🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 20, एक्टिव मरीज 215
कोरोना मुक्त 10,139, मृत्यु 354, कुल संख्या 10,708
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 19, एक्टिव मरीज 175
कोरोना मुक्त 7350, मृत्यु 285, कुल संख्या 7810
🔺 बदलापुर में नए मरीज 31, एक्टिव मरीज 203
कोरोना मुक्त 7630, मृत्यु 98, कुल संख्या 7931
🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 175, एक्टिव 1546
कोरोना मुक्त 50,751, मृत्यु 1053, कुल संख्या 53,350
युसूफ शेख / हीरो बोधा
अफवाहों पर ध्यान न दें
अंबरनाथ। लॉकडाऊन और कर्फ्यू के बारे में शहर में अफवाहों का बाजार गरम है आम नागरिक हो, व्यापारी अथवा फेरीवालों सभी की जुबान पर एक ही बात है कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। ३० तारीख से लॉकडाऊन हो रहा है। कर्फ्यू भी लगने वाला है। ऐसी अफवाहों उड़ाई जा रही है। ये भी कहा जा रहा है कि कोरोना का जोर बढ़ रहा है। कोरोना की दूसरी लाट आने वाली है। जितना मुंह उतनी तरह तरह की बातें की जा रही है। इसका एक कारण ये हैं कि खबरों में दिल्ली, गुजरात के अनेक शहरों में कफ्र्यू लगाये जा रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने भी ये घोषणा की है कि गोवा, दिल्ली से आने वालों को कोरोना का नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट बताना होगा। लॉक डाउन और कफ्र्यू की के बारे में भी बताया गया है कि महाराष्ट्र सरकार अभी इस बारे में सोच भी नहीं रही है। अंबरनाथ, बदलापूर, उल्हासनगर में ऐसी बेबुनियाद अफवाह कौन फैला रहा है। उस पर कार्रवाई करने की जरूरत है क्योंकि इन अफवाहों से लोग डरे सहमे हुए हैं। कोरोना की पहली लाट में गत छह महीने तक लोगों ने लॉकडाउन और कर्फ्यू का दौर देखा है। आर्थिक स्थिति से लोगों की कमर टूट गई है। अब लोग नहीं चाहते के दोबारा लॉक डाउन हो या कर्फ्यू लगे शहरवासियों से अपील की जा रही है कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें।
उल्हासनगर में आज 24 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 20 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,708 हो गई है। मृतकों की संख्या 354 हो गई है। आज 24 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10,139 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 94.69 बताया गया है। वहीं 215 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 52, होम आयसोलेशन में 45 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
अंबरनाथ में अब तक 7350 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 19 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7810 हो गई है। आज शहर पूर्व में 9 और पश्चिम में 10 रोगी मिले हैं। 94.11 प्रतिशत के साथ आज तक 7350 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.24 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 175 हैं। 3.64 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 285 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 18 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 32,163 पहुंच गई है। आज 150 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 131 नेगेटिव और 19 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 31 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 31 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7931 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.23 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 98 ही है। यहां पर 96.32 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 7630 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.55 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 203 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 12,541 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 20 नेगेटिव और 31 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 175 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 175 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 53,350 तक जा पहुची है इनमें 1546 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 50,751 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 3 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1053 तक पहुंच गई है। 54 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 21, कल्याण पश्चिम में 70, डोंबिवली पूर्व में 48, डोंबिवली पश्चिम में 25, मांडा टिटवाला में 8, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal