"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

शहर में धड़ल्ले से चल रहे डांस बार, उल्हासनगर में नए मरीज 7 एक्टिव 127, अंबरनाथ में नए मरीज 16 एक्टिव 152, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 102

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 127

कोरोना मुक्त 20,347, मृत्यु 563, कुल संख्या 21,037

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 152

कोरोना मुक्त 19,448, मृत्यु 528, कुल संख्या 20,128

💥 बदलापुर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 190

कोरोना मुक्त 21,118, मृत्यु 352, कुल संख्या 21,660

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 102, एक्टिव 876

कोरोना मुक्त 1,35,366, मृत्यु 2215, कुल 1,38,852

हीरो बोधा / करण बोधा
विट्ठलवाड़ी व मध्यवर्ती पुलिस थाने क्षेत्र में सबसे अधिक डांस बार
पुलिस के आर्शिवाद से देर रात तक चलते हैं यह डांस बार
ठाणे में छापेमारी 15 डांस बार सील
आश्रय देने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी हुई कार्रवाई
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में अवैध कारोबार में सबसे ज्यादा चर्चित डांस बार ही रहते हैं क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा अपराध पनपता है और आश्चर्य की बात यह है कि इन्हें आश्रय भी पुलिस ही देती है। उल्हासनगर, विट्ठलवाड़ी व मध्यवर्ती पुलिस थाने क्षेत्र में सबसे अधिक डांस बार है लेकिन इस प्रतिबंधित डांस बार और कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए शहर में बिंदास देर रात तक डांस बार चालू रहते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। उल्हासनगर-3 सेक्शन-17, हिराघाट तथा श्रीराम चौक पर ऐसे कई डांस बार हैं जो बिना रोक-टोक देर रात तक चल रहे हैं। क्या कल्याण की ही तरह इन बारों पर भी कार्रवाई होगी। कुछ दिनों पूर्व ठाणे में करीब 15 डांस बारों पर पुलिस ने कार्रवाई कर बारों को सील किया है और उन बारों को आश्रय देने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है। क्या उल्हासनगर में भी इस तरह कार्रवाई होगी।
ज्ञात हो कि उल्हासनगर शहर में चरस-गांजा, जुआ व मटका के साथ-साथ चल रहे डांस बारों पर कार्रवाई की इसलिए छूट दी गई है क्योंकि इन अवैध व अपराधिक ठिकानों पर से पुलिस को नजराना जाता है। उल्हासनगर-2 नेहरू चौक स्थित दुरु बार, उल्हासनगर-3 सेक्शन 17 पर चांदनी बार, बेवाच बार, केबी रोड पर डब्ल्यूडब्लयूएफ, हिराघाट पर ओल्ड फिशरमैन वर्षा बार, विट्ठलवाड़ी रोड पर आचल पैलेस, श्रीराम चौक पर एप्पल बार, राखी बार, 100 डेज, एंजिल्स बार, गोल्डन बार आदि कई ऐसे बार हैं जहां मुंबई, भिवंडी, नवी मुंबई से बार बालाएं आकर अश्लील नृत्य करती हैं और इन बारों में आने वाले ज्यादातर अपराधिक प्रवृत्ति के लोग ही देखने को मिलते हैं। इन बारों में गुप्त कमरे भी छापेमारी से बचने के लिए बनाए गए हैं जहां कुछ वर्षों पूर्व मनपा ने कार्रवाई भी की थी। इन बारों में आए दिन वेटरों के साथ मारपीट की भी खबरें आती है पुलिस में भी एफआयआर होती है लेकिन इन बारों को बंद करने की हिम्मत किसीमें नहीं क्योंकि बार मालिक पुलिस को भारी रक्कम का नजराना देते हैं। कोविड के इस महामारी में भी यह डांस बार नियमों का उल्लंघन कर देर रात तक खुले रहते हैं। हमने रोजाना शाम में इन बारों के बाहर देखा है कि बार बालाएं बड़ी गाड़ियों में अथवा रिक्शाओं में आती हैं और देर रात को बाहर निकलती हैं। ठाणे पुलिस आयुक्त को चाहिए कि उल्हासनगर में इन डांस बारों पर कार्रवाई करें और उन्हें आश्रय देने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो। शहर में डांस बार के साथ जुआ व मटके के अड्डे भी जोरों पर चल रहे हैं उनपर भी कार्रवाई आश्वयक है। उल्हासनगर-3 अमन टाॅकीज के सामने साई बार व उसके समीप ही देव प्लाॅजा नामक बार में भी रोजाना शराबियों व नशेड़ियों के कारण स्थानीय निवासी परेशान हैं यहां आए दिन मारपीट होती है और अपराधिक किस्म के लोग भी मौजूद रहते हैं। साई बार के मालिक राजेश तेजवानी द्वारा एक केबल व्यवसाय को शराब के नशे में बिना कारण मारने की बात भी सामने आयी है।  जिसे पुलिस ने ले-देकर दबा दिया था। ऐसे देर रात तक चलने वाले बारों पर उल्हासनगर पुलिस के बजाय ठाणे पुलिस को कार्रवाई कर सील करना चाहिए।
उल्हासनगर में 7 नए मरीज, 2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 7 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,037 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 563 हो गई है। आज 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,347 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.72 बताया गया है। वहीं 127 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 8, होम आयसोलेशन में 84 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 4 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6332 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3243 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 16,393 तथा 45 वर्ष से अधिक 68,012 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 16 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 16 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,128 हो गई है। 96.55 प्रतिशत के साथ आज तक 19,448 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.82 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 152 हैं। मृतकों की कुल संख्या 528 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,06,766 पहुंच गई है। आज 141 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 125 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 24,766 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 9258 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 9 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 9 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,660 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 352 हो गई है। यहां पर 97.49 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,118 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.87 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 190 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 63,267 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 281 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 102 नए पाॅजिटीव2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 102 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,38,852 तक जा पहुंची है इनमें 876 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,35,366 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2215 तक पहुंच गई है। 92 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 8, कल्याण पश्चिम में 30, डोंबिवली पूर्व में 37, डोंबिवली पश्चिम में 22, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.