Latest Post

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह बॉलीवुड माफिया के दबाव में हैं और सुशांत मामले में जिम्मेदार लोगों को बचाने पर तुले हुए हैं। उन्होंने बॉलिवुड माफिया को कांग्रेस संपोषित बताते हुए कहा कि कांग्रेस बिहार की जनता को क्या मुंह दिखाएगी? सुमो ने यह भी कहा है कि मुंबई पुलिस बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है।
सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ''अब बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए के लिए पहुंची बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है।'' उन्होंने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या ने करोड़ों बिहारवासियों को स्तब्ध और दुखी किया है, इसलिए लगभग सभी दल चाहते हैं कि मामले की सीबीआई जांच हो।
सुमो ने यह भी कहा है कि सुशांत को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार किसी भी हद तक जाएगी। सुमो ने एक ट्वीट में लिखा, ''बिहार सरकार ने न केवल जांच के आदेश दिए, बल्कि सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दाखिल कर अनुरोध किया कि रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते समय बिहार का पक्ष भी सुना जाए।'
सुशील मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में पहले भी बिहार के लोगों से दुर्व्यवहार की शिकायतें मिलती थीं, लेकिन अब वहां कांग्रेस-एनसीपी की बैसाखी पर टिकी उद्धव सरकार ने तो हद कर दी है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ''उद्धव ठाकरे कांग्रेस-संपोषित बालीवुड माफिया के दबाव में हैं, इसलिए सुशांत मामले में जिम्मेदार सभी तत्वों को बचाने पर तुले हैं। कांग्रेस बिहार की जनता को क्या मुंह दिखाएगी?''

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद के सदस्य जब रविवार को बैठक करेंगे तो इसमें संयुक्त अरब अमीरात में टी20 लीग की मेजबानी के लिए जरूरी सरकारी मंजूरी की स्थिति के बारे में अपडेट किया जाएगा, इसके अलावा स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए फूलप्रूफ मानक परिचालन प्रक्रिया पर चर्चा और चीनी प्रायोजकों के संबंध में बात की जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने के लिए तैयार है, पता चला है कि बृजेश पटेल की अगुआई वाली संचालन परिषद के 10 सूत्री एजेंडे में सरकार की मंजूरी की स्थिति सबसे ऊपर है।
उम्मीद है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह (दोनों का 'कूलिंग ऑफ समय में छूट का मामला उच्चतम न्यायालय में है) कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और संयुक्त सचिव जयेश जार्ज के साथ स्थायी आमंत्रित सदस्यों के तौर पर बैठक में हिस्सा लेंगे।
संचालन परिषद (जीसी) के बारे में जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ''हमारी कल बैठक है लेकिन हर कोई गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से टूर्नामेंट के यूएई में कराए जाने को लेकर हरी झंडी का इंतजार कर रहा है।'' पता चला है कि चीन की मोबाइल कंपनी 'वीवो' के साथ करार के भविष्य को लेकर भी चर्चा होगी, जो टाइटल प्रायोजन के लिए 440 करोड़ रुपये देता है।
इन सबमें सबसे अहम पहलू होगा मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी), जो फ्रैंचाइजी को सोमवार को होने वाली चर्चा के लिए सौंपी जाएगी, जिसमें वे अपनी चिंताओं से संबंधित सवाल उठा सकते हैं। रविवार को होने वाली बैठक में आईपीएल एजेंडे के मुख्य बातें इस प्रकार होंगी। पिछली तीन बैठकों के मिनट को स्वीकृति। सरकार की मंजूरी का इंतजार, हालांकि यूएई सरकार से अधिकारिक स्वीकृति का भी इंतजार है जो एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा हासिल की जाएगी।
