"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

जानलेवा था अप्रैल-मई का महीना, उल्हासनगर में नए मरीज 14 एक्टिव 130, अंबरनाथ में नए मरीज 9 एक्टिव 169, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 87

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 130

कोरोना मुक्त 20,339, मृत्यु 561, कुल संख्या 21,030

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 169

कोरोना मुक्त 19,415, मृत्यु 528, कुल संख्या 20,112

💥 बदलापुर में नए मरीज 18, एक्टिव मरीज 186

कोरोना मुक्त 21,113, मृत्यु 352, कुल संख्या 21,651

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 87, एक्टिव 869

कोरोना मुक्त 1,35,274, मृत्यु 2212, कुल 1,38,750

हीरो बोधा / करण बोधा
सिर्फ इन 2 महीनों में कोरोना से 1.66 लाख मौतें 
नई दिल्ली। ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2020 के बाद से भारत में कोरोना से हुई आधी मौतें सिर्फ दो महीनों यानी अप्रैल और मई 2021 में हुईं। ये आंकड़े इस बात पर प्रकाश डालती है कि दो महीने कितने घातक थे और इसका राज्यों पर किस तरह का प्रभाव पड़ा। भारत में अप्रैल और मई में कोरोना से हुई मौत का 41 प्रतिशत महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली से आया। तीन राज्यों ने इस अवधि में सबसे अधिक मौतें दर्ज कीं। दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में 14 महीनों में कुल कोविड की मौत का लगभग 60 प्रतिशत अप्रैल और मई में हुआ। सूचना के अधिकारी के तहत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है।
सिर्फ अप्रैल महीने में 1.20 लाख मौतें
एनसीडीसी ने कहा कि अप्रैल 2020 और मई 2021 के बीच कुल 329,065 कोविड मौतों में से, 166,632 अप्रैल और मई 2021 में हुईं। मई में 120,770 लोगों की मौत हुई और अप्रैल में 45,882 लोगों की जान गई। जून में, 69,354 कोविड मौतें दर्ज की गईं। अप्रैल-मई से पहले, एक महीने के लिए सबसे अधिक मौतें सितंबर 2020 में 33,035 हुई थीं। सितंबर-अक्टूबर को कोरोना की पहली लहर का चरम माना जाता था। उसके बाद फरवरी 2021 में इस महामारी से 2,777 मरीजों की जान गई।
इन राज्यों से मिलने लगे थे दूसरी लहर के संकेत
विशेषज्ञों ने कहा कि मार्च में लहर के संकेत सामने आने लगे, जब पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में कोरोना से हुई मौत में इजाफा देखा गया। राष्ट्रीय स्तर पर भी यह संख्या दोगुनी से अधिक हो गई। इन सभी राज्यों में भी कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। यह वह समय भी था जब राजनीतिक दल के नेता असम, केरल, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों के लिए आक्रामक रूप से प्रचार कर रहे थे। इसके अलाव सुपर स्प्रेडर हरिद्वार महाकुंभ की तैयारी की जा रही थी।
चुनावी राज्यों में कोरोना से होने वाली मौत में पांच गुना इजाफा
2 मई को विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद, चुनाव राज्यों में कोविड की मौत पांच गुना बढ़ गई।आरटीआई से मिली जानकारी में इसका खुलासा हुआ गहै।अप्रैल में पश्चिम बंगाल में 921 से मई में 4,162, असम में 177 से 2019 तक, तमिलनाडु में 1,233 से 9,821 और इसी अवधि में केरल में 653 से 3,382 मौतें हुईं। डॉ शहीद जमील ने कहा, “इस अवधि के दौरान अधिक मामलों का एक कारण मई में अधिक परीक्षण हो सकता है। मौतों से संकेत मिलता हैं कि राज्य सरकारों ने तीसरी लहर के संकेतों को नजरअंदाज किया और देर से प्रतिक्रिया दी।”
'यूपी-बिहार ने छुपाए मौत के आंकड़े'
एनसीडीसी द्वारा साझा की गई जानकारी विभिन्न राज्यों में दूसरी कोविड लहर के प्रभाव को दर्शाती है और इंगित करती है कि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे कुछ उच्च आबादी वाले राज्यों में मौतों की वास्तविक संख्या की सूचना नहीं दी गई है, जहां बड़ी ग्रामीण आबादी है, जहां मौतों की रिकॉर्डिंग शहरों की तरह संरचित नहीं है। जमील ने कहा, "बिहार और यूपी में इस तरह के अजीबोगरीब कोविड के आंकड़े उच्च प्रसार के संकेत बताने के बावजूद एक रहस्य है।"
उत्तर प्रदेश, जिसने अप्रैल 2020 और मई 2021 के बीच 20,346 मौतों की सूचना दी, वहां मई, 2021 में 8,108 और अप्रैल, 2021 में 3,438 मौतें दर्ज की गईं। पड़ोसी उत्तराखंड में मई में 3,899 मौतों की सूचना दी गई, जो उस महीने उत्तर प्रदेश में हुई कुल मौतों का 48% है। बिहार, जहां मई में 2,624 मौतें हुईं, जून के पहले सप्ताह में दूसरी लहर के दौरान 3,951 मरीजों की कोरोना के कारण जान गई। इससे मरने वालों की संख्या 6,575 हो गई थी। इन मामलों को तब जोड़ा गया जब पटना उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को राज्य में सभी मौतों का ऑडिट करने के लिए कहा। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “इसमें अप्रैल और मई में हुई मौतें शामिल हैं।”
उल्हासनगर में 14 नए मरीज3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 14 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,030 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 561 हो गई है। आज 6 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,339 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.71 बताया गया है। वहीं 130 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 12, होम आयसोलेशन में 82 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 8 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6332 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3243 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 16,393 तथा 45 वर्ष से अधिक 68,012 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 9 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,112 हो गई है। 96.53 प्रतिशत के साथ आज तक 19,415 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.84 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 169 हैं। मृतकों की कुल संख्या 528 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,06,600 पहुंच गई है। आज 254 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 245 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 24,766 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 9258 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 18 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 18 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,651 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 352 हो गई है। यहां पर 97.51 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,113 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.85 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 186 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 62,978 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 201 नेगेटिव और 18 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 87 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 87 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,38,750 तक जा पहुंची है इनमें 869 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,35,274 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2212 तक पहुंच गई है। 125 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 5, कल्याण पश्चिम में 17, डोंबिवली पूर्व में 43, डोंबिवली पश्चिम में 19, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 1 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.