🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 93, एक्टिव मरीज 1783
कोरोना मुक्त 4639, मृत्यु 116, कुल संख्या 6538
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 77, एक्टिव मरीज 515
कोरोना मुक्त 2933, मृत्यु 140, कुल संख्या 3588
🔺 बदलापुर में नए मरीज 52, एक्टिव मरीज 496
🔺 बदलापुर में नए मरीज 52, एक्टिव मरीज 496
कोरोना मुक्त 1823, मृत्यु 41, कुल संख्या 2360
🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 330, एक्टिव मरीज 5888
कोरोना मुक्त 12,621, मृत्यु 316, कुल संख्या 18,825
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में लाॅकडाऊन खुलने के बाद ही लाॅकडाऊन का असर देखने को मिल रहा है पिछले कुछ दिनों नए पाॅजिटीव मरीजों के मिलने की संख्या में भारी गिरावट आयी है। आज सोमवार को 93 नए मरीज मिले हैं। एक बार फिर नए मरीजों से अधिक डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या अधिक है। सोमवार को 196 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं जिससे अब तक 4639 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। एक और राहत की खबर यह है कि अब 1783 मरीजों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है जिसमें से 699 मरीज होम आयसोलेशन में है जबकि 409 मरीज शहर से बाहर अपना ईलाज करवा रहे हैं। चिंता का विषय अब मृतकों की संख्या पर बना हुआ है आज कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या अब 116 हो गई है। इसे रोकने के लिए प्रशासन को जल्द ही उपाय योजना करने की आवश्यकता है। कोरोना मरीजों को बचाने के लिए इंजेक्शन तथा वेंटीलेटर के अधिक प्रबंध करने होंगे। मनपा आयुक्त डाॅ. राजा दयानिधी ने अब तक औपचारिक रूप से पत्रकारों को अपने कोरोना कार्य संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन धारावी पैटर्न अब तक शहर में लागू होते हुए नहीं दिख रहा है।
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना रफ्तार धीमी हो गई है आज सोमवार को 77 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या अब 3588 हो गई है। वहीं आज एक कोरोना ग्रस्त मरीज की मौत के साथ मरने वालों की संख्या अब 140 हो गई है। 515 एक्टिव मरीजों का ईलाज चल रहा है जिसमें 215 डेंटल अस्पताल, होम क्वारनटाईन में 117 और 183 अन्य अस्पतालों में अपना ईलाज करवा रहे हैं। कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 2933 हो गई है।
बदलापुर में आज 6 की मौत, 52 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में सोमवार को 52 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। यहां पर अब कुल संख्या 2360 हो गई है। आज 6 लोगों की कोरोना से मौत के बाद मृतकों की संख्या अब 41 हो गई है। ठीक होने वाले 1823 हैं जो 77.24 प्रतशित है। 496 एक्टिव मरीज हैं जो विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैँ। आज तक 3651 लोगों ने कोरोना टेस्ट के लिए स्वैब दिया है। जिसमें से 1212 की रिपोर्ट आज तक नेगेटिव आयी है।
कल्याण-डोंबिवली में अब तक 316 की मौत
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज भी कुल 330 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18,825 तक जा पहुची है इनमें 5888 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 12,621 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वहीं आज भी 9 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 316 हो गयी है।
https://covid19-thane.github.io/ulhasnagar
अंबरनाथ। अंबरनाथ के प्राचीन शिवमंदिर पहले श्रावण सोमवार से बंद कर दिए जाने के कारण श्रद्धालु बंद गेट पर ही हार फूल डालकर अपने घर वापस जा रहे हैं। शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने इस मंदिर को बंद रखने को कहा था। मंदिर प्रशासन ने मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया है। कोई श्रद्धालु मंदिर के अंदर तक ना जाए इसके लिए मुख्य गेट को ताला लगाकर सुरक्षा रक्षक एवं पुलिस को यहां पर तैनात कर दिया गया है। डेन एबीसी केबल नेटवर्क के अनिल दादा गायकवाड़ ने मंदिर के अंदर टीवी कैमरे लगाए हैं जिसके कारण इस केबल पर श्रद्धालु अपने घर में बैठकर शिवमंदिर का दर्शन ले पा रहे हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि श्रावण मास में ये प्राचीन मंदिर भक्तों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस शिवमंदिर में श्रावण मास के सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं लेकिन इस बार पहले श्रावण सोमवार को यहां पर शुकशुकाहट देखा जा रहा है। श्रावण सोमवार को होने वाली गर्दी से श्रद्धालों को तकलीफ ना हो इसके लिए मंदिर को बंद रखा गया है। श्रद्धालुओं में निराशा देखी जा रही है। इस मंदिर के पुजारी विजय पाटील हर वर्ष यहां पर मंडप लगाकर भक्तों के लिए खान-पान, पूजा पाठ का बंदोबस्त करते हैं। इस वर्ष उन्होंने भी मंडप नहीं लगाया है लेकिन मंदिर की खस्ता हालत पर उन्होंने चिंता जताते हुआ कहै है कि महाराष्ट्र सरकार को एवं पुरातत्व विभाग को इस ओर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।
आधारवाड़ी जेल से आज सुबह दो कैदी हुए फरार
कल्याण। कल्याण के आधार वाडी जेल से आज तड़के सुबह दो कैदी जेल के स्वागत कक्ष की दिवार फांदकर फरार हो गए जिनकी तलाश खड़कपाड़ा पुलिस कर रही है। बता दे कि आरोपी शाम प्रेमचंद चव्हाण(23) चाल नं-211,नेहरू नगर, नयी बस्ती, भिवंडी, ठाणे का निवासी है उसपर भिवंडी पुलिस स्टेशन में Cr I -211/20 IPC -379 तथा Cr- I 91/20. IPC -334 एवम कोनगाव पुलिस स्टेशन में Cr-I 67/20 IPC -394 के तहत मामले दर्ज थे वही दूसरा आरोपी अविनाश कैलास गायकवाड(21) कैसद, पैठण ,औरंगाबाद निवासी पर महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में Cr-I 633/ 19 IPC-392 तथा Cr-I. 409/19 IPC-379 के तहत मामला दर्ज था दोनों आरोपी आधारवाड़ी जेल में सजा काट रहे थे सोमवार की सुबह 5 .45 बजे के दौरान जेल की दिवार फांदकर भाग निकले जिनकी तलाश खड़कपाड़ा पुलिस कर रही है ।
Download Ulhasnagar Municipal Corporation CORONA Press Note
https://covid19-thane.github.io/badlapur
https://covid19-thane.github.io/kdmc
https://covid19-thane.github.io/bhiwandi
https://covid19-thane.github.io/thane
https://covid19-thane.github.io/navimumbai
https://covid19-thane.github.io/
https://www.covid19india.org/
https://www.covid19india.org/state/MH

https://covid19-thane.github.io/kdmc
https://covid19-thane.github.io/bhiwandi
https://covid19-thane.github.io/thane
https://covid19-thane.github.io/navimumbai
https://covid19-thane.github.io/
https://www.covid19india.org/
https://www.covid19india.org/state/MH
