Latest Post

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 93एक्टिव मरीज 1783 
कोरोना मुक्त 4639, मृत्यु 116कुल संख्या 6538

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 77एक्टिव मरीज 515
कोरोना मुक्त 2933मृत्यु 140, कुल संख्या 3588

🔺 बदलापुर में नए मरीज 52, एक्टिव मरीज 496
कोरोना मुक्त 1823, मृत्यु 41, कुल संख्या 2360

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 330एक्टिव मरीज 5888
कोरोना मुक्त 12,621, मृत्यु 316, कुल संख्या 18,825
युसूफ शेख । हीरो बोधा
उल्हासनगर में अब तक 4639 हो चुके हैं कोरोना मुक्त

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में लाॅकडाऊन खुलने के बाद ही लाॅकडाऊन का असर देखने को मिल रहा है पिछले कुछ दिनों नए पाॅजिटीव मरीजों के मिलने की संख्या में भारी गिरावट आयी है। आज सोमवार को 93 नए मरीज मिले हैं। एक बार फिर नए मरीजों से अधिक डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या अधिक है। सोमवार को 196 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं जिससे अब तक 4639 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। एक और राहत की खबर यह है कि अब 1783 मरीजों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है जिसमें से 699 मरीज होम आयसोलेशन में है जबकि 409 मरीज शहर से बाहर अपना ईलाज करवा रहे हैं। चिंता का विषय अब मृतकों की संख्या पर बना हुआ है आज कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या अब 116 हो गई है। इसे रोकने के लिए प्रशासन को जल्द ही उपाय योजना करने की आवश्यकता है। कोरोना मरीजों को बचाने के लिए इंजेक्शन तथा वेंटीलेटर के अधिक प्रबंध करने होंगे। मनपा आयुक्त डाॅ. राजा दयानिधी ने अब तक औपचारिक रूप से पत्रकारों को अपने कोरोना कार्य संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन धारावी पैटर्न अब तक शहर में लागू होते हुए नहीं दिख रहा है।
अंबरनाथ में 2933 हुए कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना रफ्तार धीमी हो गई है आज सोमवार को 77 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या अब 3588 हो गई है। वहीं आज एक कोरोना ग्रस्त मरीज की मौत के साथ मरने वालों की संख्या अब 140 हो गई है। 515 एक्टिव मरीजों का ईलाज चल रहा है जिसमें 215 डेंटल अस्पताल, होम क्वारनटाईन में 117 और 183 अन्य अस्पतालों में अपना ईलाज करवा रहे हैं। कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 2933 हो गई है। 
बदलापुर में आज 6 की मौत52 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में सोमवार को 52 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। यहां पर अब कुल संख्या 2360 हो गई है। आज 6 लोगों की कोरोना से मौत के बाद मृतकों की संख्या अब 41 हो गई है। ठीक होने वाले 1823 हैं जो 77.24 प्रतशित है। 496 एक्टिव मरीज हैं जो विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैँ। आज तक 3651 लोगों ने कोरोना टेस्ट के लिए स्वैब दिया है। जिसमें से 1212 की रिपोर्ट आज तक नेगेटिव आयी है।
कल्याण-डोंबिवली में अब तक 316 की मौत
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज भी कुल 330 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18,825 तक जा पहुची है इनमें 5888 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 12,621 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वहीं आज भी 9 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 316 हो गयी है।
अंबरनाथ प्राचीन शिवमंदिर बंद कर दिए जाने से श्रद्धालु नाराज
अंबरनाथ। अंबरनाथ के प्राचीन शिवमंदिर पहले श्रावण सोमवार से बंद कर दिए जाने के कारण श्रद्धालु बंद गेट पर ही हार फूल डालकर अपने घर वापस जा रहे हैं। शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने इस मंदिर को बंद रखने को कहा था। मंदिर प्रशासन ने मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया है। कोई श्रद्धालु मंदिर के अंदर तक ना जाए इसके लिए मुख्य गेट को ताला लगाकर सुरक्षा रक्षक एवं पुलिस को यहां पर तैनात कर दिया गया है। डेन एबीसी केबल नेटवर्क के अनिल दादा गायकवाड़ ने मंदिर के अंदर टीवी कैमरे लगाए हैं जिसके कारण इस केबल पर श्रद्धालु अपने घर में बैठकर शिवमंदिर का दर्शन ले पा रहे हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि श्रावण मास में ये प्राचीन मंदिर भक्तों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस शिवमंदिर में श्रावण मास के सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं लेकिन इस बार पहले श्रावण सोमवार को यहां पर शुकशुकाहट देखा जा रहा है। श्रावण सोमवार को होने वाली गर्दी से श्रद्धालों को तकलीफ ना हो इसके लिए मंदिर को बंद रखा गया है। श्रद्धालुओं में निराशा देखी जा रही है। इस मंदिर के पुजारी विजय पाटील हर वर्ष यहां पर मंडप लगाकर भक्तों के लिए खान-पान, पूजा पाठ का बंदोबस्त करते हैं। इस वर्ष उन्होंने भी मंडप नहीं लगाया है लेकिन मंदिर की खस्ता हालत पर उन्होंने चिंता जताते हुआ कहै है कि महाराष्ट्र सरकार को एवं पुरातत्व विभाग को इस ओर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।
आधारवाड़ी जेल से आज सुबह दो कैदी हुए फरार
कल्याण। कल्याण के आधार वाडी जेल से आज तड़के सुबह दो कैदी जेल के स्वागत कक्ष की दिवार फांदकर फरार हो गए जिनकी तलाश खड़कपाड़ा पुलिस कर रही है। बता दे कि आरोपी शाम प्रेमचंद चव्हाण(23) चाल नं-211,नेहरू नगर, नयी बस्ती, भिवंडी, ठाणे का निवासी है उसपर भिवंडी पुलिस स्टेशन में Cr I -211/20  IPC -379 तथा Cr- I 91/20. IPC -334 एवम कोनगाव पुलिस स्टेशन में Cr-I  67/20  IPC -394 के तहत मामले दर्ज थे वही दूसरा आरोपी अविनाश कैलास गायकवाड(21) कैसद, पैठण ,औरंगाबाद निवासी पर महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में Cr-I 633/ 19 IPC-392 तथा Cr-I. 409/19 IPC-379 के तहत मामला दर्ज था दोनों आरोपी आधारवाड़ी जेल में सजा काट रहे थे सोमवार की सुबह 5 .45 बजे के दौरान जेल की दिवार फांदकर भाग निकले जिनकी तलाश खड़कपाड़ा पुलिस कर रही है ।