तीसरा टूर्नामेंट का कार्यक्रम - टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होकर या तो 51 दिन का होगा या फिर 53 दिन का, अगर फाइनल को 10 सितंबर को कराया जाता है जिससे प्रसारकों को दिवाली के हफ्ते का फायदा मिल जाएगा।
चौथा चीनी प्रायोजक के संबंध में फैसला। वीवो टाइटल प्रायोजक है जबकि पेटीएम, ड्रीम 11, बाईजूस और स्विगी में चीनी निवेश है। भारत और चीन के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी। पूरी संभावना है कि वीवो अपना मौजूदा अनुबंध पूरा करेगा जिससे बीसीसीआई को एक साल में 440 करोड़ रूपये मिलते हैं और अंतिम समय में नया प्रायोजक ढूंढना मुश्किल होगा।
पांचवा एसओपी। इसके लिए 240 पेज का दस्तावेज तैयार किया जा चुका है जो फ्रैंचाइजी को दिया जाएगा। इसमें कोविड-19 परीक्षण से लेकर जैव सुरक्षित माहौल बनाने के बारे में सुरक्षा संबंधित उपाय शामिल हैं। इसमें टीम की संख्या को लेकर भी निर्देश होंगे जिनके 40 तक सीमित होने की संभावना है। बीसीसीआई की एसओपी को फ्रैंचाइजी द्वारा अपग्रेड किया जा सकता है, लेकिन वे इसे कम नहीं कर सकते। पता चला है कि बीसीसीआई परिवारों को ले जाने के संबंध में फैसला फ्रैंचाइजी पर छोड़ देगा। 
छठा आईपीएल जीसी के सदस्यों को यात्रा करने का मौका मिलेगा या नहीं। सामान्य रूप से वे यात्रा करते हैं लेकिन जब स्वास्थ्य संबंधित संकट छाया हुआ है तो सदस्यों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी या नहीं। अधिकारी ने कहा, ''आईपीएल जीसी में कुछ सीनियर नागरिक भी हैं और यात्रा में जोखिम होगा या नहीं, इस पर काफी विचार की जरूरत होगी। 
सातवां खिलाड़ी की जगह किसी अन्य को शामिल करना। अगर मूल टीम में खिलाड़ी यात्रा नहीं कर पाता है तो उसकी जगह खिलाड़ी को कैसे शामिल किया जाएगा। जैसे दक्षिण अफ्रीका की सीमा इस समय बंद है और क्विंटन डिकॉक, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी अपनी फ्रैंचाइजी टीमों के लिए अहम हैं।
आठवां बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) की गतिविधियां। अधिकारी ने कहा, ''संभावना है कि बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की एसीयू टीम को रखकर उनकी सेवाये ले सकता है और उन्हें उनकी सेवाओं का भुगतान करेगा।''
नौंवा, बीसीसीआई की अपनी चिकित्सा इकाई को यूएई लेकर जाएगा या फिर वहीं पर चिकित्सकों की टीम तैयार करेगा।
10वां, उन विशेषज्ञों के साथ बैठक जिन्होंने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट का जैव सुरक्षित माहौल तैयार किया है। इंग्लैंड ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ जैव सुरक्षित माहौल में सीरीज खत्म की है और अभी आयरलैंड से खेल रहा है जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेली जाएगी।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ''आत्महत्या" के लिए उकसाने के मामले की जांच के लिए यहां पहुंची बिहार पुलिस ने शनिवार (1 अगस्त) को कहा कि वह अभिनेता की मित्र और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर नजर रख रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि बिहार पलिस ने यहां इस मामले में दिन में फिल्म निर्देशक रूमी जाफ्री का बयान भी दर्ज किया। ऐसा बताया जा रहा है कि जाफरी की एक फिल्म में चक्रवर्ती और राजपूत साथ काम करने वाले थे। अधिकारी ने बताया कि जाफरी से करीब चार घंटे पूछताछ की गई और फिल्म उद्योग के चार-पांच और लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
