"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

पूर्व विधायक ज्योति पप्पू कालानी का दुःखद निधन, रेमडेसिविर पर BJP और उद्धव सरकार में घमासान, उल्हासनगर में नए मरीज 180 एक्टिव 2220, अंबरनाथ में नए मरीज 122 एक्टिव 2908, कल्याण-डोंबिवली में 1475 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 180एक्टिव मरीज 2220

कोरोना मुक्त 14,650, मृत्यु 397, कुल संख्या 17,267

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 122, एक्टिव मरीज 2908
कोरोना मुक्त 12,032मृत्यु 342, कुल संख्या 15,282

🔺 बदलापुर में नए मरीज 227एक्टिव मरीज 1403
कोरोना मुक्त 14,483, मृत्यु 138, कुल संख्या 16,259

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1475, एक्टिव 16,310
कोरोना मुक्त 88,401, मृत्यु 1291, कुल संख्या 1,06,002
हीरो बोधा / करण बोधा
ज्योति कालानी के निधन से शहर सदमे में
उल्हासनगर। आज रविवार 18 अप्रैल को शाम में सोशल मीडिया के जरिए खबर आयी कि उल्हासनगर की पूर्व विधायक ज्योति पप्पू कालानी का दिल का दौरा पड़ने से दुःखद निधन हो गया है। वो 70 साल की थी। उनके निधन की खबर से शहर में शाॅक व सदमे का माहौल देखने को मिला रहा है। अंतिम यात्रा सोमवार शाम ५ बजे उनके निवास स्थान कालानी महल से निकाली जाएगी। उल्हासनगर की सशक्त नेता पहली सिंधी महिला महापौर व विधायक के खिताब प्राप्त कर चुकी ज्योति कालानी को हमेशा शहर याद रखेगा। सिंधी सभ्यता से उन्हें बेहद लगाव था और उन्होंने सिंधी समुदाय के लिए शहर विकास हेतु कई विकास कार्य किए। जिसमें जल्द ही सिंधू भवन शहर को मिलेगा जो उनके 2014 से 2019 तक के विधायक काल में पास हुआ था। शहर के सभी नेताओं व शहरवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। ज्ञात हो कि शिक्षा क्षेत्र में सफल शिक्षिका के रूप में अपने शुरुआती दौर में पहचान बनाने वाली ज्योती कालानी जी का जन्म 17 फरवरी 1951 को हुआ, उन्होंने 1995 में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करते हुये उल्हासनगर की प्रथम महिला नगराध्यक्षा बनीं, उसके बाद लगातार अपनी जीत दर्ज करते हुये लगातार 7 साल तक उल्हासनगर मनपा में स्थायी समिती सभापती पद पर विराजमान पहली महिला, साथ ही साथ महापौर पद पर विराजमान देश की पहली सिंधी महिला महापौर होने का सम्मान प्राप्त किया, उल्हासनगर में सर्वाधिक समय तक विधायक पद रहने वाली महिला के रूप में सम्मान पाने वाली एक सशक्त महिला, शहर का कोई भी गम्भीर मुद्दा हो, उस तकलीफ को खुद की तकलीफ समझकर दूर करने के लिये हमेशा हाज़िर रहने वाली हम लाखों उल्हासनगर वासियों की मां, भाभी ज्योती कालानी का आज रविवार 18 अप्रैल शाम को दिल का दौरा पड़ने से 70 साल की उम्र में देहांत हो गया, सोशल मीडिया के जरिए लाखों लोगों ने दुःखी मन से खबर फैलाई कि उल्हासनगर की पूर्व विधायक ज्योति पप्पू कालानी का दिल का दौरा पड़ने से दुःखद निधन हो गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना राजनीति
मुंबई महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार कोरोना के एंटी वायरल ड्रग रेमडेसिविर की सप्लाई को लेकर आमने-सामने आ गए। यहां भाजपा नेताओं ने रेमडेसिवर का स्टॉक छुपाने के आरोपी एक फार्मा कंपनी के कार्मचारी से पूछताछ का विरोध किया। दरअसल, मुंबई पुलिस ने रेमडेसिविर दवा का भंडार छापने को लेकर फार्मा कंपनी के निदेशक से पूछताछ की थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''उन्होंने कम से कम 60,000 शीशियां जमा कर रखी थीं। कोरोना वायरस के रोगियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इस दवा की कमी की वजह से राज्य और केंद्र सरकार ने उन्हें इस माल को घरेलू बाजार में ही बेचने की इजाजत दी है। इसके बावजूद यह स्टॉक एक्सपोर्ट के लिए जमा करने का आरोप है। वहीं भाजपा ने मुंबई पुलिस द्वारा फार्मा कंपनी के निदेशक से पूछताछ किए जाने पर आपत्ति जताई है। भाजपा का कहना है कि राज्य की शिवसेना नीत सरकार महामारी के बीच राजनीति कर रही है। इसके जवाब में, सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा मुंबई पुलिस पर दबाव डाल रही है क्योंकि यह पार्टी आम आदमी की तुलना में उद्योगपतियों की चिंता ज्यादा करती है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''हमने चार दिन पहले ब्रुक फार्मा से रेमडेसिविर की आपूर्ति करने का अनुरोध किया था लेकिन तब तक अनुमति नहीं मिल पाने की वजह से वे ऐसा नहीं कर सके। मैंने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से बात की थी और हमें एफडीए (खाद्य और औषधि प्रशासन) से मंजूरी मिल गई थी। फडणवीस ने दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) ने फार्मा कंपनी के अधिकारी को बुलाया था और उनसे पूछा कि वह विपक्षी दलों की अपील पर रेमडेसिविर की आपूर्ति कैसे कर सकते हैं।  फडणवीस ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने फार्मा कंपनी के निदेशक को शनिवार रात उनके घर से पकड़ा था। ये कार्रवाई को कल्पना से परे बताया। फडणवीस ने बताया कि महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं ने हाल ही में दमन जाकर ब्रुक फार्मा के अधिकारियों से मुलाकात की थी। साथ ही उनसे निर्यात के लिए रखा गया माल महाराष्ट्र में बेचने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा, ''कंपनी की ओर से उन्हें बताया गया कि यदि केंद्र और राज्य सरकार मंजूरी देंगे तो वे पूरा माल महाराष्ट्र को बेच देंगे। 
मुंबई पुलिस ने जारी किए लाल, हरे और पीले रंग का पास
मुंबई मुंबई में मिनी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच मुंबई पुलिस ने जरूरी सेवाओं में जुड़े वाहनों के लिए पास जारी किए हैं। लाल, हरे और पीले रंग के ये पास वाहनों पर लगाकर जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग सड़क पर चल सकते हैं। मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में 1 मई सुबह सात बजे तक धारा 144 लागू है। मुंबई पुलिस के कमिश्नर हेमंत नागराले ने कहा, ''मुंबई पुलिस ने जरूरी सेवाओं में लगे वाहनों के लिए तीन रंग के पास जारी किए हैं। मेडिकल स्टाफ के लिए लाल रंग के पास होंगे तो खानेपीने की सेवाओं से जुड़े वाहनों पर हरे रंग के पास लगे होंगे। अन्य जरूरी सेवाओं के लिए पीले रंग के पास हैं। जो लोग इन पास का दुरुपयोग करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उल्हासनगर में आज 180 नए मरीज, आज 4 मरिजों की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 180 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 17,267 हो गई है। आज 4 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 397 हो गई है। आज 153 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 14,650 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 84.84 बताया गया है। वहीं 2220 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 359, होम आयसोलेशन में 1346 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 34, उल्हासनगर-2 में 23, उल्हासनगर-3 में 38, उल्हासनगर-4 में 67 और उल्हासनगर-5 में 18 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4760 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2136 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 18596 व 667 अन्य लोगों ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में आज 122 नए मरीज, आज 3 मरिजों की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 122 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 15,282 हो गई है। 78.73 प्रतिशत के साथ आज तक 12,032 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 19.02 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 2908 हैं। आज 3 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 342 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 624 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 64,946 पहुंच गई है। आज 1110 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 988 नेगेटिव और 122 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 11,875 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 1823 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में आज 227 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 227 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 16,259 हो गई है। मृतकों का 0.86 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 138 हो गई है। यहां पर 90.38 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 14,483 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 8.75 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1403 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 30,525 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 106 नेगेटिव और 203 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 1475 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 1475 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,06,002 तक जा पहुची है इनमें 16,310 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 88,401 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 5 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1291 तक पहुंच गई है। 1219 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 284, कल्याण पश्चिम में 429, डोंबिवली पूर्व में 423, डोंबिवली पश्चिम में 230, मांडा टिटवाला में 86, पिसवली में 0 तथा मोहना में 23 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.