Download Ulhasnagar Municipal Corporation CORONA Press Note 
https://covid19-thane.github.io/ulhasnagar

पबजी भी रडार पर
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 47 और चीनी ऐप को प्रतिबंधित कर दिया है। पिछले महीने 59 चाइनीज को भारत में बैन कर दिया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही इसकी सूचि जारी की जाएगी। इसके अलावा करीब 250 चीनी ऐप्स की एक सूचि बनाई जा रही है, जिनकी जांच की जानी है। इनपर यूजर की गोपनीयता को भंग करने का आरोप है। पबजी पर बैन के रडार पर बताई गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले भारत सरकार ने चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 59 चाइनीज चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया गया था। इसमें टिकटॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर, हेलो, विगो, जैसे ऐप शामिल हैं। आईटी मंत्रालय ने कहा था कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं। इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप ''उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें भारत के बाहर स्थित सर्वर को अनधिकृत तरीके से भेजते हैं।
केंद्र सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। भारत की संप्रुभता और अखंडता विरोधी गतिविधियों के आरोप में सरकार ने चीन के 47 और ऐप्स पर बैन लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह सभी पहले बैन किए गए ऐप के क्लोन के तौर पर काम कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
पबजी समेत 275 ऐप्स भी निशाने पर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा और यूजर प्राइवेसी को लेकर 275 ऐप भी सरकार के निशाने पर आ गए हैं। इसमें पबजी और अली एक्सप्रेस जैसे ऐप भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने इन 275 ऐप्स की पहचान जांच के लिए की है। यदि इन ऐप्स में राष्ट्रीय सुरक्षा या अन्य कोई उल्लंघन पाया जाता है तो इन पर बैन लगाया जा सकता है। सरकार चीनी ऐप्स के अलावा ऐसे ऐप पर भी नजर रख रही है जिनका चीन में भी निवेश है।
सरकार ने निशाने पर हैं ये ऐप
ऐपकंपनी
पबजीटेसेंट
जिलीशाओमी
अली एक्सप्रेसअलीबाबा ग्रुप
रेसोबाइट डांस
यूलाइकबाइट डांस
पिछले महीने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर बैन लगाया था
गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद केंद्र सरकार ने चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगाया था। जिन ऐप्स पर यह बैन लगाया गया था, उनमें शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक, वी-चैट, यूसी ब्राउजर, यूसी न्यूज जैसे ऐप भी शामिल थे। इन सभी ऐप्स पर राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ गतिविधियों के आरोप में बैन किया गया था।
ऐप्स के लिए नए कानून बना रही है सरकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र की मोदी सरकार ऐप्स के लिए नए कानून बना रही है। नए कानूनों का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कई सरकारी एजेंसी काम कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यदि कोई ऐप इन कानूनों का उल्लंघन करेगा तो उसे बैन किया जा सकता है। साइबर सुरक्षा बढ़ाने और भारतीयों का डाटा सुरक्षित रखने के मकसद से यह उपाय किए जा रहे हैं।
चीन-ऑस्ट्रेलिया ने भी दिए बैन के संकेत
भारत की ओर से 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाए जाने के बाद पूरी दुनिया में चीनी ऐप्स पर बैन लगाने की मांग उठने लगी है। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया टिकटॉक समेत कई चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का संकेत दे चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक के बहाने चीन पर कई बार टिप्पणी कर चुके हैं।

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 71एक्टिव मरीज 1863 
कोरोना मुक्त 4443, मृत्यु 112कुल संख्या 6418

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 60एक्टिव मरीज 492
कोरोना मुक्त 2880मृत्यु 139, कुल संख्या 3511

🔺 बदलापुर में नए मरीज 54, एक्टिव मरीज 568
कोरोना मुक्त 1705, मृत्यु 35, कुल संख्या 2308

