"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ, उल्हासनगर व कल्याण में भी खुले धार्मिक स्थल, उल्हासनगर में नए मरीज 24 एक्टिव 324, अंबरनाथ में नए मरीज 09, एक्टिव 129

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 24एक्टिव मरीज 324

कोरोना मुक्त 9840, मृत्यु 349, कुल संख्या 10,513

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 09, एक्टिव मरीज 129
कोरोना मुक्त 7214मृत्यु 283, कुल संख्या 7626

🔺 बदलापुर में नए मरीज 13एक्टिव मरीज 147
कोरोना मुक्त 7457, मृत्यु 98, कुल संख्या 7702

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 79, एक्टिव 1104
कोरोना मुक्त 49,789, मृत्यु 1030, कुल संख्या 51,923

धार्मिक स्थल हुए अनलॉक शिर्डी के साईबाबा 

से लेकर सिद्धिविनायक मंदिर में जुटी भीड़

मुंबई। अंबरनाथ के ऐतिहासिक शिवमंदिर, उल्हासनगर में सिंधी समुदाय के चालीहा साहेब मंदिर व कल्याण के प्रसिद्ध हाजीमलंग बाबा दरगाह सोमवार से भक्तों के लिए खोला गया है। कई महीनों से बंद इस धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए भक्त कई महीनों से बेचैन थे आखिरकार उन्हें अपने ईष्टदेव देव से प्रार्थना व मस्जिदों में दुआ करने की ईज्जत राज्य सरकार ने दी है। लेकिन सरकार ने नियमों का पालन करते हुए दर्शन करने की ईजाजत दी है।
कोरोना महामारी के चलते कई महीनों से राज्य में बंद पड़े धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति राज्य सरकार ने सोमवार 16 नवंबर से दे दी है। ऐसे में उल्हासनगर शहर के प्रसिद्ध पूज्य चालीहा साहिब मंदिर के दरवाजे भी आम जनता के लिए सोमवार को खोले गए। उल्हासनगर के भाजपाईयों ने सोमवार को ही मंदिर के दर्शन किए और पूजा अर्चना करते हुए जय झुलेलाल की उद्घोषणा भी की। पूज्य चालीहा साहेब मंदिर ट्रस्ट द्वारा भी जैसे ही मंदिर के दरवाजे खोले गए ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बहराणा साहेब निकालकर पवित्र जल कुंड में जलाकर साईं झुलेलाल की आराधना की और कोरोना महामारी को जल्द से जल्द समाप्त करने हेतु पल्लव भी पहना।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मद्देनजर मार्च से बंद धार्मिक स्थलों को सोमवार को एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।पांच दिन के दीपावली त्योहार में पड़वा वाले दिन धर्मस्थलों को खोला गया है। सातारा के पंढ़रपुर में भगवान विठ्ठल के मंदिर, शिर्डी में साईं बाबा के मंदिर, उस्मानाबाद में देवी तुलजा भवानी के मंदिर और मुम्बई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन के लिए भक्त सुबह-सुबह पहुंच गए। सिद्धिविनायक मंदिर के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने रविवार को बताया कि मंदिर में प्रतिदिन एक हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति होगी और उन्हें भी चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग समय पर भीतर जाने दिया जाएगा। मोबाइल फोन एप से दर्शन के लिए बुकिंग की जा सकती है। राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार, अधिकारियों द्वारा तय किए गए समय के अनुसार, कोविड -19 निषिद्ध क्षेत्र से बाहर स्थित धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है हालांकि श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए चरणबद्ध तरीके से भीतर भेजने की व्यवस्था करनी होगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने धर्मस्थलों को फिर से खोलने की घोषणा शनिवार को की थी, लेकिन साथ ही लोगों को आगाह करते हुए कहा था कि यह नहीं भूलना चाहिए कि '' कोरोना वायरस का दानव अब भी मौजूद है अत: अनुशासन का पालन करना आवश्यक है।
उल्हासनगर में आज 26 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 24 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,513 हो गई है। मृतकों की संख्या 349 हो गई है। आज 26 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9840 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 93.60 बताया गया है। वहीं 324 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 125, होम आयसोलेशन में 116 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। 
अंबरनाथ में अब तक 7214 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 09 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7626 हो गई है। आज शहर पूर्व में 4 और पश्चिम में 5 रोगी मिले हैं। 94.59 प्रतिशत के साथ आज तक 7214 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.69 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 129 हैं। 3.71 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 283 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 18 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 30,886 पहुंच गई है। आज 44 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 35 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 13 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 13 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7702 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.27 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 98 ही है। यहां पर 96.81 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 7457 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.90 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 147 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 12,049 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 8 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें श्री सुनील मकाजी ने दी है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 79 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 79 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 51,923 तक जा पहुची है इनमें 1104 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 49,789 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1030 तक पहुंच गई है। 115 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 7, कल्याण पश्चिम में 29, डोंबिवली पूर्व में 27, डोंबिवली पश्चिम में 14, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.