November 2021

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 21

कोरोना मुक्त 21,188, मृत्यु 647, कुल संख्या 21,856

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 41

कोरोना मुक्त 20,398, मृत्यु 557, कुल संख्या 20,984

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 29

कोरोना मुक्त 22,537, मृत्यु 377, कुल संख्या 22,943

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 11, एक्टिव 195

कोरोना मुक्त 1,41,995, मृत्यु 2333, कुल 1,44,995

हीरो बोधा / करण बोधा
मुंबई पर मंडरा रहा ओमिक्रॉन का खतरा
मुंबई कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत ने सरकारों को एक बार फिर से अपने फैसलों की समीक्षा करने को मजबूर कर दिया है। ओमिक्रॉन के संकट के बीच महाराष्ट्र की राजधानी में मुंबई में एक बार फिर से स्कूल खोलने के फैसले को बदल दिया गया है। दुनिया में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कहर के मद्देनजर कक्षा 1-7 के लिए स्कूल अब 1 दिसंबर से नहीं खुलेंगे। बृहन्मुंबई नगर निगम ने इस बात की जानकारी दी कि मुंबई में कक्षा 1 से सात तक के सभी स्कूल अब 15 दिसंबर से खुलेंगे। पहले बीएमसी ने 1 दिसंबर से ही स्कूलों को खोलने का फैसला किया था, मगर जिस तरह से ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है, ऐसे में बीएनसी ने स्कूल खोलने के फैसलों की फिर से समीक्षा की और अब 15 दिसंबर से इसे खोलने का निर्णय लिया। बता दें कि मुंबई में ओमिक्रॉन का खतरा लगातार मंडरा रहा है, क्योंकि बीते 15 दिनों में दक्षिण अफ्रीकी देशों से करीब एक हजार यात्रीर शहर में आए हैं और उनमें से महज 100 लोगों की ही जांच हुई है। इतना ही नहीं, बीएमसी के पास अभी महज 466 लोगों की ही सूची है, जबकि 534 लोगों की लिस्ट अब तक नहीं मिली है। यहां बताना जरूरी है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ही पाया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को आगाह किया था कि प्रारंभिक साक्ष्य के आधार पर वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' से विश्व को काफी खतरा है और इसके 'गंभीर परिणाम' हो सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने सदस्य देशों को एक तकनीकी ज्ञापन जारी करते हुए कहा कि नए स्वरूप के बारे में 'काफी अनिश्चितता' बनी हुई है। इस नए स्वरूप का पहला मामला दक्षिणी अफ्रीका में सामने आया था।
उल्हासनगर में 1 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,856 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 647 हो गई है। आज 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,188 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.94 बताया गया है। वहीं 21 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 5, होम आयसोलेशन में 9 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,33,475 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,66,345 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,984 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,398 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 41 हैं। मृतकों की कुल संख्या 557 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,28,969 पहुंच गई है। आज 97 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 96 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 1,15,662 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 56,709 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,943 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 377 हो गई है। यहां पर 98.23 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,537 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.12 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 29 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 82,832 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 146 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 11 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,44,995 तक जा पहुंची है इनमें 195 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,41,995 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2333 तक पहुंच गई है। 15 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 1, कल्याण पश्चिम में 5, डोंबिवली पूर्व में 4, डोंबिवली पश्चिम में 1, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 23

