन नए-नए शासन द्वारा आदेश जारी हो रहे हैं। शासन कभी सिंगल वार्ड का आदेश निकाल रहा है तो कभी चार के बजाय तीन का पैनल बना रहा है। आरक्षण का जहां लोग इंतजार कर रहे थे ऐसे में सरकार ने एक बार नया आदेश निकालकर वार्डों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव ला दिया है। वहीं अंबरनाथ नगरपालिका के रद्द हुए चुनाव भी जल्द होंगे इसलिए यहां भी वार्डों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है। अंबरनाथ में भी अब राजनैतिक हलचल तेज होगी। ऐसे में 2022 को होने वाले मनपा व नपा के चुनाव में हर तरह के समीकरण बदलेंगे।सन 2011 की जनगणना के आधार पर महानगरपालिका एवं नगर परिषद में सदस्य संख्या निर्धारित है. कोविड-19 प्रादुर्भाव के कारण 2021 की जनगणना के निष्कर्ष अप्राप्त हैं. इसके लिए और भी कालावधि लगने वाली है. इस कालावधि में जनसंख्या बढ़ने को ध्यान में रखते हुए महानगरपालिका एवं नगरपालिका सदस्य संख्या में 17 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है. फिलहाल उल्हासनगर महापालिका में 78 सदस्य हैं, जो बढ़कर 89 हो जाएंगे. एेसा समझा जा रहा है. वहीं अंबरनाथ नगर परिषद में 57 सदस्य हैं, जो बढ़कर 65 होने का अनुमान है. अभी राज्य में महानगरपालिका सदस्य संख्या कम से कम 65 सदस्य और ज्यादा से ज्यादा 175 है. नगर परिषद में सदस्य संख्या कम से कम 17 व ज्यादा से ज्यादा 65 है. महानगरों में एवं छोटे नागरी क्षेत्र में हुए रचनात्मक परिवर्तन व नागरिक समस्या और विकास योजनाओं में तेजी लाने के लिए सभी कार्यक्षेत्रों को मुनासिब न्याय मिले, इस दृष्टि से सदस्य संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. महानगरपालिका में जहां 3 लाख से ज्यादा व 6 लाख तक की जनसंख्या के लिए चुनकर आए हुए सदस्यों की संख्या 76 और अधिकतम 96 से अधिक नहीं होगी. इसी तरह अ वर्ग नगरपरिषद में चुनकर आने वाले सदस्य 40 और अधिक से अधिक 75 से ज्यादा नहीं होगी. उल्हासनगर महापालिका में 78 से बढ़कर 89 सदस्य, अंबरनाथ नगरपरिषद में 57 से बढ़कर 65 और बदलापुर नगर परिषद में 47 से बढ़कर 55 सदस्य हो जाने की संभावना है. विदित हो कि इन तीनों स्थानों पर जल्द ही चुनाव होने जा रहे हैं.
उल्हासनगर में 5 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 5 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,775 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 643 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,073 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.78 बताया गया है। वहीं 59 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 14, होम आयसोलेशन में 28 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 1,70,618 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,45,089 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 5 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 5 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,857 हो गई है। 97.08 प्रतिशत के साथ आज तक 20,249 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.26 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 55 हैं। मृतकों की कुल संख्या 553 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,25,108 पहुंच गई है। आज 123 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 120 नेगेटिव और 3 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 70,336 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 34,021 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 7 नए पाॅजिटीव2 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 7 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,838 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 373 हो गई है। यहां पर 98.11 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,407 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.25 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 58 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 79,573 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 125 नेगेटिव और 7 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 32 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 32 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,44,294 तक जा पहुंची है इनमें 422 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,41,090 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2321 तक पहुंच गई है। 48 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 1, कल्याण पश्चिम में 9, डोंबिवली पूर्व में 12, डोंबिवली पश्चिम में 9, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 64