बिहार पुलिस की चार सदस्यीय टीम राजपूत की दोस्त एवं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ पटना में दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की जांच के लिए बुधवार को मुंबई पहुंची थी। जांच के सिलसिले बिहार पुलिस की यह टीम शनिवार को बांद्रा थाने भी पहुंची। यह पूछने पर कि क्या चक्रवर्ती से पूछताछ की जाएगी, बिहार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''अभी इसकी जरुरत नहीं है। लेकिन हम उनपर नजर रख रहे हैं।
टीम के एक अन्य सदस्य ने कहा कि उन्होंने सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत चक्रवर्ती को नोटिस भेजकर उनसे जांच में पुलिस के साथ सहयोग करने को कहा है। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस जांच में उनका सहयोग कर रही है। राजपू के पिता के.के. सिंह (74) ने चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों सहित और छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला मंगलवार को पटना में दर्ज कराया।
इन सभी के खिलाफ पटना में पुलिस ने भादंसं की धाराओं 341, 342 (आपराधिक तरीके से बंधक बनाना), 380 (जिस घर में रहें, वहां चोरी करना), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) में मामला दर्ज किया है। सिंह ने टीवी और फिल्म अभिनेत्री चक्रवर्ती पर आरोप लगाया कि उसने अपना करियर संवारने के लिए मई 2019 में सुशांत से दोस्ती की।
गौरतलब है कि सुशांत का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट से मिला था। इस बीच मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां आयी बिहार पुलिस की टीम ने जांच के सिलसिले में छह लोग के बयान दर्ज किए हैं। अधिकारी ने कहा, 'अब तक बिहार की पुलिस की टीम ने दिवंगत अभिनेता के दोस्तों, सहयोगियों और रिश्तेदारों से मुलाकात की है। उन्होंने वर्सोवा में रहने वाली राजपूत की बहन, पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, एक रसोइए, उनके दोस्तों और सहकर्मियों सहित छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं।'
उन्होंने कहा कि यह टीम राजपूत के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है। उन्होंने कहा, 'उन्होंने राजपूत के विभिन्न बैंक खातों के बारे में जानकारी एकत्र की और वित्तीय लेनदेन की जानकारी लेने के लिए बैंक भी गए।' बिहार पुलिस की टीम ने शुक्रवार को अपराध शाखा के कार्यालय पहुंच कर उन्हें एक आवेदन दिया और जांच में मुंबई पुलिस की सहायता मांगी।
मौके पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे, ऐसे में अंधेरी पुलिस के कर्मी बिहार पुलिस के दल को सुरक्षा के लिए अपने वाहनों में ले गए। बिहार पुलिस के दल को एक वाहन में ले जाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने कथित कुप्रबंधन के लिए शहर पुलिस की आलोचना की। इस संबंध में सवाल करने पर अधिकारी ने बताया, 'यह मामला बिहार पुलिस के दल की सुरक्षा का था। शहर पुलिस ने टीम के सदस्यों को वैन में बैठाया और उन्हें सुरक्षित जगह तक ले गए।'

अयोध्या। रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किए जाने वाले भूमि पूजन की तैयारियों के बीच शनिवार को एसपीजी पहुंच गई। जिला प्रशासन की ओर से एसपीजी अधिकारियों को एक होटल में ठहराया गया है। इस बीच एसपीजी के सुरक्षा अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है। एसपीजी रविवार से सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथ में ले लेगी।