कोरोना मुक्त 21,185, मृत्यु 647, कुल संख्या 21,855

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 41

कोरोना मुक्त 20,392, मृत्यु 557, कुल संख्या 20,983

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 29

कोरोना मुक्त 22,537, मृत्यु 377, कुल संख्या 22,943

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 6, एक्टिव 200

कोरोना मुक्त 1,41,980, मृत्यु 2332, कुल 1,44,984

हीरो बोधा / करण बोधा
नया आदेश देगा भ्रष्टाचार को बढ़ावा- छतलानी
ग्राहक ने मास्क नहीं पहना, तो दुकानदार को 10 हजार का दंड
दुकान भी होगी सील
राज्य सरकार के सख्त नियम से दुकानदारों में रोष
मुंबई में ओमिक्रॉन! 
पिछले 19 दिनों में 1000 के करीब लोग साउथ अफ्रीका से आए
उल्हासनगर। उल्हासनगर ट्रेड एसोसिएशन के कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा नए कोरोना गाईडलाईन्स में जो दंड का प्रावधान रखा है वो बेवजह है सरकार को चाहिए कि घर-घर वैक्सीन लगाएं नाकि व्यापारियों की परेशानी बढ़ाएं और अगर यह लागू होगा तो इससे केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और व्यापारियों व दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा इस आदेश में सुधार की आवश्यकता है जिसकी शिकायत ट्वीट द्वारा मुख्यमंत्री से यूटीए ने की है। यूटीए इसका पूरी तरह से विरोध कर रहा है।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र सरकार ने लाॅकडाउन शिथिल करने के बाद दुकान, माॅल्स, होटल व अन्य आस्थापना व संस्थान को खुला करने की अनुमति दी है. यहां पर आने वाले ग्राहकों, नागरिकों द्वारा कोविड नियमों का पालन नहीं किया गया तो उस व्यक्ति पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए संबंधित दुकान, आस्थापना पर भी भारी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. उस व्यक्ति को 500 रुपए दंड तो आस्थापना को कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर 5 हजार से 10 हजार रुपए दंड किया जाएगा और कोविड काल तक संबंधित दुकान माॅल, आस्थापना को भी सील किया जाएगा. इसी तरह किसी संस्था आस्थापना ने स्वतः ही कोविड नियमों का उल्लंघन किया तो उसको 50 हजार रुपए तक का दंड लिया जाएगा. 
अफ्रीकन देशों में कोविड संसर्ग के नए विषाणु आने पर ओमीक्रोन वेरिएंट नामक भयानक संसर्ग को रोकने के दृष्टिकोण से राज्य सरकार ने नए मार्गदर्शक नियम लागू किए हैं. दुकान आस्थापना पर जबरदस्ती का ये नियम लागू किए जाने का अंबरनाथ व्यापारी संघ ने कड़ा विरोध किया है. अगर ग्राहक मास्क नहीं पहन कर दुकान में आकर खरीदारी करता है तो उसका जिम्मेदार दुकान मालिक थोड़े ही है. उस व्यक्ति को 500 रुपए दंड मारा जाए, लेकिन दुकानदार को 10 हजार रुपए तक दंड क्यों? एेसा प्रश्न व्यापारी संघ के अध्यक्ष खानजी धल और सचिव यूसुफ शेख ने राज्य सरकार से पूछा है. हां अगर स्वतः दुकानदार ने कोविड नियमों का पालन नहीं किया तो उसे 500 रुपए का दंड मारा जाए, 10 हजार रुपए नहीं. और दुकानों, माल्स, आस्थापना को सील करने का नियम भी तुरंत वापस लेने की मांग व्यापारी संघ ने की है.
उल्हासनगर के व्यापारियों ने भी जताया विरोध
सरकार के इस नियम का उल्हासनगर के व्यापारी भी विरोध कर रहे हैं. यूटीए के अध्यक्ष सुमीत चक्रवर्ती व कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने बताया कि अभी-अभी कोरोना की मार से व्यापारी उबर रहे हैं और ऐसे में तुगलकी फरमान चलाकर व्यापारियों को संकट में न डाला जाए. 10 हजार रुपए का दंड और दुकान सील करने का निर्णय तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.
साऊथ अफ्रीका से आए 1000 यात्री
आदित्य ठाकरे ने बयान दिया है कि पिछले 19 दिनों में (10 नवंबर से) 1000 के करीब लोग साउथ अफ्रीका से मुंबई आए हैं. पिछले 10 दिनों में साउथ अफ्रीका से होकर मुंबई आए हुए लोगों की ट्रेसिंग शुरू है और उनसे कॉन्टैक्ट किया जा रहा है. अफ्रीका और यूरीपीय देशों में ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैलने की खबरों के बाद कई देशों ने साउथ अफ्रीका से आने वालों के लिए ट्रैवल बैन लगा दिया है. अब आदित्य ठाकरे द्वारा दी गई इस जानकारी से एक बार और यह मांग उठी है कि वहां से आने वाली फ्लाइट को पूरी तरह से बैन किया जाए. केंद्र से यह मांग पहले ही राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कर चुके हैं.
उल्हासनगर में 2 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,855 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 647 हो गई है। आज 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,185 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.93 बताया गया है। वहीं 23 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 5, होम आयसोलेशन में 10 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,30,245 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,65,058 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,983 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,392 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 41 हैं। मृतकों की कुल संख्या 557 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,28,881 पहुंच गई है। आज 55 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 54 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 1,14,198 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 55,297 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,943 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 377 हो गई है। यहां पर 98.23 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,537 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.12 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 29 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 82,832 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 146 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 6 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,44,984 तक जा पहुंची है इनमें 200 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,41,980 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2332 तक पहुंच गई है। 18 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 4, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 1, डोंबिवली पश्चिम में 1, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 24