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 330एक्टिव मरीज 5823
कोरोना मुक्त 12,365, मृत्यु 307, कुल संख्या 18,495
युसूफ शेख । हीरो बोधा
डिस्चार्ज के मुकाबले आज कम मिले नए पाॅजिटीव
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 110 कोरोना ग्रस्त मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं जबकि आज नए पाॅजिटीव मरीज 71 मिले हैं। जो राहत की खबर है। लाॅकडाऊन का असर अभी देखने को मिल रहा है। शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की अब तक संख्या 6418 हो गई है जिसमें से कुल 69.22 प्रतिशत 4443 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 1863 मरीजों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जिसमें से 620 होम आयसोलेशन में तो 440 मरीज शहर के बाहर अपना ईलाज करवा रहे हैं। आज रविवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या अब 112 हो गई है जो 1.745 प्रतिशत है। आज नए पाॅजिटीव मरीज 100 से कम मिले हैं और डिस्चार्ज मरीजों की संख्या से भी कम है। अगर इसी तरह का क्रम रहा तो शहर में कोरोना नियंत्रण में आएगा।
उल्हासनगर मनसे शहराध्यक्ष बंडू देशमुख की मांग पर सेंट्रल अस्पताल में 6 वेंटीलेटर उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे अब सीरियस मरीजों की जान बच सकेगी। श्री देशमुख ने बताया कि अस्पताल में वेंटीलेटर को बिठाने का कार्य शुरू हो गया है और अब जल्द ही गरीब मरीजों के लिए यह उपलब्ध हो जाएगा। पिछले कई महीनों से यह हमारी थी कि शहर में वेंटीलेटर न होने के कारण मरीजों की कई मरीजों की जान जा रही है। उसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाएं जिसमें हमें कामयाबी मिली है। उनकी मांग पर अब अस्पताल के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। ज्ञात हो कि कोरोना संकट के दौरान मनसे ही एकमात्र पार्टी है जिसने जमीनी तौर पर कार्य किया। मनसे नेता सचिन कदम व बंडू देशमुख तथा उनकी टीम ने निजी अस्पतालों में हो रही धांधली, आरोग्य व्यवस्था से लेकर मरीजों को इंसाफ दिलाने का कार्य किया है। शिवसेना, भाजपा व टीओके केवल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए राजनीति करते हुए देखे गए। मनसे ने सभी पक्ष को पछाड़ते हुए मनपा प्रशासन के कार्यों की पोल खोली है।
अंबरनाथ में 82 प्रतिशत मरीज कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। आज हम सबसे पहले आपको मृतकों की संख्या बताएंगे क्योंकि कोरोना से 24 घंटे के भीतर शहर में पांच की मृत्यु हुई है। आज तक मृतकों की संख्या 139 हो गई है। कोरोना से इतने ज्यादा लोगों की मौत अंबरनाथ कैसे हो रही है। ऐसी च्रर्चा शहर में हो रही है। प्रशासन भी मृतकों की संख्या कम करने में नाकाम हो रहा है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि मृतकों का प्रतिशत 4 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। जिसे एक प्रतिशत पर लाने के लिए प्रशासन को प्रयत्न करने होंगे। जिस प्रकार प्रशासन ठीक होने वालों पर ध्यान दे रहा है उसी प्रकार कोरोना से मौत के मुंह में जाने वालों को भी बचाना होगा। रविवार को शहर में कोरोना के 60 रोगी मिले हैं। शहर पूर्व से 31 तो पश्चिम से 29 रोगी मिले हैं। जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 3511 हो गई है। 2880 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। ठीक होने वालों का प्रतिशत 82.02 है। एक्टिव रोगी 14.04 प्रतिशत के साथ 492 है। डेंटल अस्पताल में 198 मरीज उपचार ले रहे हैं। 174 अन्य अस्पतालों में तो 120 होम क्वारनटाई में हैं। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन कोरोना वायरस में जकड़ता ही जा रहा है। आज इस पुलिस स्टेशन में जेल में कैद एक आरोपी को कोरोना पाॅजिटीव पाया गया है। दो दिनों पूर्व एक पुलिस कर्मी को कोरोना हुआ है। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिस कर्मी सर्दी जुकाम से भी पीड़ित हैं। अभी तक इस पु. स्टेशन में 21 कर्मचारियों को एवं आठ आरोपियों को कोविड 19 से पीड़ित पाया गया है।
बदलापुर में 54 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में रविवार को 54 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। यहां पर अब कुल संख्या 2308 हो गई है। यहां पर मृतकों की संख्या कम है। आज तक 1.51 प्रतिशत के साथ 35 लोग ही मरे हैं। ठीक होने वाले 1705 हैं जो 73.87 प्रतशित है। 568 एक्टिव मरीज हैं जो विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैँ। यहां पर मोहन तुलसी विहार कोरोना का हाॅटस्पाॅट बन गया है। 2654 लोग क्वारनटाईन किए गए हैं। आज तक 3577 लोगों ने कोरोना टेस्ट के लिए स्वैब दिया है।
कल्याण-डोंबिवली में मिले 330 पाॅजिटीव मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 330 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18,495 तक जा पहुची है इनमें 5823 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 12,365 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 9 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 307 हो गयी है।