इसके एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए शासन की पूरी टीम ही यहां उतार दी। इसी को लेकर मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी व डीजीपी हितेंद्र अवस्थी यहां आए थे। उधर कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन कराने के लिए अलग-अलग स्तरों पर 50-50 आगंतुकों की सूची तैयार की गयी है। 
मुख्य मंच पर मोदी, भागवत, आनंदीबेन, योगी व नृत्यगोपाल बैठेंगे
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार दो सौ से ढाई सौ लोगों के बैठने को सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठाने के पंडाल का क्षेत्रफल बढ़ा कर दो गुना कर दिया गया है। इसके साथ दो अलग-अलग मंच भी तैयार किया जा रहा है। फिलहाल मुख्य मंच पर पीएम मोदी व संघ प्रमुख मोहन भागवत, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन व मुख्यमंत्री योगी समेत रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास विराजमान होंगे।
पीएम के आगवानी स्थल से परिसर तक सुगंधित पुष्पों की सजेंगी लरियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चॉपर पांच अगस्त को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे साकेत महाविद्यालय के ग्राउंड पर लैंड करेगा। उनकी अगवानी राज्यपाल व मुख्यमंत्री के अलावा रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी करेंगे। इसके बाद वह हनुमानगढ़ी दर्शन-पूजन कर रामलला के दरबार में पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के प्रथम अयोध्या आगमन पर उनके स्वागत की तैयारियों के लिए ही साकेत महाविद्यालय से लेकर रामजन्मभूमि परिसर तक दोनों पटरियों पर सुगंधित पुष्पों की लरियां लगाई जाएगी। इसी के साथ ही हनुमानगढ़ी व भूमि पूजन स्थल पर फूलों की रंगोलियां भी बनाई जाएंगी।
रामजन्मभूमि परिसर में बनेगा बना कोविड हेल्प डेस्क
रामजन्मभूमि परिसर में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए कोविड हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। इस काउंटर पर स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी के साथ थर्मल स्कैनर, थर्मामीटर, पल्स-आक्सीमीटर रखवाया गया है। इसके साथ ही एवीमेक्टिन टेबलेट भी रखवाया जा रहा है। बताया गया कि यह टेबलेट एण्टी वायरल है जो कि इंफेक्शन को दूर करने के लिए है। बताया गया कि पांच अगस्त के भूमि पूजन में आने वाले आगंतुकों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उनके पल्स व आक्सीजन लेविल की भी जांच होगी। इसके अलावा जरुरत के लिहाज से एण्टी वायरल टेबलेट भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पहले अलग-अलग टीम पूरे राम जन्मभूमि परिसर को सैनिटाइज भी कर रही है। 

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 46एक्टिव मरीज 1157
कोरोना मुक्त 5549, मृत्यु 135कुल संख्या 6841

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 30एक्टिव मरीज 448
कोरोना मुक्त 3220मृत्यु 152, कुल संख्या 3820

🔺 बदलापुर में नए मरीज 58, एक्टिव मरीज 350
कोरोना मुक्त 2225, मृत्यु 48, कुल संख्या 2623

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 303एक्टिव 5645
कोरोना मुक्त 14,257, मृत्यु 368, कुल संख्या 20,270
युसूफ शेख । हीरो बोधा
