"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

नेता बेपरवाह, जनता बेबस, उल्हासनगर में नए मरीज 12 एक्टिव 113, अंबरनाथ में नए मरीज 18 एक्टिव 149, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 71

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 12, एक्टिव मरीज 113

कोरोना मुक्त 20,375, मृत्यु 569, कुल संख्या 21,057

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 18, एक्टिव मरीज 149

कोरोना मुक्त 19,483, मृत्यु 529, कुल संख्या 20,161

💥 बदलापुर में नए मरीज 17, एक्टिव मरीज 206

कोरोना मुक्त 21,135, मृत्यु 353, कुल संख्या 21,694

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 71, एक्टिव 816

कोरोना मुक्त 1,35,545, मृत्यु 2219, कुल 1,38,975

हीरो बोधा / करण बोधा
इमारतों के मुद्दे पर राज्य सरकार ने किया समिति का गठन
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में 1994-98 में उलवा रेती से बनी सैकड़ों इमारतें और उन दिनों में मनपा द्वारा की गई तोड़क कार्रवाई में तोड़े गए स्लैब को फिरसे बनाया गया जिस कारण ऐसी इमारतों ने कई वर्षों बाद हादसों का रूप लेना शुरू कर दिया और काल के गाल में लोग समाते गए। लेकिन इन हादसों के दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और ना ही इसके निवारण के लिए कोई उपाय योजना बनाई गई। इमारतों के हादसों में बेपरवाह नेता अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रहे थे तो वहीं बेबस जनता मदद की गुहार लगाते देखे गए। शहरवासियों की मांग है कि 94-98 में बनी अवैध धोकादायक व पुरानी इमारतों के पुनर्निर्माण की सरकार जल्द से जल्द अनुमति दें। ऐसे में कुछ दिनों पूर्व मंत्रालय में पालक मंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में इमारतों के मुद्दे पर विशेष बैठक में यह तय हुआ कि 15 सदस्यों की समिति का गठन 15 दिनों में होगा और आखिरकार मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा समिति का गठन किया गया।
उल्हासनगर शहर के अवैध निर्माणों को नियमित करने के लिए 2006 में अधिनियम जारी किए गए थे कि 1 जनवरी 2005 से पूर्व बने सभी अवैध निर्माण को नियमित किया जाए लेकिन इसकी प्रक्रिया जटिल होने के कारण लोगों ने रुचि नहीं दिखाई और वो कार्य आज तक अधर में लटका हुआ है। जिस कारण इमारतों के हादसे होते रहे और सरकार की मुश्किलें भी बढ़ती रही। आखिरकार राज्य सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर विशेष समिति का गठन किया गया जिसमें महसूल विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति कार्य करेगी। समिति में नगर विकास विभाग के 2 प्रधान सचिव, सहकार आयुक्त पुणे, ठाणे जिलाधिकारी, जमाबंदी आयुक्त कोंकण, उल्हासनगर मनपा आयुक्त सहित 3 तज्ञ अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो 2006 के अधर में लटके हुए नियमित प्रक्रिया में सुझाव व सुधार हेतु कार्य करेंगे।
समिती द्वारा मुख्य कार्य ये होंगे
1) उल्हासनगर शहर के अवैध निर्माणों को नियमित करने का अधिनियम 2006 में निर्धारित प्रशमन शुल्क सन्दर्भ में अभ्यास करके सुझाव देना
2) उल्हासनगर शहर के अवैध निर्माणों को नियमित करने का अधिनियम 2006 में नियमित हुए निर्माणों को नागरी पुनरुत्थान योजना, अर्बन रीनिवल स्कीम में समाविष्ट करना
3) सरकारी और व्यक्तिगत ज़मीनों पर बने निर्माणों को नियमित करते समय उक्त ज़मीन का मालिकाना अधिकार इमारत के मकान मालिकों को मिल सके इसका अभ्यास करके सुझाव देना
4) उल्हासनगर शहर के अवैध निर्माणों का अभी जो अस्तित्व में है वो एफएसआई और पुनर्विकासक और निर्माण नियमित करने के लिये अनुकूल एफएसआई का अभ्यास करके सुझाव देना
5) उक्त अधिनियम अंतर्गत नियमित हो रही इमारतों सोसायटी को डीड कन्वेंस के लिये लगने वाले मुद्रांक शुल्क व जुर्माने के विषय मे अभ्यास करके सरकार को सुझाव देना
6) उक्त समिती द्वारा 15 दिन में अहवाल जमा करना है।
नोटिस मिलने से मचा था हड़कंप 
मनपा प्रशासन द्वारा बनाई गई सर्वे समिति ने उलवा रेती से इमारतों की सूची तैयार की गई थी। इसमें मनपा के प्रभाग क्रमांक-1 में 94, प्रभाग-2 में 133, प्रभाग-3 में 118 एवं प्रभाग क्रमांक-4 में सबसे अधिक 160 इमारतें है। महानगरपालिका प्रशासन ने स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने के लिए नोटिस भी भेजी गई थी। इस तरह कुल 505 बिल्डिंग में रहने वाले हजारों नागरिकों में हड़कंप मच गया था।
पुरानी इमारतें हो रही खाली, कई तोड़ी जा रही हैं
उल्हासनगर-4 में राजावीर बेकरी के पास मनीषा काम्पलेक्स, राहुल रेसीडेंसी आशा लोक जैसी धोकादायक इमारतों को तोड़ा जा रहा है। कुछ इमारतें बिल्डरों ने ली है तो कुछ इमारतों को खाली करवाकर मनपा द्वारा तोड़ा जा रहा है जिसमें शिवमाला, शिवदीप, राजदीप जैसी इमारतें है जो लोग खाली भी कर रहे हैं ताकि कोई हादसा दोबारा ना हो। मनपा द्वारा प्रति फ्लैट से 17 हजार तोड़ने की चार्ज भी ली जा रही है अन्यथा हाऊस टैक्स बिल में वो जोड़ा जाएगा ऐसा फ्लैट धारक ने बताया है। 
उल्हासनगर में 12 नए मरीज3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 12 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,057 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 569 हो गई है। आज 15 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,365 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.76 बताया गया है। वहीं 113 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 6, होम आयसोलेशन में 76 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6333 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3243 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 18,182 तथा 45 वर्ष से अधिक 70,123 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 18 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 18 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,161 हो गई है। 96.63 प्रतिशत के साथ आज तक 19,483 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.73 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 149 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 529 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,07,147 पहुंच गई है। आज 221 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 203 नेगेटिव और 18 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 24,766 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 9727 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 17 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 17 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,694 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 353 हो गई है। यहां पर 97.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,135 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.94 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 206 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 63,788 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 231 नेगेटिव और 17 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 71 नए पाॅजिटीव2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 71 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,38,975 तक जा पहुंची है इनमें 816 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,35,545 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2219 तक पहुंच गई है। 103 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 10, कल्याण पश्चिम में 25, डोंबिवली पूर्व में 22, डोंबिवली पश्चिम में 11, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.