तीन पहिये की सरकार का स्टेयरिंग 

मेरे हाथ में है: उद्धव ठाकरे

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विपक्ष को उनकी सरकार गिराने की चुनौती दी और कहा कि यह तीन पहिये की सरकार है, लेकिन इसका स्टेयरिंग उन्होंने अच्छी तरह संभाल रखा है। शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे ने कहा कि उनके गठबंधन सहयोगी राकांपा और कांग्रेस सकारात्मक हैं और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को उनके अनुभव का फायदा मिल रहा है।
उन्होंने केंद्र की महत्वाकांक्षी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह इसके बजाय मुंबई और नागपुर के बीच इस तरह के तेज गति वाले रेल संपर्क को प्राथमिकता देंगे। ठाकरे ने सोमवार को अपने 60वें जन्मदिन के मद्देनजर रविवार को शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित अपने साक्षात्कार के दूसरे और अंतिम भाग में कहा कि मेरी सरकार का भविष्य विपक्ष के हाथ में नहीं है। स्टेयरिंग मेरे हाथ में है। तीन पहिये (ऑटो-रिक्शा) वाला वाहन गरीब लोगों का है। बाकी के दो पीछे बैठे हैं। उन्होंने कहा, ''सितंबर-अक्टूबर का इंतजार क्यों करना जैसा कि अटकलें लगाई जा रही हैं। जिस किसी को भी मेरी सरकार गिरानी है वह आज ही गिराए। कुछ लोगों को बनाने में खुशी मिलती है जबकि कुछ को गिराने में खुशी मिलती है। अगर आपको बिगाड़ने में आनंद मिलता है तो ऐसा ही करिए।
मुख्यमंत्री से पूछा कि आप कहते हैं कि एमवीए सरकार लोकतांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ बनी लेकिन जब आप उसे गिराते हो तब क्या यह लोकतंत्र है? एक सवाल पर ठाकरे ने कहा कि उन्होंने पाला नहीं बदला था बल्कि एक गठबंधन किया था। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर उन्होंने कहा कि तीन पहिये वाला वाहन गरीब लोगों का वाहन है। अगर मुझे बुलेट ट्रेन और ऑटो रिक्शा के बीच चुनना होगा तो मैं ऑटो रिक्शा को चुनूंगा। अगर लोग बुलेट ट्रेन नहीं चाहते तो ऐसा नहीं होगा। उन्होंने विपक्षी दल भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर मेरी सरकार तीन पहिये वाली है, यह सही दिशा में आगे बढ़ रही है तो आपको पेट में दर्द क्यों हो रहा है? गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इससे पहले सत्तारूढ़ एमवीए की तुलना तीन-पहिया, ऑटो रिक्शा से करते हुए इसकी स्थिरता पर संदेह प्रकट किया था। ठाकरे ने कहा कि जब वह आखिरी बार राजग की बैठक में शामिल हुए थे तो वहां एक ट्रेन की तरह 30 से 35 पहिये थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उन परियोजनाओं को बंद करेंगे जिन्हें लोग नहीं चाहते।
उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए 16,000 करोड़ रुपये के समझौते ज्ञापन शुरुआती चरण में हैं तथा और निवेश आ रहा है। ठाकरे ने साथ ही कहा कि तीन दलों की गठबंधन सरकार में नजरअंदाज किए जाने की कांग्रेस की शिकायत को प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ उनकी बैठक के बाद हल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरा राकांपा प्रमुख शरद पवार से अच्छा तालमेल है। मैं बीच-बीच में सोनिया गांधी को भी फोन करता रहता हूं।
उन्होंने माना कि राज्य की अर्थव्यवस्था की हालत ठीक नहीं है लेकिन साथ ही कहा कि पूरी दुनिया इस संकट का सामना कर रही है। शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को लोकलुभावनवादी कदमों के तौर पर किसी तरह की छूट या सब्सिडी देने की घोषणा न करने के लिए कहा है क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था पर और बोझ बढ़ेगा।
कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान बाहर न निकलने को लेकर आलोचनाओं पर ठाकरे ने कहा कि वह घर में बैठकर ही चर्चा और विचार-विमर्श के साथ ही एमओयू पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। राज्य में निवेश में चीनी कंपनियों की भागीदारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हाल के एमओयू में चीनी कंपनियों की मौजूदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि क्या देश में चीनी निवेश रहना चाहिए या नहीं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक के दौरान मैंने उनसे चीन के साथ व्यापार करने पर राष्ट्रीय नीति बनाने का अनुरोध किया था।
Download Ulhasnagar Municipal Corporation CORONA Press Note 
https://covid19-thane.github.io/ulhasnagar



🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 104एक्टिव मरीज 1932 
कोरोना मुक्त 4333, मृत्यु 109कुल संख्या 6374

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 46एक्टिव मरीज 503
कोरोना मुक्त 2814मृत्यु 134, कुल संख्या 3451

🔺 बदलापुर में नए मरीज 48, एक्टिव मरीज 514
कोरोना मुक्त 1705, मृत्यु 35, कुल संख्या 2254