कोरोना मुक्त 21,060, मृत्यु 643, कुल संख्या 21,767

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 62

कोरोना मुक्त 20,234, मृत्यु 553, कुल संख्या 20,849

💥 बदलापुर में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 50

कोरोना मुक्त 22,405, मृत्यु 371, कुल संख्या 22,823

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 63, एक्टिव 470

कोरोना मुक्त 1,40,987, मृत्यु 2321, कुल 1,44,239

हीरो बोधा / करण बोधा
गंगोत्री फिर हुए धोखे का शिकार, पक्ष के प्रति ईमानदारी पड़ी भारी
कालानी ने पद रद्द के डर से दिया इस्तीफा- जमनू
कालानी कर रहे हैं गुमराह, कभी नहीं किया विकास- भालेराव
उल्हासनगर। पिछले कई दिनों से कालानी के राकांपा में प्रवेश की चर्चाओं को आखिरकार विराम लग चुका है। बुधवार 27 अक्टूबर की दोपहर 1.30 बजे ठाणे में गृहनिर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड की उपस्थिति में भाजपा की पूर्व महापौर पंचम ओमी कालानी ने राकांपा में औपचारिक रूप से प्रवेश कर लिया है। उनके साथ टीओके के सभी नगरसेवकों ने भी राकांपा में प्रवेश पा लिया है। इस कार्यक्रम से पूर्व पंचम कालानी ने मनपा आयुक्त को भाजपा नगरसेविका के पद से इस्तीफे का पत्र दे दिया था। कालानी के NCP में प्रवेश से एक बार फिर राकांपा के राष्ट्रीय व प्रदेश नेताओं ने सभागृह नेता भारत राजवानी (गंगोत्री) के साथ धोखा किया है जिससे राकांपाईयों में रोष व्याप्त है। सोनिया धामी को जिलाध्यक्ष पद से हटाकर उन्हें प्रदेश सचिव बनाया गया है। गंगोत्री व उनकी टीम की वफादारी, ईमानदारी और मेहनत ने राकांपा को बुलंदी तक पहुंचाया था उसका इनाम देते हुए उनसे पक्ष की भाग दौड़ छीनकर कालानी को दे दी। इससे यह साबित होता है कि कालानी ने NCP को पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है। कालानी द्वारा बार-बार पक्ष बदलना क्या शहर विकास के लिए है या अपने विकास के लिए ऐसी चर्चा शहर में चल रही है। 
दोबारा राकांपा में एंट्री 
ज्ञात हो कि 2017 के महानगरपालिका चुनाव में राकांपा छोड़कर कालानी परिवार ने भाजपा में प्रवेश किया था और कुर्सी की लालच में हर बड़ा पद भी हथिया लिया लेकिन 2019 को विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने के कारण कालानी ने भाजपा में रहते हुए बगावत शुरू कर दी। तबसे कालानी राकांपा में दोबारा प्रवेश करने की फिराक में थे लेकिन 2017 में पक्ष को छोड़कर भाजपा में जाने के कारण राकांपा नेताओं ने उन्हें एंट्री नहीं दी। ऐसे में पूर्व विधायक ज्योति कालानी का निधन हो गया। जिसके चलते उम्र कैद की सजा काट रहे जेल में कैद पप्पू कालानी पेरोल पर शहर में आ गए। कोरोना के चलते पेरोल की लंबी छूट का फायदा लेकर पप्पू कालानी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से संपर्क कर चुनाव प्रचार शुरू किया और आखिरकार राकांपा में प्रवेश पा लिया। 
राकांपा में फिर परिवारवाद
उल्हासनगर राकांपा की पूर्व जिलाध्यक्षा सोनिया धामी के नेतृत्व में जब पक्ष का कार्य चल रहा था तब यहां पर कोई परिवार वाद नहीं था क्योंकि पक्ष से हर वर्ग के लोग जुड़े हुए थे। भारत राजवानी(गंगोत्री) ने कैम्प 1 से 5 तक हर जगह अपने कार्यकर्ता नियुक्त किए और पक्ष का निर्णय सभी पदाधिकारियों की सहमति से होता था लेकिन एक बार फिर राकांपा में कालानी के प्रवेश से यह जाहिर है कि अब राकांपा का कोई भी फैसला केवल कालानी परिवार ही लेगा और सारे प्रमुख पद भी उन्हीं के पास होंगे। कोई भी अन्य कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने नहीं मिलेगा।
राकांपाईयों में भारी नाराजगी
2017 महानगरपालिका चुनाव से पूर्व डूबती हुई राकांपा को जीवनदान देने वाले भारत राजवानी (गंगोत्री) ने सोनिया धामी को जिलाध्यक्ष बनाकर राकांपा का शहर में विस्तार किया। राकांपा की महिला, युवा और हर विभाग में सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों की संख्या में लोगों को जोड़ा। कोरोना काल में जितना कार्य गंगोत्री की देखरेख में राकांपा ने किया शायद ही किसी पक्ष ने किया होगा। गंगोत्री ने पक्ष के साथ अपनी वफादारी, ईमानदारी और सच्चाई को कायम रखा। सभागृह नेता पद भी हासिल किया। अपनी मेहनत से करोड़ों के फंड शहर विकास हेतु लाए। अपने विकास की बजाय शहर विकास को प्राथमिकता दी लेकिन उसके फलस्वरूप राष्ट्रीय व प्रदेश नेताओं ने विधानसभा चुनाव की ही तरह एक बार फिर उन्हें पक्ष से किनारा कर दिया।  जिस कारण उनसे जुड़े कैम्प 1 से 5 तक हजारों राकांपाईयों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। ऐसा समझा जा रहा है कि नाराज हजारों कार्यकर्ता भाजपा अथवा साई पक्ष में प्रवेश कर सकते हैं। इस विषय पर कल राकांपाईयों का बैठक हुई संभवत एक या दो दिन में गंगोत्री आगामी चुनाव को लेकर कोई बड़ा कदम उठाएंगे।