कोरोना मुक्त 21,182, मृत्यु 647, कुल संख्या 21,853

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 41

कोरोना मुक्त 20,386, मृत्यु 557, कुल संख्या 20,982

💥 बदलापुर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 29

कोरोना मुक्त 22,537, मृत्यु 377, कुल संख्या 22,943

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 10, एक्टिव 212

कोरोना मुक्त 1,41,962, मृत्यु 2332, कुल 1,44,978

हीरो बोधा / करण बोधा
आज CM उद्धव ठाकरे की अहम बैठक
स्कूल खुलेंगे या नए प्रतिबंध लगेंगे?
मुंबई साउथ अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट (Covid 19 new strain of south africa) ने दुनिया भर के लोगों की नींद उड़ा दी है. इससे निपटने के लिए हर देश अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट चुका है. भारत में भी केंद्र सरकार ने राज्यों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के इस नए खतरे से निपटने की कार्य योजना तैयार करने के लिए महाराष्ट्र  के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने भी आज (रविवार, 28 नवंबर) एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में राज्य के आयुक्त, जिलाधिकारी, कोरोना टास्क फोर्स के सदस्य शामिल हो रहे हैं. राज्य सरकार 1 दिसंबर से पहली से चौथी कक्षा तक स्कूल खोलने जा रही है. जहां सातवीं कक्षा तक स्कूल अब तक बंद हैं, वहां पहली कक्षा से सातवीं कक्षा तक स्कूल खुलने जा रहे हैं. स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह प्रस्ताव दिया था जिसे स्वास्थ्य विभाग ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है. अब सिर्फ मुख्यमंत्री द्वारा फैसले पर मुहर लगना बाकी है. लेकिन ऐन वक्त पर पूरी दुनिया में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से एक नया खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री आज स्कूल खोलने के फैसले को कायम रखते हैं या इसे वापस ले लेते हैं, यह देखने वाली बात होगी. 
क्या  नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे? 1 दिसंबर से स्कूल खोलने का फैसला पलट जाएगा?
आज की मीटिंग में राज्य में नए प्रतिबंध लगने या चल रहे प्रतिबंधों के और कड़क होने के पूरे संकेत दिखाई दे रहे हैं. कल (शनिवार) उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे के संदर्भ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “पुणे की स्थिति बेहतर है लेकिन प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं. दुनिया में एक नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से कुछ देशों में फैल रहा है. हम हालात पर नजरें बनाए हुए हैं.”
कोविड नियमों को नहीं माना, तो देना पड़ेगा जुर्माना
फिलहाल राज्य सरकार ने शनिवार को  नई गाइडलाइंस जारी की है. इसके तहत अगर कोरोना नियमों (Covid Appropriate Behavior- CAB) का पालन नहीं किया गया तो सख्ती से जुर्माना वसूला जाएगा. सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसे 500 रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा. अगर कोई व्यक्ति किसी दुकान या संस्था में बिना मास्क या कोरोना के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उस दुकानदार या संस्था या कार्यक्रम के मालिक को 10 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा. अगर किसी संस्था या मॉल या ऐसी किसी जगह में ग्राहक की बजाए स्वंय संस्था की ओर से नियमों का उल्लंघन होता है तो जुर्माने की रकम 50 हजार होगी. अगर गलती दोहराई जाती है तो उस संस्था को पूरे कोरोना काल तक के लिए बंद कर दिया जाएगा. सार्वजनिक वाहनों में यात्रा कर रहे व्यक्ति के चेहरे पर अगर मास्क नहीं है या वो अन्य कोरोना नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसे 500 रुपए का फाइन भरना पड़ेगा. जबकि उस ट्रांसपोर्ट एजेंसी के मालिक को 10 हजार का जुर्माना भरना पड़ेगा. ऑटो  रिक्शा में ऐसी गलती करने पर सवारी और चालक दोनों से अलग-अलग 500 रुपए फाइन भरवाए जाएंगे.
बस, टैक्सी सहित सभी सार्वजनिक वाहनों में सफर करने के लिए कंप्लीट वैक्सीनेशन जरूरी
बस, टैक्सी जैसे सभी सार्वजनिक वाहनों में चलने के लिए कंप्लीट वैक्सीनेशन जरूरी होगा. कंप्लीट वैक्सीनेशन मतलब वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई होनी चाहिए. इसके प्रमाण के लिए अपने साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या राज्य सरकार द्वारा जारी किया हुआ यूनिवर्सल पास जरूर रखें.
सार्वजनिक कार्यक्रमों, शो, इवेंट में भी शामिल होने के लिए कंप्लीट वैक्सीनेशन जरूरी
इसके अलावा किसी भी कार्यक्रम, शो या इवेंट, वो चाहे टिकट लेकर ऑर्गनाइज किया गया हो या बिना टिकट, में शामिल होने के लिए कंप्लीट वैक्सीनेशन जरूरी है. यानी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजक, कार्यक्रमों से जुड़े सर्विस प्रोवाइडर्स और कार्यक्रम में भाग लेने वाले गेस्ट के लिए यह जरूरी होगा कि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई हो. इसी तरह दुकानों और मॉल्स में भी दुकानदार, कर्मचारी और ग्राहकों का भी वैक्सीनेशन कंप्लीट होना जरूरी होगा. जो लोग अठारह साल से कम उम्र के हैं उन्हें अपने साथ स्कूल और सरकारी संस्थाओं से संबंधित फोटो आईडी रखना जरूरी होगा. जो लोग किसी मेडिकल कारण से वैक्सीन लेने में असमर्थ हैं, उन्हें अपने साथ उन कारणों का खुलासा करने वाला मेडिकल सर्टिफिकेट रखना जरूरी होगा.
थिएटर्स, ऑडिटोरियम में 50 फीसदी और स्टेडियम में 25 फीसदी लोगों की मोजूदगी को मंजूरी
इसी तरह बंद सभागृह, नाटकगृह, सिनेमाघर, बैंक्वेट हॉल जैसे हॉल में क्षमता से 50 फीसदी लोगों की उपस्थिति को मंजूरी दी जाएगी वहीं स्टेडियम जैसी खुली जगहों के आयोजनों में क्षमता से 25 फीसदी लोगों की मोजूदगी मंजूर की जाएगी. उदाहरण के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया न्यूजीलैंड मैच के लिए  25 फीसदी दर्शकों की उपस्थिति को मंजूर किया गया है.
अन्य देशों से और अन्य राज्यों से महाराष्ट्र आने वालों के लिए नियम
अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की महाराष्ट्र में एंट्री के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. अन्य राज्यों से महाराष्ट्र आने वालों के लिए या तो कंप्लीट वैक्सीनेशन होना जरूरी होगा या पिछले 72 घंटो में आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट रखना जरूरी होगा. मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने शनिवार को स्पष्ट किया कि साउथ अफ्रीका से आने वाले यात्रियों  को 14 दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जाएगा और इस दरम्यान हर 48 घंटे में कोरोना टेस्ट किया जाएगा. होम क्वारंटाइन होने की इजाजत नहीं दी जाएगी. ऐसे यात्रियों के सैंपल्स जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. इसके अलावा बीएमसी की ओर से यह नियम है कि अगर किसी इमारत में एक भी व्यक्ति ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गाय तो पूरी इमारत सील कर दी जाएगी.
उल्हासनगर में 3 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,853 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 647 हो गई है। आज 2 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,182 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.93 बताया गया है। वहीं 24 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 6, होम आयसोलेशन में 10 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,30,245 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,65,058 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 3 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 3 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,982 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,386 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 41 हैं। मृतकों की कुल संख्या 557 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,28,814 पहुंच गई है। आज 152 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 149 नेगेटिव और 3 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 1,13,412 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 54,130 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 2 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 2 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,943 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 377 हो गई है। यहां पर 98.23 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,537 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.12 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 29 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 82,686 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 62 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 10 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,44,978 तक जा पहुंची है इनमें 225 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,41,962 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2332 तक पहुंच गई है। 23 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 3, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 1, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 23