उल्हासनगर में अकेले जुलाई में ही मिले 4859 मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में 1 जुलाई 2020 को कोरोना के मामले कुल 1982 मरीज थे तो वहीं 1 अगस्त को यह मामले बढ़कर आज 6841 पहुंच गए हैं। अकेले जुलाई माह में ही कुल 4859 कोरोना ग्रस्त मामले सामने हैं। शहर में कोरोना के शुरुवाती में 20 मार्च से 31 मई तक कोरोना के कुल मामले केवल 380 थे जो 30 जून तक 1914 हो गए। जून व जुलाई में कोरोना के बढ़ते मामलों ने शहर को झनझोरकर रख दिया। पिछले चार माह से लाॅकडाऊन के चलते लोगों का रोजगार व कारोबार पूरी तरह ठप्प हो गया है। फिलहाल लोगों को एक तरफ बाजार शाम 7 बजे तक खुलने से राहत मिली है। ईद व रक्षाबंधन के त्यौहारों के मद्देनजर उल्हासनगर के मुख्य बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई। व्यापारी संघ ने अब दोनों तरफा बाजारों को खोलने की मांग की है। आज 1 अगस्त को उल्हासनगर शहर के सभी मुख्य रास्तों, चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर सैनेटाईजिंग का कार्य मनपा प्रशासन ने किया।
शनिवार 1 अगस्त को उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 46 नए पाॅजिटीव मिलने से शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 6841 हो गई है। वहीं आज चार कोरोना ग्रस्त मरीजों की मृत्यु के बाद मरने वालों की संख्या 135 हो गई है। आज 153 मरीजों के डिस्चार्ज होते ही कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 5549 हो गई है। अब 1157 एक्टिव मरीजों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जिनमें से 264 मरीज होम आयसोलेशन में है जबकि 399 मरीज शहर से बाहर हैं। शहर के निजी व सरकारी अस्पतालों एवं कोविड सेंटर में केवल 494 मरीजों का ईलाज चल रहा है। कोरोना की धीमी पड़ी रफ्तार से शहरवासियों से बड़ी राहत ली है। शहर को पूरी तरह कोरोना मुक्त करने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला 
हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
उल्हासनगर।  पिछले करीब 38 वर्षों से पाठकों की पहली पसंद बने उल्हासनगर से प्रकाशित होने वाले हिन्दी दैनिक "उल्हास विकास" के डिजीटल पोर्टल को लाॅकडाऊन के दौरान 8 लाख से भी अधिक दर्शकों के सराहनीय रिसपांस को देखते हुए आज मोबाईल एंड्रॉयड ऐप लांच किया है। जहां ठाणे जिले के सभी शहरों की खबरों के साथ देश-विदेशों की खबरें, मनोरंजन, खेल, व्यापार आदि से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है। यह मोबाईल एंड्रॉयड ऐप अब गोगुल प्ले स्टोर पर दर्शकों के लिए उपलब्ध है। उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे डाऊनलोड करें और अपने परिसर की खबरों से अपडेट रहें।
अंबरनाथ में 448 एक्टिव मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ में शनिवार को 30 नए रोगी मिले हैं। यहां पर कुल संख्या 3820 हो गई है। अंबरनाथ में अब केवल 11.78 यानी 448 मरीज ही रह गए हैं। 84.29 मरीज ठीक हो गए हैं। 3220 मरीज ठीक हुए हैं। 24 घंटे के भीतर एक की मौत हुई है। मृतकों की कुल संख्या 152 हो गई है। मरने वालों की प्रतिशत 3.97 है। शहर के पूर्व क्षेत्र से आज 18 तो पश्चिम से 12 संक्रमित पाए गए हैं। आज तक कुल 9201 लोगों ने कोविड 19 का टेस्ट कराया है। 319 लोगों के रिपोर्ट की प्रतिक्षा है। आज 74 की रिपोर्ट आयी है जिसमें 44 नेगेटिव हैं।
अंबरनाथ में ईद शांति के साथ मनाई गई
बकरी ईद पर लाॅकडाऊन का असर देखा गया
अंबरनाथ। अंबरनाथ में ईद-ऊल-अज़हा का त्यौहार शांति के साथ मनाया गया। सुबह में कई मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसींग के साथ केवल 10-10 लोगों ने ईद की नमाज अदा की। मस्जिदों के बाहर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त देखा गया। हर एक मस्जिद में कई मुसलमान नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद तक आए लेकिन पुलिस ने उन्हें रोककर मस्जिद में जाने नहीं दिया। घर जाकर घरों में ही ईद की नमाज की गई। गैबन शाह वली दरगाह, मदीना मस्जिद, जामा मस्जिद, मक्का मस्जिद व अन्य मस्जिदों के पास सुबह 6 बजे से ही पुलिस का कड़क बंदोबस्त रहा। स्वतः व.पु.