"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

कालानी ने किया NCP को हाईजैक, उल्हासनगर में नए मरीज 10 एक्टिव 64, अंबरनाथ में नए मरीज 9 एक्टिव 62, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 63

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 64

कोरोना मुक्त 21,060, मृत्यु 643, कुल संख्या 21,767

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 62

कोरोना मुक्त 20,234, मृत्यु 553, कुल संख्या 20,849

💥 बदलापुर में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 50

कोरोना मुक्त 22,405, मृत्यु 371, कुल संख्या 22,823

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 63, एक्टिव 470

कोरोना मुक्त 1,40,987, मृत्यु 2321, कुल 1,44,239

हीरो बोधा / करण बोधा
गंगोत्री फिर हुए धोखे का शिकार, पक्ष के प्रति ईमानदारी पड़ी भारी
कालानी ने पद रद्द के डर से दिया इस्तीफा- जमनू
कालानी कर रहे हैं गुमराह, कभी नहीं किया विकास- भालेराव
उल्हासनगर। पिछले कई दिनों से कालानी के राकांपा में प्रवेश की चर्चाओं को आखिरकार विराम लग चुका है। बुधवार 27 अक्टूबर की दोपहर 1.30 बजे ठाणे में गृहनिर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड की उपस्थिति में भाजपा की पूर्व महापौर पंचम ओमी कालानी ने राकांपा में औपचारिक रूप से प्रवेश कर लिया है। उनके साथ टीओके के सभी नगरसेवकों ने भी राकांपा में प्रवेश पा लिया है। इस कार्यक्रम से पूर्व पंचम कालानी ने मनपा आयुक्त को भाजपा नगरसेविका के पद से इस्तीफे का पत्र दे दिया था। कालानी के NCP में प्रवेश से एक बार फिर राकांपा के राष्ट्रीय व प्रदेश नेताओं ने सभागृह नेता भारत राजवानी (गंगोत्री) के साथ धोखा किया है जिससे राकांपाईयों में रोष व्याप्त है। सोनिया धामी को जिलाध्यक्ष पद से हटाकर उन्हें प्रदेश सचिव बनाया गया है। गंगोत्री व उनकी टीम की वफादारी, ईमानदारी और मेहनत ने राकांपा को बुलंदी तक पहुंचाया था उसका इनाम देते हुए उनसे पक्ष की भाग दौड़ छीनकर कालानी को दे दी। इससे यह साबित होता है कि कालानी ने NCP को पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है। कालानी द्वारा बार-बार पक्ष बदलना क्या शहर विकास के लिए है या अपने विकास के लिए ऐसी चर्चा शहर में चल रही है। 
दोबारा राकांपा में एंट्री 
ज्ञात हो कि 2017 के महानगरपालिका चुनाव में राकांपा छोड़कर कालानी परिवार ने भाजपा में प्रवेश किया था और कुर्सी की लालच में हर बड़ा पद भी हथिया लिया लेकिन 2019 को विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने के कारण कालानी ने भाजपा में रहते हुए बगावत शुरू कर दी। तबसे कालानी राकांपा में दोबारा प्रवेश करने की फिराक में थे लेकिन 2017 में पक्ष को छोड़कर भाजपा में जाने के कारण राकांपा नेताओं ने उन्हें एंट्री नहीं दी। ऐसे में पूर्व विधायक ज्योति कालानी का निधन हो गया। जिसके चलते उम्र कैद की सजा काट रहे जेल में कैद पप्पू कालानी पेरोल पर शहर में आ गए। कोरोना के चलते पेरोल की लंबी छूट का फायदा लेकर पप्पू कालानी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से संपर्क कर चुनाव प्रचार शुरू किया और आखिरकार राकांपा में प्रवेश पा लिया। 
राकांपा में फिर परिवारवाद
उल्हासनगर राकांपा की पूर्व जिलाध्यक्षा सोनिया धामी के नेतृत्व में जब पक्ष का कार्य चल रहा था तब यहां पर कोई परिवार वाद नहीं था क्योंकि पक्ष से हर वर्ग के लोग जुड़े हुए थे। भारत राजवानी(गंगोत्री) ने कैम्प 1 से 5 तक हर जगह अपने कार्यकर्ता नियुक्त किए और पक्ष का निर्णय सभी पदाधिकारियों की सहमति से होता था लेकिन एक बार फिर राकांपा में कालानी के प्रवेश से यह जाहिर है कि अब राकांपा का कोई भी फैसला केवल कालानी परिवार ही लेगा और सारे प्रमुख पद भी उन्हीं के पास होंगे। कोई भी अन्य कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने नहीं मिलेगा।
राकांपाईयों में भारी नाराजगी
2017 महानगरपालिका चुनाव से पूर्व डूबती हुई राकांपा को जीवनदान देने वाले भारत राजवानी (गंगोत्री) ने सोनिया धामी को जिलाध्यक्ष बनाकर राकांपा का शहर में विस्तार किया। राकांपा की महिला, युवा और हर विभाग में सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों की संख्या में लोगों को जोड़ा। कोरोना काल में जितना कार्य गंगोत्री की देखरेख में राकांपा ने किया शायद ही किसी पक्ष ने किया होगा। गंगोत्री ने पक्ष के साथ अपनी वफादारी, ईमानदारी और सच्चाई को कायम रखा। सभागृह नेता पद भी हासिल किया। अपनी मेहनत से करोड़ों के फंड शहर विकास हेतु लाए। अपने विकास की बजाय शहर विकास को प्राथमिकता दी लेकिन उसके फलस्वरूप राष्ट्रीय व प्रदेश नेताओं ने विधानसभा चुनाव की ही तरह एक बार फिर उन्हें पक्ष से किनारा कर दिया।  जिस कारण उनसे जुड़े कैम्प 1 से 5 तक हजारों राकांपाईयों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। ऐसा समझा जा रहा है कि नाराज हजारों कार्यकर्ता भाजपा अथवा साई पक्ष में प्रवेश कर सकते हैं। इस विषय पर कल राकांपाईयों का बैठक हुई संभवत एक या दो दिन में गंगोत्री आगामी चुनाव को लेकर कोई बड़ा कदम उठाएंगे।
