February 2022

 💥 उल्हासनगर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 17

कोरोना मुक्त 25,724, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,396

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 4

कोरोना मुक्त 23,853, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,436

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 12

कोरोना मुक्त 25,188, मृत्यु 387, कुल संख्या 25,587

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 2, एक्टिव 78

कोरोना मुक्त 1,63,435, मृत्यु 2947, कुल 1,66,462

हीरो बोधा / करण बोधा
हेमंत नगराले का हुआ ट्रांसफर
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई मुंबई पुलिस में भारी फेरबदल हुआ है. संजय पांडे को नया मुंबई पुलिस आयुक्त (Sanjay Pandey) बनाया गया है. मुंबई के मौजूदा पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले (Hemant Nagrale) का ट्रांसफर कर दिया गया है. उनकी जगह पर संजय पांडे को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर (Mumbai Police Commissioner) नियुक्त किया गया है. संजय पांडे सोमवार को ही पद ग्रहण कर सकते हैं. संजय पांडे कुछ समय पहले तक महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे. उन पर महाराष्ट्र के डीजीपी का अतिरिक्त पदभार था. कुछ ही दिनों पहले  महाराष्ट्र के डीजीपी के तौर पर रजनीश सेठ की नियुक्ति की गई और उनसे यह पद ले लिया गया. अब राज्य सरकार ने संजय पांडे को मुंबई पुलिस की जिम्मेदारी दी है. 
संजय पांडे एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं. मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से परमबीर सिंह को जब होमगार्ड प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया था तब संजय पांडे को इस पद से हटा कर इससे कम अहमियत का पद समझे जाने वाले महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्ति दी गई थी. पिछले साल मार्च में की गई इस बदली से वे राज्य सरकार से नाराज थे. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भी लिखा था. उन्होंने कहा था कि ट्रांसफर करते हुए उनकी सीनियोरिटी को नजरअंदाज किया गया. नाराज होकर वे छुट्टी पर चले गए थे. इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र के डीजीपी के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. वे 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर चुके हैं. 
हेमंत नगराले संभालेंगे महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रमुख का पद
राज्य सरकार ने संजय पांडे को महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक के पद से मुंबई पुलिस के आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया है. इसी तरह हेमंत नगराले को मुंबई के पुलिस आयुक्त पद से महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. यानी एक तरह से दोनों के बीच पदों की अदला-बदली की गई है. 
संजय पांडे और हेमंत नगराले के ये हैं बड़े-बड़े काम
संजय पांडे तब चर्चा में आए थे जब 1992-93 में उन्होंने मुंबई के दंगे को बहुत कम समय में नियंत्रित कर लिया था. वे उस वक्त डीसीपी के पद पर कार्यरत थे. इसके बाद वे नार्कोटिक्स, इकॉनॉमिक्स ऑफिस विंग में भी रहे. वहीं हेमंत नगराले के करियर की बात करें तो उन्हें पिछले साल परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाए जाने के बाद मुंबई पुलिस की जिम्मेदारी दी गई थी. वे 1998 से 2002 तक डेप्यूटेशन पर सीबीआई में रहे. इस बीच वे मुंबई सीबीआई और दिल्ली सीबीआई के डीआईजी के तौर पर कार्यरत रहे. हेमंत नगराले के बड़े कामों में 130 करोड़ का केतन पारिख द्वारा बैंक ऑफ इंडिया घोटाला, 1800 करोड़ रुपए का माधोपुरा को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला और 2001 के 400 करोड़ के हर्षद मेहता घोटाले की जांच शामिल है.
उल्हासनगर में 1 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,396 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 4 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,724 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.45 बताया गया है। वहीं 17 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 17 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 47,660 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,413 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,83,152 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,18,115 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 22,637 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,436 हो गई है। 96.61 प्रतिशत के साथ आज तक 23,853 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.01 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 4 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,47,433 पहुंच गई है। आज 59 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 58 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,80,767 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,588 हो गई है। मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 387 हो गई है। यहां पर 98.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,188 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 12 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,265 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 42 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 2 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,462 तक जा पहुंची है इनमें 78 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,435 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 11 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 2, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

 💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 20

कोरोना मुक्त 25,720, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,395

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 6

कोरोना मुक्त 23,850, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,435

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 13

कोरोना मुक्त 25,187, मृत्यु 387, कुल संख्या 25,587

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 4, एक्टिव 87

कोरोना मुक्त 1,63,424, मृत्यु 2947, कुल 1,66,460

हीरो बोधा / करण बोधा
महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर का खत्म हुआ कहर-स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave in maharashtra) पर अब लगभग अच्छी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है. अब कोरोना को लेकर डर खत्म हो गया है. पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Maharashtra Corona Update) बहुत हद तक कम हो गया है. यह बात हर रोज बेहद कम होते जा रहे कोरोना केसेस से साबित होती है. यानी कोरोना अब अपनी अंतिम घड़ियां गिन रहा है. लेकिन सावधानी बनाए रखनी जरूरी है. यह कभी भी किसी भी रूप में सामने आ जाता है और तेजी से फैलने लगता है. यह हमने अपने पिछले तजुर्बे से सीखा है. इसलिए मास्क पहनते रहना जरूरी है. यह महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने रविवार (27 फरवरी) को जालना में कहा है. राजेश टोपे ने कहा, ‘ मुंबई, पुणे, नागपुर समेत सभी अहम शहरों में कोरोना से जुड़े हालात काफी कंट्रोल में आ गए हैं. इससे यह कहा जा सकता है कि तीसरी लहर अब बहुत कमजोर हो चुकी है. यह पूरी तरह से कंट्रोल में है. इसलिए अब चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है.’ 
राज्य में कोरोना के 10 फीसदी मरीज भी नहीं- राजेश टोपे
जालना में रविवार को पल्स पोलियो से जुड़े कार्यक्रम का राजेश टोपे ने उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राज्य में कोरोना से जुड़े हालात के बारे में विस्तार से चर्चा की. राजेश टोपे ने कहा, ‘ राज्य में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से कंट्रोल में आ चुका है. इसलिए अब इस मुद्दे पर चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है. राज्य में अब पहले के मुकाबले देखें तो दस फीसदी मरीज भी नहीं हैं.’ 
मास्क मुक्ति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बयान अहम
मास्क मुक्ति को लेकर पूछे गए सवाल पर राजेश टोपे ने कहा कि इस मुद्दे पर फैसला सोच-विचार कर करने की ज़रूरत है. सावधानी हटी तो कोरोना फिर पैर पसार सकता है. इसलिए मास्क से छुटकारा फिलहाल नहीं होने वाला है. राजेश टोपे ने कहा, ‘कोरोना से पूरी तरह छुटकारा हो चुका है, ऐसी गलतफहमी में ना रहें. इसलिए मास्क मुक्ति का खयाल लाने से पहले अभी काफी सोच-विचार करने की ज़रूरत है.’
मुंबई-ठाणे-पुणे समेत महाराष्ट्र में फिलहाल ये हैं कोरोना से जुड़े हालात
दो महीने पहले से अगर तुलना करें तो फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत हद तक कम हो चुकी है. पॉजिटिविटी रेट भी काफी हद तक गिरा है. महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन भी काफी तेजी से हुआ है. कोरोना संक्रमण को कम करने में यह काफी मददगार साबित हुआ है. महाराष्ट्र में शनिवार को 893 नए कोरोना केस सामने आए. 21 इलाकों में 10 से भी कम केस सामने आए. शनिवार को सबसे ज्यादा केस पुणे शहर में सामने आए. यहां मुंबई से ज्यादा केस सामने आए. पुणे महानगरपालिका क्षेत्र में 174 नए केस सामने आए. पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका क्षेत्र में 66 केस सामने आए. पुणे ग्रामीण इलाकों में 77 नए केस सामने आए. अगर इसकी तुलना मुंबई से की जाए तो मुंबई में 89 केस सामने आए. ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 21 नए केस सामने आए. मुंबई-ठाणे से सटे रायगढ़ में भी 24 नए केस सामने आए.
अन्य अहम इलाकों की बात करें तो नासिक में शनिवार को 39 नए केस सामने आए. अहमदनगर में 64 और बुलढाणा में 42 नए केस सामने आए. नागपुर के बाहरी इलाके में 21 तो नागपुर महानगरपालिका इलाके में 23 नए केस सामने आए. गढ़चिरोली में 23 नए केस सामने आए. चंद्रपुर, सांगली, मिरज कुपवाड महानगरपालिका क्षेत्र और मालेगांव महानगरपालिका क्षेत्र में शनिवार को एक भी केस सामने नहीं आया.
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,395 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 2 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,720 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.44 बताया गया है। वहीं 20 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 19 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 47,557 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,413 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,83,065 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,18,104 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 22,634 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,435 हो गई है। 96.50 प्रतिशत के साथ आज तक 23,850 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.02 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 6 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,47,374 पहुंच गई है। आज 100 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 100 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,79,205 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,587 हो गई है। मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 387 हो गई है। यहां पर 98.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,187 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 13 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,265 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 39 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 4 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,460 तक जा पहुंची है इनमें 87 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,424 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 13 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 2, कल्याण पश्चिम में 1, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

 💥 उल्हासनगर में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 30

कोरोना मुक्त 25,704, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,389

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 12

कोरोना मुक्त 23,848, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,434

💥 बदलापुर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 12

कोरोना मुक्त 25,187, मृत्यु 387, कुल संख्या 25,586

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 5, एक्टिव 130

कोरोना मुक्त 1,63,371, मृत्यु 2945, कुल 1,66,449

हीरो बोधा / करण बोधा
BMC चुनाव से पहले बीजेपी नेता की मेयर को चेतावनी
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई बीएमसी चुनाव (BMC Election) से पहले बीजेपी महाविकास अघाड़ी सरकार पर आक्रामक हो गई है. बीजेपी ने बीएमसी में सत्ता पर काबिज शिवसेना को हॉकर पॉलिसी (Hawker Policy) लागू न करने पर आड़े हाथों लिया है. बीजेपी नेता राजहंस सिंह ने मेयर को चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि 2014 में केंद्र सरकार ने हॉकर पॉलिसी लागू करने के लिए मान्यता दे दी थी, लेकिन फिर भी बीएमसी ने आज तक उसे लागू नहीं किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने 2016-17 में हॉकर पॉलिसी लागू करने को लेकर ढांचा भी बनाया था. साथ ही इसे लागू करने की मान्यता भी दी थी. 
बीजेपी (BJP) नेता ने आरोप लगाया कि बीएमसी ने आज तक उस पॉलिसी को लागू नहीं किया. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार गरीब उत्तर भारतीयों पर अन्याय कर रही है. बीजेपी नेता राजहंस सिंह ने कहा कि हॉकर पॉलिसी का इंतज़ार कर रहे लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है. बीजेपी नेता राजहंस सिंह ने कहा कि 2014 में बीएमसी (BMC) ने 1,28,443 फेरीवालों पर एक सर्वे किया था. जिसके बाद 24 वार्ड से 99435 लोगों के आवेदन आए थे. बीएमसी ने आवेदनों की छटनी के लिए एक कमेटी का गठन किया था. 
‘मुंबई के लोगों की आंखों में झोंकी धूल’
बीजेपी नेता ने कहा कि कमेटी ने कागजों की पूर्ति के लिए 15361आवेदनों को मंजूर कर सर्टिफिकेट देने का वादा किया था. इस कमेटी ने मुंबई के 30 हजार स्पॉट फेरीवालों के लिए 400 रास्ते तय किए थे, लेकिन अभी तक उसे लागू ही नहीं किया हैं. बीजेपी नेता ने बीएमसी पर मुंबई के लोगों की आंख में धूल झोंकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सभी 15 आवेदन पुराने हैं, बीएमसी इसे लागू करने में जानबूझकर देरी कर रही है.
‘जानबूझकर लागू नहीं की हॉकर पॉलिसी’
राजहंस ने ये भी आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में अब तो शिवसेना की सरकार है. फिर भी हॉकल पॉलिसी लागू नहीं की जा रही है. शिवसेना पर हमलावर बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीएमसी अधिकारी और बीएमसी चलाने वाले मिलकर पॉलिसी लागू नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी के लागू होने से बीएमसी का रेवेन्यू बढ़ जाएगा. अभी जिनकी जेबें भारी हो रही हैं, इस पॉलिसी के लागू होने के बाद वह बंद हो जाएंगी. यही वजह है कि बीएमसी इसे लागू नहीं करना चाहती है.
उल्हासनगर में 4 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 4 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,389 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,704 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.40 बताया गया है। वहीं 30 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 27 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 40,888 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,411 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,79,896 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,17,297 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 19,987 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,434 हो गई है। 97.56 प्रतिशत के साथ आज तक 23,848 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.06 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 12 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,47,064 पहुंच गई है। आज 111 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 111 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,77,732 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 1 नए पाॅजिटीव1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 1 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,586 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 387 हो गई है। यहां पर 98.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,187 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 12 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,121 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 90 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 5 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,449 तक जा पहुंची है इनमें 130 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,371 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2945 तक पहुंच गई है। 17 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 1, कल्याण पश्चिम में 2, डोंबिवली पूर्व में 2, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

