कोरोना मुक्त 25,753, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,410
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0
कोरोना मुक्त 23,858, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,437
💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1
कोरोना मुक्त 25,202, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 2, एक्टिव 4
कोरोना मुक्त 1,63,538, मृत्यु 2947, कुल 1,66,493
हीरो बोधा / करण बोधा
पुराने नोटों से सोना नहीं खरीदा जाता तो घोटाला बाहर नहीं आता
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई।नोटबंदी के बाद पुराने नोटों से ढेर सारा सोना खरीदा गया. ईडी (ED) को इस खरीद पर शंका हुई तो साल 2018 में पुष्पक ग्रुप के मालिकों को अरेस्ट किया गया. इसी पुष्पक ग्रुप का पैसा नंद किशोर चतुर्वेदी नाम के शख्स की फर्जी कंपनी हमसफर डीलर प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से महाराष्ट्र के सीएमउद्धव ठाकरे(CM Uddhav Thackeray) के साले श्रीधर पाटणकर (Shridhar Patankar) की साईंबाबा गृह निर्मिति प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंट में गया. 30 करोड़ रुपए बिना शर्त कर्ज के नाम पर दिए गए. इस पैसे को रश्मि ठाकरे के भाई श्रीधर पाटणकर के नीलांबरी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में लगाया गया और 11 फ्लैट्स अपने नाम किए गए. इन्हीं फ्लैट्स को मंगलवार की कार्रवाई में ईजी ने सील किया है. इन फ्लैट्स की कुल कीमत 6 करोड़ 45 लाख है. यानी नोटबंदी नहीं होती तो पुराने नोटों को ठिकाने लगाने के लिए बड़ी मात्रा में सोने खरीदे नहीं जाते और उस पर ईडी की नजर नहीं जाती.
तो ये है सीएम के साले और रश्मि ठाकरे के सगे भाई श्रीधर पाटणकर का नोटबंदी से कनेक्शन. नोटबंदी के काल के बाद पुष्पक ग्रुप के चंद्रकांत पटेल को अरेस्ट किया गया था इसी पुष्पक ग्रुप के 30 करोड़ रुपए हवाला किंग नंदकिशोर चतुर्वेदी नाम की फर्जी कंपनी हमसफर डीलर प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से श्रीधर पाटणकर को कर्ज के तौर पर दिए गए. ईडी के मुताबिक पाटणकर ने अपनी कंपनी में इन्हीं पैसों को इन्वेस्ट किया और ठाणे में स्थित 11 फ्लैट्स हासिल गए. इन्हें अब ईडी ने सील कर दिया है.
नोटबंदी से शुरू हुई कार्रवाइयां, फिर ऐसे जुड़ती गई कड़ियां
8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की थी. इसके बाद पूरे देश में खलबली मच गई थी. इस दौरान आनन-फानन में लोग पुराने नोटों को सोना खरीद कर इस्तेमाल में ला रहे थे. बाकी जगहों में पुराने नोट लिए नहीं जा रहे थे. ये नोट कागज के टुकड़े हो चुके थे. इस बीच पुष्पक बुलियन ग्रुप कंपनी को लेकर ईडी के पास शिकायत आई थी. शिकायत में कहा गया था कि कंपनी सोने की खरीदारी कुछ ज्यादा ही कर रही है. इस आसामान्य खरीदारी का नोटिस लेते हुए ईडी ने 6 मार्च 2017 को केस दर्ज किया. पुष्पक बुलियन का पीहू गोल्ड और सतनाम गोल्ड नाम की दो कंपनियां हैं. इन्हीं दो कंपनियों में ढेर सारे ट्रांजेक्शन की वजह से पुष्पक बुलियन ईडी के राडार पर आ गई. फिर ईडी ने जांच शुरू कर दी.