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 434एक्टिव मरीज 5718
कोरोना मुक्त 12,149, मृत्यु 298, कुल संख्या 18,165
टोसिलीज़ुमाब इंजेक्शन की कालाबाजारी 
में बड़े रैकेट का हो सकता है खुलासा
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों के लिए संजीवनी का काम करने वाली सिप्ला कंपनी की टोसिलीज़ुमाब नामक इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली गिरफ्तार महिला को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे दो दिन के रिमांड पर रखा गया है। पुलिस हिरासत में उस महिला से इस कालाबाजारी में उनके साथ और कौन-कौन शामिल है इसकी जानकारी मिल सकती है। जिसमें शहर के कई अन्य लोग भी इस रैकेट में फंस सकते हैं। ज्ञात हो कि 23 जुलाई की रात को उल्हासनगर-3 मनीष नगर निवासी निता प्रकाश पंजवानी को एफडीए ठाणे ने उपरोक्त इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। उल्हासनगर शहर में इस इंजेक्शन की बहुत ज्यादा किल्लत है लोगों को इसके लिए मुंबई जाना पड़ता है। इस इंजेक्शन की एमआरपी 40,545 है जबकि इसकी कालाबाजारी 60 हजार में हो रही थी। वहीं पता चला है कि यह इंजेक्शन होलसेल मार्केट में 31,500 में मिलती है। इस कोरोना संकट के दौरान इस तरह की कालाबाजारी से शहर में रोष का माहौल है क्योंकि इससे शहर का नाम भी खराब हो रहा है। पता चला है कि इस गोरख धंधे के लिए उपरोक्त महिला को बचाने का प्रयास भी शहर के कुछ नेताओं ने किया था। जिसका विरोध टीओके युवा नेता पंकज तिलोकानी ने किया है। ज्ञात हो कि आरोपी महिला सेवानिवृत्त शिक्षिका है।
उल्हासनगर में अब तक 4333 कोरोना मुक्त
उल्हासनगर। एक ही दिन में उल्हासनगर शहर में 221 कोरोना मरीजों के डिस्चार्ज होते हुए कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 4333 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 1932 हो गई है जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। राहत की खबर आज यह है कि जितने आज कोरोना मुक्त हुए हैं उससे आधे यानि शनिवार को 104 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं अब शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 6374 हो गई है। आज 4 कोरोना ग्रस्त मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या अब 109 हो गई है। रोजाना मृतकों का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। इसके लिए प्रशासन को सीरियस मरीजों के लिए विशेष प्रबंध करने की आवश्यकता है। क्योंकि अभी भी मनपा द्वारा शहर में ऐसे सीरियस मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं है ना ही कोई मनपा की हेल्पडेस्क है जहां से सीरियस पैशेंट के ईलाज लिए जानकारी प्राप्त हो सके। एक तरफ कोरोना मरीजों की संजीवनी टोसिलीजुमाब इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है वहीं आयसीयू बेड नहीं मिलने से निजी डाॅक्टर चांदी नहीं सोना काट रहे हैं। ऐसे में भूखमरी की हालत झेल रहे लोगों के पास ना तो काम ना है पैसे तो ईलाज कैसे करवाएं यह भी एक कारण है कि लोगों की जान नहीं बचाई जा रही है। शहर के प्रसिद्ध डाॅक्टरों के साथ प्रतिष्ठित नागिरकों की जान भी कोरोना ने ली है। उसके बावजूद आरोग्य सेवा में सुधार नहीं हुआ है।
अंबरनाथ में 503 एक्टिव मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में शनिवार को 46 कोरोना के नए बाधित मिले हैं जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 3451 हो गई है। यहां पर मृतकों का प्रतिशत बदलापुर के मुकाबले में ज्यादा है। आज 6 मरीजों की मौत हुई है। मृतकों की संख्या 134 हो गई है। मृतकों का प्रतिशत कम करने के लिए कोशिशें प्रशासन की ओर से की जा रही हैं। मृतकों का प्रतिशत 3.88 है। ठीक होकर 2814 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, जिसका प्रतिशत 80 के उपर है। इसी समाधन कारक कहा जा सकता है। एक्टिव मरीज 503 है। जिसका प्रतिशत 14.57 है। पिछले दिनों ये खबर आयी थी कि अंबरनाथ के कोविड सेंटर में से शहर के प्रायवेट डाॅक्टरों नाराज हैं। मुख्याधिकारी ने उन्हें पत्र लिखकर समझाया है। डेंटल कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों का ठीक ढंग से उपचार चल रहा है यहां पर केवल तीन की मृत्यु हुई है। रविवार को शहर के मुख्य रास्ते, चौक, सेनीटाईज करने के लिए नपा की ओर से फव्वारनी की जाने वाली है। व्यापारियों में संभर्म है कि वह अपनी दुकानें चालू रखें या बंद रखे इसका प्रशासन ने खुलासा नहीं किया है। आज शहर पूर्व में 31 मरीज तो पश्चिम में 15 मरीज मिले हैं।
बदलापुर में आज मिले 46 पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में आज 48 कोरोना पाॅजिटीव मिले हैं जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 2254 हो गई है। यहां पर भी ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों का ग्राफ काफी बढ़ा है। 1705 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं 75.64 ठीक हुए हैं। तो 514 मरीजों का उपचार अभी भी अस्पतालों में चल रहा है जिसका प्रतिशत 22.80 प्रतिशत है। मृतकों की संख्या 35 ही है। आज तक 3497 के स्वेब टेस्ट किए गए हैं। 102 स्वेब रिपोर्ट प्रलंबित है। कुल 2699 लोग हम क्वारनटाईन और कुबन क्वारनटाईन सेंटर में हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 434 पाॅजिटीव मिले
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 434 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18,165 तक जा पहुची है इनमें 5718 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 12,149 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 9 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 298 हो गयी है ।
लॉकडाऊन में पहले नौकरी गईफिर घर 
चलाने के लिए एक-एक कर बेच दिया कीमती सामान
औरंगाबाद। कोविड-19 महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में औरंगाबाद में रहने वाले एक दंपत्ति ने घर का राशन जुटाने के लिए घर का कीमती सामान बेच डाला। लॉकडाउन में कमाई का कोई जरिया नहीं होने पर मोतिकरनजा निवासी मोहम्मद हारून और उनकी पत्नी ने छह महीने पहले एलपीजी का खर्च कम करने के लिए खरीदे गए इंडक्शन कुकटॉप तक को बेच दिया। 37 वर्षीय मोहम्मद हारून जिस कंपनी में हेल्पर के रूप में काम करते थे। वहां से लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में उनकी नौकरी चली गई। हारून ने कहा कि मैंने चार महीने पहले किराने का सामान खरीदा था और बाद में कुछ रिश्तेदारों ने हमारी मदद की। अब जैसे-जैसे हमारा राशन खत्म हो रहा है हमें अपना रास्ता तलाशना होगा। 12वी पास हारून की पत्नी बच्चों को उर्दू की ट्यूशन देती थी। हालांकिवायरल का प्रकोप शुरू होते ही बच्चों ने आना बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि हम लॉकडाउन से पहले 15,000 रुपये प्रति माह कमाते थेलेकिन अब हमारे पास आय का कोई साधन नहीं है। घर का किराया देने के लिए अपनी पत्नी के गहने बेचने के बाद हारून अब इंडक्शन कुकटॉप बेचने की कोशिश कर रहा हैजिसे उसने एलपीजी सिलेंडर पर पैसे बचाने के लिए के लिए खरीदा था। उन्होंने कहा कि हम छह से सात महीने पहले इंडक्शन कुकटॉप लाए थे। यह कीमती चीज बची थी जिसे हमें बेचना होगा ताकि अगले कुछ महीनों तक अपने परिवार को खिला सके। 
अंबरनाथ में मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन
अंबरनाथ। अंबरनाथ में भी मालेगांव के मंसुरी काढा की धूम है। शहर में कोरोना वायरस फैल रहा है इससे महफूज रहने एवं शरीर में शक्ति बनाए रखने के लिए इस काढे का लोग लाभ उठा रहे हैं। मुस्लिम जमात अंबरनाथ ने गैबन शाह वली दरगाह कोहोजगांव में दो दिनों के मेडिकल कैम्प का आयोजन किया है। ये कैम्प शनिवार और रविवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया गया। इस कैम्प में मालेगांव से आए हुए दो डाॅक्टर लोगों का चेकअप करके दवाईयां दे रहे हैं। ऐसी जानकारी हमें जमात अध्यक्ष सलीम चौधरी ने दी है। शनिवार को पहले दिन इस कैम्प को अच्छा प्रतिसाद मिला। सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ उठाया है। यहां पर मुनासिब दाम में मालेगांव का काढा भी दिया जा रहा है। मरहूम हाजी सलीम सय्यद की स्मृति में इस कैम्प का आयोजन किया गया है। रविवार को भी ये कैम्प शुरू है। शहरवासियों से अपील की गई है कि इस मेडिकल कैम्प का लाभ उठाएं। खिदमत ए उम्मत कमेटी के पदाधिकारियों ने भी कैम्प को सफल बनाने में परिश्रम किया।
जो चाहिए वह करो बस रिजल्ट दो- उद्धव ठाकरे
कल्‍याण। 'चेस द वायरस' यह महत्वपूर्ण है वायरस के व्यक्ति तक पहुचने से पूर्व ही हमारी यंत्रणा पहुच जानी चाहिए ऐसा वक्तव्य महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऑनलाइन डोम्बिवली पूर्व पाटीदार भवन, कल्याण पश्चिम आसरा फाउंडेशन के कोविड आरोग्य केंद्र तथा गौरी पाड़ा के स्वॅब टेस्टिंग सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आरोग्य संबंधित सभी सुविधा जनता तक पहुचे इसके लिए शासन कटिबद्ध है तेजी से बढ़ रही मरीजो की संख्या को नियंत्रित करने के लिए दर्जेदार सुविधा का निर्माण करने की आवश्यकता है साथ ही ट्रेसिंग की क्षमता भी बढ़ानी होगी सिर्फ बेड व दवाओं से यह संख्या कम नही होगी उसके लिए आधुनिक सुविधा बढ़ानी होगी कॉरंन्‍टाइन सेंटर में असुविधा ना हो इसका खास ख्याल रखना होगा मरीजो में भय का वातावरण ना फैलने पाये इसके लिए सेंटर में मानसोपचार विशेषज्ञ की नियुक्ति करनी होगी उन्होंने आगे कहा कि करीब 90% लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके है आप सब डगमगाए नही,पीछे नही हटे आप की जो भी जरूरत होगी उसे मैं पूरा करूंगा परन्तु मुझे उसके बदले रिजल्ट चाहिए । डोंबिवली पूर्व के दावडी गाव में कच्छी कडवा पाटीदार समाज, मुंबई ने पाटीदार भवन के लिए प्रशस्त जगह महापालिका को दिया है इसके पहले महले पर 5000 स्क्वे.फीट का प्रशस्त जगह में 70 बेड में से 60 ऑक्सिजन सुविधा व 10 सेमी आयसीयू बेड निर्मित किया जाएगा वही दूसरे महले डॉक्टरर्स के रहने, रेस्ट रुम व कार्यालय रहेगा तीसरी मंजिल पर 5000 स्के.फीट प्रशस्त जगह में ऑक्सिजन सुविधा युक्त 70 बेड व चौथे मंजिल पर भी ऑक्सिजन सुविधा युक्त 70 बेड का निर्माण किया जाएगा उसके बेसमेंट में कँन्टींग सुविधा, सीसीटीव्ही कॅमरा पाटीदार समाज की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही है इतना ही नही इस अस्पताल में डॉ राहुल घुले द्वारा 1 रूपी क्लिनिक भी चलाया जाएगा । इस अवसर पर पालकमंञी एकनाथ शिंदे, सांसद श्रीकांत शिंदे, पालिका आयुक्‍त डॉ. विजय सूर्यवंशी, विधायक विश्‍वनाथ भोईर, प्रमोद पाटील, रविंद्र चव्‍हाण, जिल्‍हाधिकारी राजेश नार्वेकर , महापौर विनिता राणे, स्‍थायी समिती सभापती विकास म्‍हाञे, विरोधी पक्ष नेता राहुल दामले, परीवहन सभापती मनोज चौधरी समेत अन्य नगरसेवक व महापालिका अधिकारी वर्ग उपस्थित थे ।



🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 55एक्टिव मरीज 437
कोरोना मुक्त 2285मृत्यु 107, कुल संख्या 2829

🔺 बदलापुर में नए मरीज 89, एक्टिव मरीज 722
कोरोना मुक्त 822, मृत्यु 20, कुल संख्या 1613
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में बुधवार को 55 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 2829 हो गई है। कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 2285 है जबकि 437 मरीज अपना ईलाज विभिन्न अस्पतालों में करवा रहे हैं। शहर में एक कोरोना ग्रस्त मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या अब 107 हो गई है। 
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 89 नए मरीज हैं। बदलापुर में कुल मरीजों की संख्या 1613 हो गई है। मरने वालों की संख्या में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। जबकि कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 822 है वहीं 722 एक्टिव मरीजों का ईलाज चल रहा है।
अंबरनाथ में कोरोना बाधित पुलिस कर्मी ठीक होकर ड्यूटी पर लौटे

अंबरनाथ। अंबरनाथ में जितने रोजोना कोरोना संक्रमित रोगी प्राप्त हो रहे हैं उससे ज्यादा ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए जा रहे हैं। शहर में पुलिस कर्मी भी दिन रात अपनी ड्यूटी को अंजाम देकर उसमें से कुछ पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैँ। पाॅजिटीव पुलिस कर्मी ठीक होकर अपनी सेवा को अंजाम देने के लिए वापस ड्यूटी पर आ रहे हैं। यातायात के एक पुलिस अधिकारी एवं एक पुलिस कर्मचारी भी कोरोना पीड़ित हो गए थे उसमें से एक पुलिस कर्मी बुधवार को ठीक होकर जब ड्यूटी पर वापस आया तो उसका यातायात अंबरनाथ के पुलिस निरीक्षक सुनील जाधव और उनके सहकार्यों ने पुष्प अर्पण करके स्वागत किया। मंगलवार को शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में भी कोरोना को मात देकर एक महिला कर्मचारी ने वापस अपनी ड्यूटी को ज्वाईंट किया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनजीत सिंग बग्गा और कई पुलिसकर्मियों ने उन पर फूलों का वर्षाव करके उनका स्वागत किया। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में भी कोरोना से बाधित पुलिस कर्मचारियों ने कुछ दिनों पूर्व ड्यूटी पर आए तो उनका स्वागत भी व.पु.नि. धुमाल पुष्पवर्षा करके किया गया था। पुलिस कर्मियों को कोरोना होने के बाद चिंता व्यक्त की जा रही थी लेकिन धीरे-धीरे पुलिस कर्मियों के वापस नौकरी पर आने से पुलिस विभाग ने राहत की सांस ली है।
बदलापुर क्वारनटाईन सेंटर में असुविधाओं को 
लेकर कोरोना मरीज सड़कों पर चिल्लाने लगे

बदलापुर। बदलापुर के सोनिवली कोविड सेंटर से जहां कोरोना पाॅजिटीव मरीजों को क्वारनटाईन किया गया है। यहां पर प्रशासन की लापरवाही अस्वच्छता एवं समय पर भोजन ना मिलने पर गुस्साए मरीज क्वारनटाईन सेंटर से बाहर सड़क पर आकर एक पत्रकार के समक्ष चिल्लाकर शिकायत करने लगे। पुलिस कर्मियों एवं बदलापुर नपा के कर्मचारियों ने उन्हें समझाने का प्रयत्न किया लेकिन ये मरीज किसी की भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। महिलाएं बहुत ज्यादा रोष में थी। उन्होंने शिकायत की कि यहां पर गंदगी फैली हुई है। सेंटर में कचरा पड़ा हुआ है। सही समय पर भोजन नहीं दिया जाता। दोपहर का भोजन जो दोपहर 1 बजे तक मिल जाना चाहिए चार बजे मिलता है। रात का भोजन 9 बजे के बदले रात 11 बजे के बाद दिया जाता है। जब ये क्वारनटाईन सेंटर शुरु हुआ था तभी अंबरनाथ के कुछ मरीज यहां रखे गए थे तो एक मरीज ने यहां की गंदगी का वीडियो निकालकर वायरल कर दिया था। बाद में प्रशासन जागा और साफ सफाई की गई। अभी फिरसे यहां की शिकायतें प्राप्त हो रही है। बदलापुर नपा मुख्याधिकारी एवं प्रशासक को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। बदलापुर सोनिवली सीसी सेंटर में 310 मरीज है। जिसमें महिलाएं पुरुष बच्चे शामिल हैं। ये सभी यहां की धांधली को उजागर करने के लिए सड़क पर आकर चिल्लाने लगे थे।


🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 193एक्टिव मरीज 1925
कोरोना मुक्त 2622, मृत्यु 71कुल संख्या 4618

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 49एक्टिव मरीज 434
कोरोना मुक्त 2234मृत्यु 106, कुल संख्या 2774

🔺 बदलापुर में नए मरीज 47, एक्टिव मरीज 703
कोरोना मुक्त 801, मृत्यु 20, कुल संख्या 1524