नगरसेविकाओं का पद होगा रद्द- पुरस्वानी
भाजपा से गद्दारी करने वाली टीओके की 9 नगरसेविकाओं का पद 30 नवंबर को रद्द होना तय है ऐसे में अपने पद को बचाने के लिए पंचम ओमी कालानी ने नगरसेविका पद से इस्तीफा दे दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष जमनू पुरस्वानी ने कहा है कि कोंकण आयुक्त में पक्ष से बगावत करने वाली 9 नगरसेविकाओं के विरुद्ध याचिका दायर की गई है और उनका पद रद्द होना है जिससे डरकर उन्होंने इस्तीफा देकर राकांपा का दामन थामा है लेकिन शेष 8 नगरसेविकाओं का पद जरूर रद्द होगा। 
कालानी ने जारी की गलत सूची - भालेराव
कालानी द्वारा राकांपा में प्रवेश के चलते जो सूची जारी की है उसमें समाविष्ट कुछ नगरसेवकों ने ऐतराज जताया है और कहा है कि उन्होंने राकांपा में प्रवेश नहीं किया है कालानी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। आरपीआय जिलाध्यक्ष व उपमहापौर भगवान भालेराव ने अपने बयान में कहा है कि मेरे दो नगरसेवक प्रमोद टाले तथा मंगल वाघे आरपीआय के साथ हैं उन्होंने राकांपा में प्रवेश नहीं किया है। वहीं गंगाजल पक्ष के गट नेता व नगरसेवक गजानंद शेलके ने भी पत्रकारों को बयान जारी किया है कि उन्होंने राकांपा में प्रवेश नहीं किया है। उपमहापौर भालेराव ने कहा है कि कालानी शहर को गुमराह कर रहे हैं शहर में इतने सालों तक राज करने के बाद भी आज शहर खस्ता हालत में है वो कालानी की ही देन है। शहर कालानी मुक्त होना चाहिए। ऐसा उन्होंने कहा।
उल्हासनगर में 10 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,767 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 643 हो गई है। आज 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,060 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.75 बताया गया है। वहीं 64 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 17, होम आयसोलेशन में 31 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 3 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 1,67,369 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,44,136 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 9 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 9 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,849 हो गई है। 97.05 प्रतिशत के साथ आज तक 20,234 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.29 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 62 हैं। मृतकों की कुल संख्या 553 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,24,877 पहुंच गई है। आज 118 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 109 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 61,433 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 28,120 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 6 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 6 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,823 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 371 हो गई है। यहां पर 98.15 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,402 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.21 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 50 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 79,321 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 124 नेगेटिव और 6 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 63 नए पाॅजिटीव2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,44,239 तक जा पहुंची है इनमें 470 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,40,987 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2321 तक पहुंच गई है। 32 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 9, कल्याण पश्चिम में 29, डोंबिवली पूर्व में 11, डोंबिवली पश्चिम में 6, मांडा टिटवाला में 5, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 62

कोरोना मुक्त 21,052, मृत्यु 643, कुल संख्या 21,757

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 58

कोरोना मुक्त 20,229, मृत्यु 553, कुल संख्या 20,840

💥 बदलापुर में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 51

कोरोना मुक्त 22,395, मृत्यु 371, कुल संख्या 22,817

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 41, एक्टिव 445

कोरोना मुक्त 1,40,955, मृत्यु 2319, कुल 1,44,176

हीरो बोधा / करण बोधा
मुंब्रा में पांचवीं-छठी रेलवे लाइन का काम रोकूंगा
कालानी का राकांपा में प्रवेश
ठाणे मुंब्रा रेती बंदर के पास गुजरने वाली रेल पटरियों के ऊपर यदि फुटओवर ब्रिज नहीं बनाया गया तो मध्य रेलवे के पांचवी और छठी रेलवे लाइन के निर्माण का कार्य रोक दिया जाएगा । ऐसी चेतावनी राज्य के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने ठाणे में दी। वे टिप टॉप प्लाजा में आयोजित पक्ष प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जानकारी देते हुए आव्हाड ने बताया कि मुंब्रा रेतीबंदर के पास से गुजरने वाली रेल पटरियों पर फुट ऑवर ब्रिज बनाने की मंजूरी रेलवे ने बहुत पहले दी थी। जिसका बाकायदा पांच वर्ष पूर्व भूमिपूजन भी हुआ था। पर इस निर्माण कार्य को पूरा करने में रेलवे टालमटोल कर रही है । पिछले पांच वर्ष में अब तक रेलवे से कटकर करीब १०० से अधिक  मासूम लोगो की मौत हो गई है। जितेन्द्र आव्हाड ने रेलवे को चेतावनी दी है की यदि अगले 8 दिनों में मुम्ब्रा रेतीबंदर के तय स्थान पर रेलवे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं शुरू करेगी तो वे आम लोगो के साथ उग्र आंदोलन कर सेंट्रल रेलवे की जारी सेवा बाधित कर देंगे।
उल्हासनगर की पूर्व महापौर पंचम कालानी का नगरसेविका पद से इस्तीफा
विदित हो कि उल्हासनगर मनपा की पूर्व महापौर पंचम ओमी कालानी अपनी टीम के साथ राकांपा में शामिल हुई है। इसके साथ ही टीम ओमी कालानी के जितने भी नगरसेवक और पदाधिकारी थे, उन्होंने भी राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की उपस्थिति में एनसीपी में प्रवेश लिया। पक्ष प्रवेश के इस कार्यक्रम का सूत्र संचालन एनसीपी के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद आनंद परांजपे ने किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आव्हाड ने कहा कि आने वाले समय में राकांपा अन्य शहरों में भी राजनीतिक हलचल मचाएगी। उन्होंने  कहा कि अब आने वाले समय में उल्हासनगर मनपा में एनसीपी का ही महापौर बनेगा। वहीं राकांपा नेता गंगोत्री से हुए धोखे पर राकांपाईयों में भारी नाराजगी है। कालानी के राकांपा प्रवेश संबंधित समाचार कल के दैनिक उल्हास विकास के अंक में जरूर पढ़े।
उल्हासनगर में 3 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,757 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 643 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,052 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.76 बताया गया है। वहीं 62 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 14, होम आयसोलेशन में 30 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 2 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 1,65,529 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,43,584 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 4 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 4 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,840 हो गई है। 97.06 प्रतिशत के साथ आज तक 20,229 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.27 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 58 हैं। मृतकों की कुल संख्या 553 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,24,772 पहुंच गई है। आज 160 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 156 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 60,664 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 26,959 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 6 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 6 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,817 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 371 हो गई है। यहां पर 98.15 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,395 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 51 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 79,191 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 145 नेगेटिव और 6 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 41 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 41 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,44,176 तक जा पहुंची है इनमें 445 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,40,955 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2319 तक पहुंच गई है। 38 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 2, कल्याण पश्चिम में 15, डोंबिवली पूर्व में 15, डोंबिवली पश्चिम में 6, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 64