नगरसेविकाओं का पद होगा रद्द- पुरस्वानी
भाजपा से गद्दारी करने वाली टीओके की 9 नगरसेविकाओं का पद 30 नवंबर को रद्द होना तय है ऐसे में अपने पद को बचाने के लिए पंचम ओमी कालानी ने नगरसेविका पद से इस्तीफा दे दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष जमनू पुरस्वानी ने कहा है कि कोंकण आयुक्त में पक्ष से बगावत करने वाली 9 नगरसेविकाओं के विरुद्ध याचिका दायर की गई है और उनका पद रद्द होना है जिससे डरकर उन्होंने इस्तीफा देकर राकांपा का दामन थामा है लेकिन शेष 8 नगरसेविकाओं का पद जरूर रद्द होगा। 
कालानी ने जारी की गलत सूची - भालेराव
कालानी द्वारा राकांपा में प्रवेश के चलते जो सूची जारी की है उसमें समाविष्ट कुछ नगरसेवकों ने ऐतराज जताया है और कहा है कि उन्होंने राकांपा में प्रवेश नहीं किया है कालानी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। आरपीआय जिलाध्यक्ष व उपमहापौर भगवान भालेराव ने अपने बयान में कहा है कि मेरे दो नगरसेवक प्रमोद टाले तथा मंगल वाघे आरपीआय के साथ हैं उन्होंने राकांपा में प्रवेश नहीं किया है। वहीं गंगाजल पक्ष के गट नेता व नगरसेवक गजानंद शेलके ने भी पत्रकारों को बयान जारी किया है कि उन्होंने राकांपा में प्रवेश नहीं किया है। उपमहापौर भालेराव ने कहा है कि कालानी शहर को गुमराह कर रहे हैं शहर में इतने सालों तक राज करने के बाद भी आज शहर खस्ता हालत में है वो कालानी की ही देन है। शहर कालानी मुक्त होना चाहिए। ऐसा उन्होंने कहा।
उल्हासनगर में 10 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,767 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 643 हो गई है। आज 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,060 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.75 बताया गया है। वहीं 64 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 17, होम आयसोलेशन में 31 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 3 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 1,67,369 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,44,136 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 9 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 9 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,849 हो गई है। 97.05 प्रतिशत के साथ आज तक 20,234 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.29 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 62 हैं। मृतकों की कुल संख्या 553 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,24,877 पहुंच गई है। आज 118 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 109 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 61,433 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 28,120 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 6 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 6 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,823 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 371 हो गई है। यहां पर 98.15 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,402 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.21 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 50 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 79,321 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 124 नेगेटिव और 6 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 63 नए पाॅजिटीव2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,44,239 तक जा पहुंची है इनमें 470 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,40,987 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2321 तक पहुंच गई है। 32 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 9, कल्याण पश्चिम में 29, डोंबिवली पूर्व में 11, डोंबिवली पश्चिम में 6, मांडा टिटवाला में 5, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.