💥 उल्हासनगर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 116
कोरोना मुक्त 20,396, मृत्यु 577, कुल संख्या 21,089
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 160
कोरोना मुक्त 19,523, मृत्यु 530, कुल संख्या 20,213
💥 बदलापुर में नए मरीज 12, एक्टिव मरीज 183
कोरोना मुक्त 21,202, मृत्यु 353, कुल संख्या 21,738
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 87, एक्टिव 822
कोरोना मुक्त 1,35,758, मृत्यु 2223, कुल 1,39,198
हीरो बोधा / करण बोधा
फिर से लागू होगा कोरोना लॉकडाउन?
नई दिल्ली। कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़तोरी और पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार ने प्रतिबंधों को फिर से लागू करने पर विचार करने के लिए कहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को 10 राज्यों के साथ एक हाई लेवल बैठक की। स्वास्थ्य सचिव ने केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर के प्रतिनिधियों से कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में 10 प्रतिशत से अधिक की पॉजिटिविटी रेट रिपोर्ट करने वाले सभी जिलों को सख्त प्रतिबंधों पर विचार करने की आवश्यकता है। मंत्रालय ने कहा कि इस स्तर पर किसी भी तरह की ढिलाई से इन जिलों में स्थिति बिगड़ सकती है।बैठक में मौजूद भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि प्रतिदिन 40000 ने मामले के साथ समझौते करने की जरूरत नहीं है। भारत में लगभग 46 जिले 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट रिपोर्ट कर रहे हैं और 53 जिले ऐसे हैं जो कि खतरे की ओर बढ़ रहे हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 प्रतिशत के बीच है। कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए मंत्रालय की ओर से इन राज्यों को 4 प्वाइंट में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिनमें पहला है कि जहां ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वहां काबू करने के प्रयास किए जाए और निगरानी रखी जाए। दूसरी बात मामलों की मैपिंग की जाए और संपर्कियों का पता लगाना और नियंत्रण क्षेत्रों को परिभाषित करना है। तीसरा निर्देश ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना और बाल चिकित्सा देखभाल पर ध्यान देना है। चौथा निर्देश है कि मौत पर नजर रखना और गणना करना। मंत्रालय ने कहा कि इन 10 राज्यों में 80 प्रतिशत से अधिक सक्रिय मामले होम आइसोलेशन में हैं। इन लोगों पर नजर रखने की जरूरत पर जोर देते हुए मंत्रालय ने कहा कि इन मरीजों की निगरानी के लिए समुदाय, गांव मोहल्ला, वार्ड आदि के स्तर पर स्थानीय निगरानी होनी चाहिए ताकि यह पता लग सके कि कहीं उनको अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत तो नहीं है।
उल्हासनगर में 9 नए मरीज, 3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,089 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 577 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,396 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.71 बताया गया है। वहीं 116 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 5, होम आयसोलेशन में 77 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 4 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6412 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3301 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 19,788 तथा 45 वर्ष से अधिक 71,618 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 13 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,213 हो गई है। 96.58 प्रतिशत के साथ आज तक 19,523 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.79 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 160 हैं। मृतकों की कुल संख्या 530 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,07,625 पहुंच गई है। आज 139 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 126 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 24,986 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 10,137 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 12 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 12 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,738 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 353 हो गई है। यहां पर 97.53 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,202 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.84 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 183 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 64,527 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 261 नेगेटिव और 12 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 87 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 87 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,39,198 तक जा पहुंची है इनमें 822 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,35,758 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2223 तक पहुंच गई है। 103 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 10, कल्याण पश्चिम में 28, डोंबिवली पूर्व में 24, डोंबिवली पश्चिम में 22, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