 💥 उल्हासनगर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 38

कोरोना मुक्त 25,692, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,385

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 12

कोरोना मुक्त 23,842, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,433

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 13

कोरोना मुक्त 25,186, मृत्यु 386, कुल संख्या 25,585

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 8, एक्टिव 142

कोरोना मुक्त 1,63,354, मृत्यु 2945, कुल 1,66,444

हीरो बोधा / करण बोधा
नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद सीएम 
उद्धव ठाकरे, शरद पवार और गृहमंत्री की अहम बैठक
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को दाउद इब्राहिम से संबंधित लोगों और मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपियों से जमीन खरीदने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर ईडी (ED) द्वारा गिरफ्तार किया गया है. बुधवार (23 फरवरी) को हुई इस कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और शरद पवार के बीच इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई. यह मीटिंग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास ‘वर्षा’  बंगले में हो रही है. शरद पवार और महाविकास आघाडी सरकार से संबंधित मंत्री मुख्यमंत्री आवास में मौजूद हैं. नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी की ओर से नियमों का हवाला देते हुए मंत्रिपद से उनका इस्तीफा मांगा गया है. नियम और परंपरा के मुताबिक गिरफ्तार किए जाने के बाद मंत्रिपद से इस्तीफा देना पड़ता है. लेकिन इससे पहले एनसीपी से जुड़े नेताओं की मीटिंग बुलाई गई.
एनसीपी की इस अहम मीटिंग में उप मुख्यमंत्री अजित पवार, प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील, मंत्री छगन भुजबल, राजेश टोपे समेत कांग्रेस के भी नेताओं को बुलाया गया है. जयंत पाटील मुंबई से बाहर थे वे मीटिंग में शामिल होने के लिए मुंबई की ओर निकले. एक नियमित कार्रवाई के तहत राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को नवाब मलिक की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है. 
एनसीपी नेताओं के दो मत, कोर्ट के निर्णय से पहले इस्तीफा लेने की जरूरत नहीं
फिलहाल मीटिंग शुरू है इसमें एनसीपी के नेता कोर्ट के रिमांड पर होने वाले फैसले का इंतजार कर रहे हैं. नवाब मलिक पर आरोप काफी गंभीर किस्म के हैं. ईडी की ओर से सीधे उनका संबंध ‘टेरर फंडिंग’ से जो़ड़ा जा रहा है. ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसीटर जनरल अनिल सिंह की इस दलील पर नवाब मलिक के वकील अमित देसाई ने आपत्ति दर्ज करवाई है. नवाब मलिक के इस्तीफे को लेकर एनसीपी नेताओं के दो मत हैं. एक मत है  कि रिमांड पर फैसले से पहले नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लिया जाए. यानी कोर्ट के निर्णय पर ही इस मीटिंग के बाद फैसला लिया जाएगा. लेकिन ज्यादा नेताओं का मत है कि कोर्ट का निर्णय कुछ भी आए, इस्तीफा लेने की जरूरत नहीं है.अगर नियमों के तहत नवाब मलिक से इस्तीफा लिया जाता है तो हसन मुश्रीफ, जितेन्द्र आव्हाड और बालासाहेब पाटील के नाम की चर्चा है. नवाब मलिक के पद पर इन्हें मंत्री बनया जा सकता है. 
कोर्ट के फैसले पर सभी पार्टियों की नजरें
महाविकास आघाडी की तरह ही बीजेपी की भी शाम छह बजे मीटिंग होने वाली थी. देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस को फिलहाल स्थगित किया गया है. बीजेपी को भी कोर्ट के फैसले का इंतजार है. कोर्ट के निर्णय के बाद ही इस मुद्दे पर बीजेपी आगे की रणनीति तय करेगी.
उल्हासनगर में 2 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,385 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 9 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,692 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.37 बताया गया है। वहीं 38 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 35 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 39,821 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,411 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,79,135 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,17,028 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 19,984 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,433 हो गई है। 97.56 प्रतिशत के साथ आज तक 23,842 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.06 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 12 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,47,064 पहुंच गई है। आज 111 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 111 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,77,732 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,585 हो गई है। मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 386 हो गई है। यहां पर 98.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,186 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 13 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,030 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 42 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 8 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,444 तक जा पहुंची है इनमें 142 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,354 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2945 तक पहुंच गई है। 15 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 1, कल्याण पश्चिम में 2, डोंबिवली पूर्व में 1, डोंबिवली पश्चिम में 2, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.