ईडी को है शक, वो 84 करोड़ किसी नेता से आया उस वक्त
ईडी ने अपनी जांच में पाया कि सतनाम और पीहू गोल्ड कंपनी में एकदम से 84 करोड़ रुपए आए थे. ये पैसे पुष्पक बुलियन कंपनी ने अपनी ही कंपनी में ट्रांसफर किए थे. इस पूरे मामले में पुष्पक ग्रुप के मालिक चंद्रकांत पटेल को 2018 में अरेस्ट किया गया. ईडी ने इसकी जांच शुरू कर दी. लेकिन अभी तक ईडी यह पता नहीं लगा पाई है कि उस वक्त ये 84 करोड़ पुष्पक ग्रुप के मालिक ने कहां से जुटाए थे. ईडी को इसमें पॉलिटिकल कनेक्शन होने की शंका है. इसीलिए ईडी ने यह बड़ी कार्रवाई की है.
नोटबंदी से कड़ियां जुड़ आईं, इसलिए हुइ पाटणकर पर कार्रवाई
पुष्पक ग्रुप के मालिक चंद्रकांत पटेल और महेश पटेल ने हेराफेरी के पैसे छुपाने के लिए करीब 20 करोड़ की रकम नंद किशोर चतुर्वेदी नाम के शख्स के माध्यम से अलग-अलग बोगस कंपनियों में इन्वेस्ट किया. नंद किशोर चतुर्वेदी के नाम ऐसी ही एक बोगस कंपनी हमसफर डीलर प्राइवेट लिमिटेड भी है. इसी बोगस कंपनी से श्रीधर पाटणकर के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए. ईडी के मुताबिक पुष्पक ग्रुप के महेश पटेल ने नंदकिशोर चतुर्वेदी के माध्यम से श्रीधर पाटणकर के साईंबाबा गृहनिर्मिति प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पैसे लगाए. इसी मनी लॉन्ड्रिंग के पैसे को पाटणकर ने अपने नीलांबरी प्रोजेक्ट्स में लगाकर मुंबई से सटे ठाणे मे 11 फ्लैट्स हासिल किए. इन्हें ईडी ने अब सील कर दिया है.
उल्हासनगर में 1 नए मरीज
उल्हासनगर।उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,410 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,753 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 2 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 2, होम आयसोलेशन में 0 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 63,559 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,425फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,92,940 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,21,646 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 25,356 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0नए मरीज
अंबरनाथ।अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 0 हैं।मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,783 पहुंच गई है। आज 42 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 42 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,87,175 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर।कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है।मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,202 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में2नएपाॅजिटीव
कल्याण।कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,493 तक जा पहुंची है इनमें 4 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,538 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 1 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 1, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 1, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना मुक्त 25,753, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,409
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0
कोरोना मुक्त 23,858, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,437
💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1
कोरोना मुक्त 25,202, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 0, एक्टिव 3
कोरोना मुक्त 1,63,536, मृत्यु 2947, कुल 1,66,491
हीरो बोधा / करण बोधा
महाराष्ट्र के परभणी में मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल
मुंबई में LPG सिलेंडर 949.50 क्रॉस
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई।रशिया-यूक्रेन युद्ध (Ukraine Russia War) की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी का असर अब साफ दिखाई दे रहा है. पहले दूध, फिर पेट्रोल-डीजल और अब सीधे घर के किचन के अंदर मंहगाई (Inflation) घुस आई है. एलपीजी गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा (LPG Cylinder price hike) हो गया है. मुंबई में सिलेंडर आज से 949.50 रुपए का मिल रहा है. पेट्रोल-डीजल ने तो इससे पहले ही सुबह-सुबह आम आदमी की नींद खुलते ही आग (Petrol Diesel Price Hike) लगा दी है.महाराष्ट्रके परभणी में पेट्रोल 113.50 रुपए लीटर मिल रहा है. हालांकि 137 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. लेकिन दो सालों से कोरोना काल में कामःंधंधा और रोजगार से मार खाया आम आदमी के सर पर फिर एक बार ज़ोरदार मार पड़ी है. कोरोना काल से त्रस्त आम आदमी अब महंगाई से पस्त है. पांच राज्यों के चुनावों के बाद महंगाई का बोझ बढ़ने की आशंका सच साबित हुई है. आज से 14.2 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है. करीब 5 महीने के बाद सिलेंडर महंगा हुआ है. यानी जो सिलेंडर पहले 899.50 रुपए का मिल रहा था वो अब 949.50 रुपए में मिलेगा. 4 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल की दर स्थिर थी और 6 अक्टूबर 2021 से घरेलु गैस की कीमतें भी स्थिर रही थीं. लेकिन रशिया-यूक्रेन के युद्ध की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का भाव 40 फीसदी तक बढ़ गया है. तेल कंपनियों ने इस महंगाई के बोझ को अब जनता के सिर डाल दिया है और मंगलवार से पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस मंहगी कर दी है.
महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में रसोई गैस की कीमतें
महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों की बात करें तो यहां घरेलू गैस की कीमतें अब से इतने रुपए होंगी-
पुणे- 952.5
नागपुर- 1,001.5
नासिक- 953
औरंगाबाद-958.5
मुंबई- 949.5
137 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल ने लगाई आग!
आज से यानी मंगलवार (22 मार्च) से पेट्रोल-डीजल का भाव भी बढ़ना शुरू हो गया है. 137 दिनों बाद प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. नई कीमतें सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. पिछले साल नवंबर के महीने में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के रेट में बढोत्तरी हुई थी. अब जानकारों की राय में नियमित रूप से कीमतें बढ़ेंगी. यानी हर रोज पेट्रोल-डीजल का रेट अब चेक करते रहें. बढ़त होती रहेगी. बता दें कि इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम मिलकर भाव बढा़ने के फैसले लेती हैं.
महाराष्ट्र के परभणी में मिल रहा है सबसे महंगा पेट्रोल
परभणी में महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश में सबसे महंगे दर पर पेट्रोल मिल रहा है. यहां पेट्रोल 113.50 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में आज पेट्रोल और डीजल के प्रति लीटर भाव ये हैं-
मुंबई- 110.82 95
नवी मुंबई- 111 95.18
पुणे-110.67 93.45
नासिक- 111.24 94
जलगांव- 111.80 94.57
कोल्हापुर-111.37 94.15
औरंगाबाद- 112.25 96.71
अकोला- 111.12 93.91
नागपुर- 111.03 93.83
परभणी में क्यों मिलता है सबसे महंगा पेट्रोल?
यह पहली बार नहीं है कि परभणी में सबसे महंगे रेट में पेट्रोल मिल रहा हे. हमेशा ही पेट्रोल का भाव यहां सबसे ज्यादा रहा करता है. इसकी खास वजहें हैं. यहां पेट्रोल लाने के लिए ढुलाई का खर्च सबसे ज्यादा है. यह खर्च लंबी दूरी की वजह से बढ़ जाता है. परभणी में ईंधन नासिक जिले के मनमाड से आता है. मनमाड से परभणी की दूरी 340 किलोमीटर है. इतनी लंबी दूरी तय करने में ढुलाई का खर्चा बहुत ज्यादा हो जाता है. अगर ईंधन की कीमत 20 पैसे भी पढ़ती है तो ढुलाई का खर्चा हर टैंकर पर 6000 पड़ता है. यही वो वजह है कि देश में पेट्रोल सबसे महंगा यहीं मिलता है.
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर।उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,409 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,753 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.52 बताया गया है। वहीं 1 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 0 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 63,541 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,425फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,92,451 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,21,624 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 25,335 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0नए मरीज
अंबरनाथ।अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 0 हैं।मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,741 पहुंच गई है। आज 35 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 35 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,87,067 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर।कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है।मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,202 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में0नएपाॅजिटीव
कल्याण।कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,491 तक जा पहुंची है इनमें 3 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,536 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना मुक्त 25,752, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,409
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0
कोरोना मुक्त 23,858, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,437
💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1
कोरोना मुक्त 25,202, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 2, एक्टिव 4
कोरोना मुक्त 1,63,536, मृत्यु 2947, कुल 1,66,491
हीरो बोधा / करण बोधा
भारत में भी दे सकती है दस्तक
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई।पिछले कुछ दिनों में कोरोना (Covid-19) के ‘जन्मदाता’ चीन और यूरोपीय देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं. ओमिक्रॉन (Omicron) के सब वेरिएंट BA.2 की वजह से दक्षिण कोरिया में कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है. वहीं, ब्रिटेन और कई अन्य यूरोपीय देशों में भी एक ही दिन में 6 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इसकी वजह से कोरोना मामलों के एक्सपर्ट्स ‘चौथी लहर’ (Fourth Wave) की आशंका जताने लगे हैं. हालांकि, भारत को लेकर एक्सपर्ट्स ऐसा नहीं मानते हैं और उनके मुताबिक, अभी भारत के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि दिसंबर 2021 और फरवरी के बीच आई तीसरी लहर के कारण लोगों की इम्युनिटी में बढ़ोतरी देखने को मिली है, साथ ही वैक्सीनेशन का रेट भी बढ़ा है. हालांकि, स्वास्थ्य सेवाओं के पूर्व राज्य महानिदेशक और राज्य सरकार के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंखे ने कहा कि हम अपनी तैयारी को कम नहीं कर सकते, क्योंकि दुनिया के अन्य हिस्सों की तरह भारत में ‘चौथी लहर’ आ सकती है. उन्होंने कहा कि ‘चौथी लहर’ के बारे में केवल एक चीज पता नहीं है कि यह वास्तव में कब होगी और यह कितनी गंभीर होगी. उनके अलावा दिल्ली एम्स के क्रिटिकल केयर विभाग के प्रोफेसर और कोविड एक्सपर्ट डॉ. युद्धवीर सिंह ने भी कोरोना को लेकर अपनी बात रखी.
‘दो साल में कोरोना वायरस को लेकर कुछ भी साफ नहीं’
उन्होंने बताया कि कोरोना का वायरस लगातार खुद में बदलाव करता रहता है. उनके मुताबिक, हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि अब कभी भी कोरोना का कोई खतरनाक वेरिएंट नहीं आएगा. क्योंकि कोरोना महामारी के पिछले दो साल के इतिहास में इस वायरस को लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. जब भी लगता है कि ये महामारी अब खत्म हो गई है. तभी कोई नया वैरिएंट आ जाता है.
‘लोगों को कोरोना को हल्के में नहीं लेना चाहिए’
उन्होंने कहा कि डेल्टा वेरिएंट के बाद लग रहा था कि ये महामारी काबू में आ गई है, लेकिन इसके बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट आया, जो दुनियाभर में फैला. अब ये नया वेरिएंट आया है. ऐसे में लोगों को कोरोना को हल्के में नहीं लेना चाहिए. चूंकि कोरोना एक ग्लोबल महामारी है. ऐसे में जब तक पूरी दुनिया में कोरोना के मामले काबू में नहीं आ जाते. तब तक यह नहीं मानें कि कोरोना हमेशा के लिए खत्म हो गया है.
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर।उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,409 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 2 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,752 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 2 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 1 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 62,744 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,424फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,91,943 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,21,419 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 25,302 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0नए मरीज
अंबरनाथ।अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 0 हैं।मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,661 पहुंच गई है। आज 67 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 67 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,87,004 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर।कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है।मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,202 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में2नएपाॅजिटीव
कल्याण।कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,491 तक जा पहुंची है इनमें 4 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,536 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 1 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 1, डोंबिवली पूर्व में 1, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।