कोरोना मुक्त 21,180, मृत्यु 647, कुल संख्या 21,850

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 41

कोरोना मुक्त 20,380, मृत्यु 557, कुल संख्या 20,969

💥 बदलापुर में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 32

कोरोना मुक्त 22,532, मृत्यु 377, कुल संख्या 22,941

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 15, एक्टिव 225

कोरोना मुक्त 1,41,939, मृत्यु 2332, कुल 1,44,968

हीरो बोधा / करण बोधा
महाराष्ट्र में सरकार ने जारी की प्रतिबंधों की नई गाइडलाइंस
मुंबई दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron variant of south africa) ने एक बार फिर पूरी दुनिया में कोरोना की दहशत बढ़ा दी है. डेल्टा वेरिएंट से दस गुना ज्यादा तेजी से बढ़ने वाले इस नए ओमिक्रॉन वेरिएंट ने देश और दुनिया सहित महाराष्ट्र सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है. रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के कोरोना टास्क फोर्स के सदस्यों और जिलाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक बुलाई है. इस नए वेरिएंट से कहीं एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ तो राज्य नहीं बढ़ रहा, यह शंका उठने लगी है. इस बीच राज्य सरकार की नई गाइडालाइंस (Maharashtra govt. new restrictions and guidelines) जारी कर दी गई है. अब अगर कंप्लीट वैक्सीनेशन करवाए हुए लोगों यानी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हुए लोगों को ही  सार्वजनिक वाहनों में जाने की अनुमति मिलेगी. इसी तरह वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हुए लोगों को ही मॉल, सभागृह, कार्यक्रमों में प्रवेश की अनुमति होगी. राज्य सरकार द्वारा यूनिवर्सल पास दिए गए हैं. यात्रा करते वक्त वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट और फोटो पहचानपत्र साथ होना जरूरी है. 
मास्क लगाना जरूरी, वरना 500 रुपए का जुर्माना
मास्क लगाने के नियम का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. अगर कोई मास्क का इस्तेमाल करता हुआ नहीं पाया जाता है तो, 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा. दुकानों में अगर ग्राहक बिना मास्क के पाए गए तो दुकानदारों से 10 हजार रुपए वसूल किए जाएंगे. इसी तरह अगर किसी मॉल में कोई बिना मास्क का पाया जाता है तो मॉल मालिक से 50 हजार रुपए जुर्माने की रकम वसूली जाएगी. राजनीतिक सभाओं, कार्यक्रमों में कोविड नियमों का उल्लंघन होता हुआ पाया गया तो 50 हजार रुपए दंड के तौर पर वसूल किए जाएंगे. टैक्सी या निजी वाहनों में मास्क का इस्तेमाल ना करने पर यात्रियों से 500 रुपए दंड और वाहन मालिकों से भी 500 रुपए दंड वसूले जाएंगे.
IND v NZ मैच के लिए स्टेडियम में सिर्फ 25 फीसदी दर्शकों की मौजूदगी को मंजूरी
भारत और न्यूजीलैंड के मैच के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सिर्फ 25 फीसदी दर्शकों की मोजूदगी को मंजूरी दी गई है. दक्षिण अफ्रीका से आने वाले व्यक्तियों का 72 घंटे के भीतर करवाया हुआ आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव होना जरूरी होगा. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने साउथ अफ्रीका सहित ऐसे देशों से जहां कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज पाए गएं हैं, वहां से हवाई सेवा रद्द करने की सलाह दी है.
महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइंस और प्रतिबंध
महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस के मुताबिक रिक्शा, टैक्सी, बस, कैब में वैक्सीन की दोनों डोज जिन्होंने ले रखी है, उन्हें ही यात्रा की अनुमति है. या फिर महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों के पास अगर वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं है तो  72 घंटे के भीतर के RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में रखना जरूरी होगा. 
थिएटर्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम में 50 फीसदी लोगों की मौजूदगी को मंजूरी
इसके अलावा थिएटर्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम में क्षमता से 50 फीसदी लोगों की उपस्थिति को ही मंजूरी होगी. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर पाबंदी होगी और ऐसा करने वालों से दंड वसूले जाएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना जरूरी होगा और एक दूसरे से छह फुट का अंतर रखना जरूरी होगा.
केंद्र सरकार ने किया देश के सभी राज्यों को अलर्ट 
दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है. केंद्र सरकार ने पत्र लिख कर राज्यों को आदेश दिया है कि अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की अच्छी तरह से स्क्रीनिंग और टेस्टिंग करें. दक्षिण अफ्रीका, हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना जैसे देशों से आने वाले यात्रियों की खास तौर से जांच की जाए. केंंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखा है.
उल्हासनगर में 2 नए मरीज1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,850 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 647 हो गई है। आज 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,180 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.93 बताया गया है। वहीं 23 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 5, होम आयसोलेशन में 11 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,27,898 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,64,094 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 4 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 4 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,969 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,380 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 41 हैं। मृतकों की कुल संख्या 557 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,28,683 पहुंच गई है। आज 122 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 118 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 1,13,412 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 54,130 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 4 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 4 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,941 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 377 हो गई है। यहां पर 98.21 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,532 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.13 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 32 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 82,622 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 126 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 15 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,44,968 तक जा पहुंची है इनमें 225 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,41,939 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2332 तक पहुंच गई है। 18 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 3, कल्याण पश्चिम में 7, डोंबिवली पूर्व में 2, डोंबिवली पश्चिम में 2, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 25

