"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

सरकार ने 43 मोबाइल ऐप्स पर लगाया बैन, उल्हासनगर में नए मरीज 20, एक्टिव 231, अंबरनाथ में नए मरीज 17, एक्टिव 169

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 20एक्टिव मरीज 231

कोरोना मुक्त 10,084, मृत्यु 354, कुल संख्या 10,669

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 17, एक्टिव मरीज 169
कोरोना मुक्त 7309मृत्यु 285, कुल संख्या 7763

🔺 बदलापुर में नए मरीज 23एक्टिव मरीज 179
कोरोना मुक्त 7580, मृत्यु 98, कुल संख्या 7857

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 176, एक्टिव 1313
कोरोना मुक्त 50,611, मृत्यु 1047, कुल संख्या 52,971
युसूफ शेख / हीरो बोधा

देश की सुरक्षा को खतरा

मुंबई। सरकार ने 43 और मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया है, जिनमें से अधिकतर चाइनीज हैं। इन्हें देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है। आईटी ऐक्ट की धारा 69A के तहत यह कार्रवाई की गई है। सरकार की ओर से बताया गया है कि कार्रवाई यह इनपुट मिलने के बाद की गई है कि ये ऐप्स भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त हैं। सरकार ने जिन ऐप्स पर बैन लगाया है उनमें अली सप्लायर्स मोबाइल ऐप, अलीबाबा वर्कबेंच, अली एक्सप्रेस, अलीपे कैशियर, लालामूव इंडिया, ड्राइव विद लालामूव इंडिया, स्नैक वीडियो, कैमकार्ड-बिजनेस कार्ड रीडर, कैम कार्ड- बीसीआर वेस्टर्न, सौउल, चाइनजी सोशल, डेट इन एशिया, वी डेट, फ्री डेटिंग ऐप, एडोर ऐप, ट्रूली चाइनीज, ट्रूली एशियन, चाइना लव, डेट माय एज, एशियन डेट, फ्लर्ट विश, गायज ओनली डेटिंग, टूबिट, वी वर्क चाइना, फर्स्ट लव लाइव, रीला, कैशियर वॉलेट, मैंगो टीवी, एमजीटीवी, वी टीवी, वीटीवी लाइट, लकी लाइव, टाओबाओ लाइव, डिंग टॉक, आईडेंटिटी वी, आईसोलैंड 2, बॉक्स स्टार, हैपी फिश, जेलीपॉप मैच, मंचकिन मैच, कॉनक्विस्टा ऑनलाइन शामिल हैं।  
आईटी मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। इससे पहले सरकार ने 29 जून को 59 चीनी मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया था। इसके बाद 2 सितंबर को 118 और ऐप्स पर पाबंदी लगा दी गई थी। चीन से सीमा पर तनाव के बीच इस सरकार की इस कार्रवाई को डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक भी कहा जाता है।
उल्हासनगर में आज 36 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 20 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,669 हो गई है। एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 354 हो गई है। आज 36 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10,084 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 94.52 बताया गया है। वहीं 231 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 61, होम आयसोलेशन में 55 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। 
अंबरनाथ में अब तक 7309 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 17 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7763 हो गई है। आज शहर पूर्व में 10 और पश्चिम में 7 रोगी मिले हैं। 94.15 प्रतिशत के साथ आज तक 7309 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.17 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 169 हैं। 3.67 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 285 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 20 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 31,860 पहुंच गई है। आज 134 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 117 नेगेटिव और 17 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 23 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 23 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7857 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.24 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 98 ही है। यहां पर 96.47 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 7580 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.27 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 179 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 12,367 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 23 नेगेटिव और 23 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 176 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 176 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52,971 तक जा पहुची है इनमें 1313 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 50,611 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 3 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1047 तक पहुंच गई है। 130 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 32, कल्याण पश्चिम में 55, डोंबिवली पूर्व में 50, डोंबिवली पश्चिम में 31, मांडा टिटवाला में 5, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.