कोरोना मुक्त 21,047, मृत्यु 643, कुल संख्या 21,754

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 5, एक्टिव मरीज 57

कोरोना मुक्त 20,226, मृत्यु 553, कुल संख्या 20,836

💥 बदलापुर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 47

कोरोना मुक्त 22,393, मृत्यु 371, कुल संख्या 22,811

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 32, एक्टिव 444

कोरोना मुक्त 1,40,917, मृत्यु 2317, कुल 1,44,135

हीरो बोधा / करण बोधा
मुंबई के लोगों के लिए खुशखबरी!
मुंबई महाराष्ट्र और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 28 अक्टूबर से पहले की तरह अब सभी लोकल ट्रेनें चलने जा रही हैं। ये ट्रेनें कोरोना संक्रमण के कारण रोक दी गईं थी। लगातार हो रहे टीकाकरण और घट रहे मामलों को देखते हुए अब सभी ट्रेनों को पहले की तरफ पूरी क्षमता के साथ चलाने का फैसला किया है। इससे पहले अगस्त महीने में उन लोगों को मुंबई लोकल की यात्रा करने की अनुमति दी गई थी जिन्होंने कोविड -19 वैक्सीन की अपनी दूसरी खुराक के बाद से 14 दिनों का अंतराल पूरा कर चुके थे। उन्हें स्मार्टफोन, वार्ड कार्यालयों और उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से सर्टिफिकेट प्राप्त करना था।
4 महीने बाद शुरू हुई थीं लोकल ट्रेनें
मुंबई और आसपास के शहरों में कोरोना वायरस के मामलों में स्पाइक के कारण 15 अप्रैल, 2021 से दूसरी बार यात्रियों के लिए लोकल ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। जबकि उससे पहली लहर के बाद 1 फरवरी को निर्धारित समय के साथ जनता के लिए ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू की गईं थीं।
उल्हासनगर में 2 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,754 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 642 हो गई है। आज 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,047 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.75 बताया गया है। वहीं 64 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 14, होम आयसोलेशन में 29 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 1,63,265 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,42,934 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 5 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 5 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,836 हो गई है। 97.07 प्रतिशत के साथ आज तक 20,226 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.27 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 57 हैं। मृतकों की कुल संख्या 553 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,24,602 पहुंच गई है। आज 93 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 88 नेगेटिव और 5 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 60,664 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 26,959 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 3 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 3 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,811 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 371 हो गई है। यहां पर 98.16 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,393 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.20 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 47 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 79,040 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 89 नेगेटिव और 3 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 32 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 32 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,44,135 तक जा पहुंची है इनमें 444 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,40,917 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2317 तक पहुंच गई है। 31 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 14, डोंबिवली पूर्व में 6, डोंबिवली पश्चिम में 2, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.