कोरोना मुक्त 21,173, मृत्यु 646, कुल संख्या 21,844

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 41

कोरोना मुक्त 20,372, मृत्यु 557, कुल संख्या 20,969

💥 बदलापुर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 34

कोरोना मुक्त 22,522, मृत्यु 377, कुल संख्या 22,933

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 22, एक्टिव 234

कोरोना मुक्त 1,41,895, मृत्यु 2332, कुल 1,44,933

हीरो बोधा / करण बोधा
महाराष्ट्र में कमजोर पड़ा कोरोना
मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के लिए लगए गए प्रतिबंधों में ढील देते राज्य के सभी स्कूलों को एक दिसंबर से खोलने का फैसला किया है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने शहरी क्षेत्रों में कक्षा 5 से 7 तक और ग्रामीण क्षेत्रों में 1 से 4 तक की कक्षाओं को फिर से शुरू करने करने निर्णय लिया था। ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5 से 12 के लिए 4 अक्टूबर से और शहरी क्षेत्रों में कक्षा 8 से 12 तक के स्कूल पहले ही खोल दिए गए थे। बता दें कि पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस महामारी के आने के बाद उद्धव सरकार ने स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी थी। हालांकि बीच में कुछ कक्षाओं को फिर से खोलने की अनुमति दी गई थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बाद उसे भी बंद कर दिया गया था। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 960 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार चौथे दिन 10 हजार से कम रही।  इसके साथ ही महामारी से 41 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार शाम को यह जानकारी दी गई। विभाग ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 66,32,257 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 1,40,807 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में अभी कोविड-19 के 9,366 मरीज उपचाराधीन हैं। मुंबई में संक्रमण के 251 और पुणे में 114 नए मामले सामने आए।
उल्हासनगर में 1 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,844 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 646 हो गई है। आज 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,173 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.93 बताया गया है। वहीं 25 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 16 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,23,740 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,62,378 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 4 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 4 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,972 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,372 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 41 हैं। मृतकों की कुल संख्या 557 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,28,365 पहुंच गई है। आज 106 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 102 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 74,581 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 45,106 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 2 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 2 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,933 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 377 हो गई है। यहां पर 98.20 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,522 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.14 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 34 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 82,360 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 125 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 22 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,44,933 तक जा पहुंची है इनमें 234 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,41,895 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2332 तक पहुंच गई है। 22 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 2, कल्याण पश्चिम में 7, डोंबिवली पूर्व में 6, डोंबिवली पश्चिम में 5, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.