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 336एक्टिव मरीज 6433, 
कोरोना मुक्त 6936, मृत्यु 207, कुल संख्या 13,576
युसूफ शेख । हीरो बोधा
उल्हासनगर में सब्जी विक्रेताओं पर मनपा द्वारा कार्रवाई
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में मंगलवार को एक बार फिर 200 के करीब 193 कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या अब कुल 4618 हो गई है। मंगलवार को 148 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों का आकड़ा अब 2622 हो गया है। वहीं 1925 एक्टिव मरीजों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मृतकों की संख्या में आज कोई भी इजाफा नहीं हुआ है। अब तक कुल 71 कोरोना ग्रस्त मरीजों की मौत हो चुकी है। 
शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों का आकड़ा 5 हजार के करीब पहुंच रहा है। डाॅक्टरों, मनपा प्रशासन व पुलिस कर्मियों ने लोगों से अपील की है कि मास्क पहने रखे, सामाजिक दूरी का ख्याल रखे और जरूरत पड़ने पर कोविड जांच जरूर कराएं। शहर में सतर्कता न होने के कारण यह रोग अब घर-घर पहुंचने लगा है। पिछले 12 दिनों से शहर में लाॅकडाऊन है और यह लाॅकडाऊन समाप्त होने में अब एक और सप्ताह है बाकी है लेकिन शहर में इस लाॅकडाऊन का पालन नहीं किया जा रहा है। रोजाना मनपा अधिकारियों द्वारा लाॅकडाऊन का उल्लंघन करने वाले सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाती है दूसरे दिन दोबारा सब्जी भेजने वाले और उसे खरीदने वाले भीड़ करने लगते हैं। कैम्प 1 शहाड स्टेशन रोड तो लाॅकडाऊन से पूरी तरह मुक्त है यहां सभी दुकानें खुली हुई सुबह में देखने को मिल रही है वहीं कैम्प 3 डाॅल्फिन क्लब के पास सब्जी मंडी में भीड़ देखी जा रही है। कैम्प 3 स्टेशन रोड पर भी इसी तरह की भीड़ रहती है। रात में टिल्सन होटल के पास कोलीवाड़ा, नानी नानी पार्क के पास नीलम जूस में रोजाना भीड़ रहती है जो कोरोना को दावत दे रही है। पुलिस व प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है लेकिन लोग जब तक सहयोग नहीं देंगे तब तक यह रोग फैलता रहेगा। कैम्प 1 से 5 तक जिन क्षेत्रों में मरीज मिले हैं उसकी सूची नीचे न्यूज उपरांत दी गई है।
अंबरनाथ में मृतकों की संख्या पर चिंता कायम
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में मंगलवार को 49 नए कोरोना बाधित मिले हैं। यहां कुल संख्या 2774 हो गई है। शहर में मृतकों की संख्या बढ़ते जा रही है उस पर से चिंता बनी हुई है। ये चर्चा का विषय बन गया है। यहां पर 24 घंटे के भीतर एक की मौत हुई है। मृतकों की कुल संख्या 106 हो गई है। ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी से शहरवासियों ने समाधान व्यक्त किया है। क्वारनटाईन सेंटर एवं कोविड अस्पताल में मरीजों को ठीक दर्जे का खाना नहीं दिए जाने से मरीज खाना यहां वहां फेंक रहे हैं। जिसके कारण अस्वच्छता बढ़ गई है। 2234 रोगी ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। 434 एक्टिव मरीज हैं। ठीक होने वालों का प्रतिशत 80.53 है तो मृतकों का प्रतिशत 3.82 है। डेंटल अस्पताल में 181 तो अन्य अस्पतालों में 183 रोगी दाखिल हैं। 70 को होम क्वरानटाईन किया गया है। आज फिर से शहर पूर्व में ज्यादा मरीज मिले हैं। पूर्व में 28 तो पश्चिम में 21 मरीज मिले है।
बदलापुर में 47 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में मंगलवार को 47 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। यहां पर अब कुल संख्या 1524 हो गई है। 801 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। 703 एक्टिव मरीजों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मृतकों की संख्या 20 ही है। अब तक कुल 2572 लोगों का स्वेब कलेक्शन लिया गया है। 122 रिपोर्ट प्रतिक्षा है। नपा क्वारनटाईन सेंटर में 254 तो होम क्वारनटाईन में 2162 लोग है। बदलापुर प्रशासन ने मृतकों की संख्या में काबू पाया है जिसकी चारों ओर से प्रशंसा की जा रही है।
नोट जमीन पर गिरा है बोलकर, एक लाख 30 हजार लूटकर भागे
अंबरनाथ। लाॅकडाऊन में बेकारी बढ़ने के कारण चोरी चकारी, लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई है। सोमवार को शहर पूर्व में एक लूट की घटना हुई है। चार अज्ञात बाईक सवार ने एक व्यिक्त से ये कहकर कि उसका पैसा रोड पर गिरा है जब वह व्यक्ति गिरा पैसा उठाने लगाने लगा तो उसके बाईक में थैली में रखे एक लाख 30 हजार रुपए लेकर चोर फरार हो गए। शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज हुआ है। हाजीमलंग रोड पर कल्याण पूर्व निवासी राकेश राणे(23) सोमवार दोपहर 12.30 बजे शिवाजी नगर शिवसेना शाखा के पास से अपने आफीस पर जा रहे थे। एक काले रंग की मोटर सायकल पर बैठे दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनको हाथ बताकर उनकी बाईक रुकवाई। तुम्हारे पैसे रोड पर गिरे हैं, उसे उठा लो। राकेश बाईक को खडा करके नीचे उतरे और गिरे हुएनोट जमा करने लगे। इसी दरम्यान दूसरे दो व्यक्ति जो बाईक से आए थे उन्होंने उसकी बाईक के हैंडल पर लटकी थैली जिसमें एक लाख 30 हजार थे वह लेकर बाईक पर सवार होकर भाग गए। पुलिस ने दफा 420, 34 के अनुसार अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सह.पु.नि. भोयर कर रहे हैं।
पुलिस वालों ने स्वच्छता कर्मचारियों का किया सन्मान 

अंबरनाथ। शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के वपुनि मनजीत सिंग बग्गा और उनके स्टाॅफ ने स्वच्छता कर्मचारियों को भेंट वस्तु देकर उनका सन्मान शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के आंगन में किया है। ये स्वच्छता कर्मचारी रोजाना आस पास के परिसर को स्वच्छ करते हैं। कचरा उठाते हैं एवं औषध की फव्वारनी करते हैं। जिसके कारण वातावरण आरोग्यदायी होने में मदद मिलती है। ऐसा श्री बग्गा का कहना है। कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव से लोग घबराए हुए हैं और घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लोगों में कोरोना ना फैले पुलिस कर्मी भी महफूज रहें उन्हें कोई रोग ना हो इसके लिए ये स्वच्छता कर्मचारी रोजाना परिसर की साफ सफाई करते हैं। पुलिस ही की तरह अपनी जान को खतरे में डालकर ये सफा कर्मचारी जो कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है, उनका सन्मान होना चाहिए यही सोच कर वपुनि बग्गा ने मंगलवार को सफाई कर्मचारियों को भेंट वस्तु देकर उनका सन्मान किया है। इस सन्मान से उनके हौसले और भी बुलंद हुए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में मिले 336 पाॅजिटीव मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र के लिए मंगलवार का भी दिन राहत भरा रहा यहां पर आज भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी पाई गई है आज कुल 336 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 13,576 तक जा पहुची है इनमें 6433 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 6936 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 9 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 207 हो गयी है। दो दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में आ रही कमी से लोगो मे काफी खुशी का माहौल है अगर इसी तरह यह आंकड़े कम होते रहे तो जल्द ही कल्याण डोम्बिवली शहर कोरोना मुक्त हो सकता है इन आकड़ो में कमी तभी आ सकती है जब हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क का इस्तेमाल करते रहेंगे इन आकड़ो को कम करना है तो जनता को खुद को सुरक्षित करना होगा तभी कोरोना के आंकड़े कम होंगे।
Download Ulhasnagar Municipal Corporation CORONA Press Note 

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.