"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में आरोग्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा काम बंद आंदोलन, लता भग्तियानी बनी सर्वश्रेष्ठ गायिका, उल्हासनगर में नए मरीज 24, एक्टिव 612, अंबरनाथ में नए मरीज 48, एक्टिव 374

 🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 24एक्टिव मरीज 612

कोरोना मुक्त 8017, मृत्यु 284, कुल संख्या 8913

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 48एक्टिव मरीज 374
कोरोना मुक्त 5445मृत्यु 221, कुल संख्या 6040

🔺 बदलापुर में नए मरीज 48एक्टिव मरीज 368
कोरोना मुक्त 5392, मृत्यु 77, कुल संख्या 5837

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 338एक्टिव 4672
कोरोना मुक्त 35,277, मृत्यु 801, कुल संख्या 40,750
युसूफ शेख । हीरो बोधा
मास्क न पहनने पर उल्हासनगर में कार्रवाई जारी
कोरोना से अब तक 284 लोगों की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 24 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8913 हो गई है। आज कोरोना से दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 284 हो गई है। आज 36 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 8017 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत कम होकर 89.95 बताया गया है। वहीं 612 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 165, होम आयसोलेशन में 168 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। शहर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9 हजार पहुंच रही है तो वहीं कोरोना मुक्त 8 हजार पार हो गए हैं। रोजाना कोरोना के मरीजों की मौत अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। इस पर राजनैतिक पार्टी भी हस्तक्षेप नहीं कर रही है वहीं प्रशासन भी इसे रोकने में असफल है। एंटीजन टेस्ट की तरफ से ही प्रशासन का ध्यान है लेकिन आरोग्य व्यवस्था व मृतकों की संख्या को रोकने में असफल है। शहर के हर चौराहों पर मास्क न पहनने पर मनपा व पुलिस द्वारा दंडात्मक कार्रवाई हो रही है।
शुक्रवार को उल्हासनगर मनपा कार्यालय आंगन में आरोग्य विभाग के पैरामेडिकल स्टाॅफ ने काम बंद आंदोलन किया। इस आंदोलन में पेरामेडिकल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को अतिरिक्त आयुक्त से समक्ष रखा और कहा है कि उन्हें अभी तक ना तो बोनस मिला है और ना ही कोरोना भत्ता मिला है। उन्होंने कहा कि अगर मांगी पूरी नहीं की तो वो उग्र आंदोलन करेंगे। शुक्रवार को उन्होंने मनपा मुख्यालय में काली रिबन पहनकर काम बंद कर आंदोलन किया। स्टाॅफ ने आल इंडिया लेबर यूनियन को भी पत्र दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य महानगरपालिकाओं द्वारा आरोग्य स्टाॅफ को मानधन अच्छा मिलता है लेकिन उल्हासनगर मनपा द्वारा ही मानधन बहुत ही कम है। समान वेतन के तहत हमें न्याय मिलना चाहिए। 
फेसबुक पर सिंधी वेबीनार की धूम, 
लता भग्तियानी बनी सर्वश्रेष्ठ गायिका
उल्हासनगर। लाॅकडाऊन के दौरान कलाकारों के शो बंद रहे लेकिन वो अपने जोहर दिखाने और अपने प्रशंसकों से रूबरू होने के लिए वेबीनार के जरिए लाईव शो कर रहे हैं। ऐसे में सिंधी कलाकारों द्वारा भी रोजाना फेसबुक पर वेबीनार की धूम देश से विदेशों से लाईव शो के जरिए चल रही है। फेसबुक के कंवरराम धाम द्वारा आयोजित शान-ए-सिंधियत अवार्ड्स में उल्हासनगर की कोयल व सुप्रसिद्ध गायिका लता भग्तियानी को दिया गया। यह अवार्ड्स वोटिगं के जरिए किए गए। ज्ञात हो कि फेसबुक पर सिंधी टाॅकीज व सिंधी जायको जैसे लाईव शो हिट दे चुके सोनू विशनानी द्वारा अपने शो पर देश-विदेश से कई बड़ी हस्तियों को लोगों से रूबरू करा चुके हैं। सिंधी समाज से जुड़े हुए लोग जो बाॅलीवुड, राजनीति, साहित्य, रंगमंच, सिंधी फिल्में आदि से जुड़े हुए हैं उन्हें अपने विचार तथा सिंधी समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। रुद्रेश डिजीकाॅम के पावन मटलानी का उन्हें पूरा सहयोग रहता है। शेष अवार्ड्स की जानकारी अगले समाचार में दी जाएगी।
अंबरनाथ में अब तक कोरोना मुक्त 5445
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 48 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 6 हजार पार हो गई है अब कुल संख्या 6040 हो गई है। आज शहर पूर्व में 40 और पश्चिम में 8 रोगी मिले हैं। आज तक 5445 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। एक्टिव रोगी अब 374 हैं। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 125 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 21,487 पहुंच गई है। आज 269 लोगों ने टेस्ट कराया है। जिसमें 211 नेगेटिव और 48 पाॅजिटीव हैं। आज 144 एंटीजन हुए हैं जिसमें 13 पाॅजिटीव पाए गए हैं एंटीजन टेस्ट में पाॅजिटीव कम आ रहे हैं। मृतकों की कुल संख्या 221 ही है।
बदलापुर में आज 48 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में आज 48 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 5837 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.31 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 77 हो गई है। यहां पर 92.37 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 5392 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 6.30 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 368 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 8487 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज स्वेब की रिपोर्ट में 60 नेगेटिव और 48 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 338 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 338 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40,750 तक जा पहुची है इनमें 4672 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 35,277 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, वही आज 6 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 801 हो गयी है 396 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 36, कल्याण पश्चिम में 104, डोंबिवली पूर्व में 119, डोंबिवली पश्चिम में 67, मांडा टिटवाला में 10 , पिसवली में 1 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।

Download Ulhasnagar Municipal 

Corporation CORONA Press Note 







[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.