नि. संजय धुमाल इन सब पर निगरानी रखे हुए थे। इस ईद को बकरी ईद भी कहा जाता है। बकरी की कुर्बानी दी गई। नमाज के बाद जो भी मुसलमान भाई एक दूसरे से मिले तो केवल दूर से सलाम करके एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की। कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों ने एक दूसरे से गले मिलना तो दूर हाथ मिलाना भी पसंद नहीं किया। ईद की नमाज के बाद मस्जिदों में कोरोना महामारी के जल्द खात्मे के लिए दुआएं मांगी गई। प्रशासन द्वारा लाॅकडाऊन में किसी भी धार्मिक कार्यक्रम पर पाबंदी है। इसका असर ईद में देखने को मिला। बच्चे भी घरों से कम ही निकले। बाजारों में भी रौनक नहीं थी। अंबरनाथ में लाॅकडाऊन और कोरोना संक्रमण के बीच ईद शांति के साथ मनाई गई। उल्हासनगर शहर में भी ईद का त्यौहार मुसलमानों ने घरों में ही मनाया। 
बदलापुर में आज 58 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में शनिवार को 58 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। यहां पर अब कुल संख्या 2623 हो गई है। यहां पर आज कोरोना से 1 की मौत हो जाने से कुल संख्या 48 हो गई है। यहां पर 84.83 मरीज ठीक हुए हैं। 2225 लोग यहां पर आज तक ठीक होकर घर गए हैं। एक्टिव मरीज 350 हैं। 13.34 प्रतिशत एक्टिव मरीज यहां पर हैं। मृतकों की संख्या 1.83 है। आज 82 रिपोर्ट में से 38 नेगेटिव और 58 पाॅजिटीव हैं। अब तक 4101 का स्वेब टेस्ट किया गया है। 82 रिपोर्ट प्रलंबित हैं।
अंबरनाथ में डाॅक्टर के साथ 1 लाख का आनलाईन फ्राॅड
अंबरनाथ। अंबरनाथ में आनलाईन फंसाने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। पुलिस भी शिकायतें दर्ज करने के लिए आनाकानी कर रही है। शहर पूर्व में एक डाॅक्टर को आनलाईन एक पुरुष और एक महिला ने 1 लाख रुपए का चूना लगाया। शहर पूर्व हरीओम पूर्क निवासी डाॅ. ज्योति देवकीनंदन सौनी(31) ने शिवाजी नगर पुलिस में शिकायत लिखाई है कि 25 जून से 18 जुलाई तक डाॅक्टर साहब के मोबाईल पर शादी डाॅट काम साईट पर के व्यक्ति संजय वर्मा(पता मालूम नहीं) ने मोबाईल से काॅल करके बताया कि वह भी एक डाॅक्टर हैं। शिकायतकर्ता को पूरी तरह विश्वास में लेकर बताया कि उनके नाम का पार्सल भेजा गया है। एक महिला ने भी उनसे बातचीत की और कहा कि कस्टम ड्यूटी भरना पड़ेगा। इसलिए उनके अकाउंट से गुगल पे एसबीआय योनो द्वारा टप्पे टप्पे से रकम भेजने के लिए मजबूर किया गया। शिकायतकर्ता डाॅक्टर ने इस तरह एक लाख दो हजार 500 रुपए आनलाीन आरोपी को भेज दिए। पुलिस ने एक व्यक्ति और महिला के विरुद्ध दफा 420, 34 आयटी एक्ट 66(ड) के अनुसार अपराध दर्ज कर लिया है। शहर पश्चिम में भी एक ऐसी ही घटना एक दुकानदार के साथ हुई है। जब वह पुलिस में शिकायत लिखाने गया तो उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र मेें आज 303 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र में शनिवार को कुल 303 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20,270 तक जा पहुची है इनमें 5645 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 14,257 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वहीं आज 11 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 368 हो गयी है 417 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 69, कल्याण पश्चिम में 78, डोंबिवली पूर्व में 58, डोंबिवली पश्चिम में 67, मांडा टिटवाला में 7 तथा मोहना में 24 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
Download Ulhasnagar Municipal Corporation CORONA Press Note 

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.