"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ में पूर्व सैनिकों द्वारा आंदोलन, उल्हासनगर में बाईक चोर गिरफ्तार, उल्हासनगर में नए मरीज 30, एक्टिव 449, अंबरनाथ में नए मरीज 60, एक्टिव 404

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 30एक्टिव मरीज 449
कोरोना मुक्त 7646, मृत्यु 255, कुल संख्या 8350

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 60एक्टिव मरीज 404
कोरोना मुक्त 4973मृत्यु 209, कुल संख्या 5586

🔺 बदलापुर में नए मरीज 81एक्टिव मरीज 376
कोरोना मुक्त 4718, मृत्यु 73, कुल संख्या 5167

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 396एक्टिव 5201
कोरोना मुक्त 30,191, मृत्यु 739, कुल संख्या 36,131
युसूफ शेख । हीरो बोधा

अंबरनाथ में पूर्व सैनिकों ने कैंडल मार्च निकालकर 
पूर्व सैनिक पर हुए हमले का निषेध किया
अंबरनाथ। अंबरनाथ में रविवार को सेनानिवृत्त नेव्ही अधिकारियों व युनायटेड एक्स सर्विसमेल एसो द्वारा एक कैंडल मार्च निकालकर मुंबई में हुए पूर्व नवदल अधिकारी मदन शर्मा पर शिवसैनिकों द्वारा किए गए मार पीट का निषेध किया गया। पूर्व सैनिकों ने अपने हाथ में बैनर भी उठाए हुए थे जिस पर लिखा था पूर्व सैनिक का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान ऐसी घोषणा बाजी भी की गई। अंबरनाथ पूर्व के हुतात्मा चौक से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक तक कैंडल मार्च किया गया। भाजपा अंबरनाथ की ओर से मार्च को समर्थन देते हुए राज्य सरकार का निषेध व्यक्त किया गया। नोदल अधिकारी मदन शर्मा को मारने वाले शिवसैनिकों पर कार्रवाई करके ठाकरे सरकार ने नाटक किया है। छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में कभी भी सैनिकों के साथ अपमान नहीं किया गया। छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर ठाकरे सरकार लोगों को मुर्ख बनाने का काम कर रही है। हल्ला करने वाले शिवसैनिकों को सरकार बचा रही है और दादागिरी, गुंडागर्दी करने वालों का समर्थन कर रही है। सभी आरोपियों के विरुद्ध अजामीन पात्र गुन्हा दाखिल करके उन्हें सख्त सजा दी जाए ऐसी मांग अंबरनाथ के पूर्व सैनिकों ने की है। कैंडल मार्च निकालकर सरकार के विरुद्ध नाराजी व्यक्त करते हुए निषेध किया गया।
अंबरनाथ आयटीसी कंपनी में 70 लाख का घपला, पुलिस में शिकायत दर्ज
अंबरनाथ। अंबरनाथ पश्चिम विम्को कंपनी के अंदर बनी आयटीसी कंपनी का माल गोडाऊन चोरी के मामले में विवादों में रहा है। अब फिर इस कंपनी के ठेकेदार रामलु उप्पार(68) ने अंबरनाथ पुलिस में शिकायत की है कि यहां पर काम देखने वाले एक व्यक्ति अभिजीत सुर्वे ने कंपनी के साथ 70 लाख रुपयों का घपला किया है। ये फ्राड अप्रैल 2018 से अक्टूबर 2019 के बीच किया गया है। रामलु द्वारा लिखाई गई शिकायत के अनुसार आरोपी अभिजीत सुर्वे, महादेव कल्याणकर एंड कंपनी की तरफ से कंपनी का नाम देखते हुए हैं। सुर्वे ने अप्रैल 2018 से अक्टूबर 2019 तक आयटीसी कंपनी के लोगों के प्रोव्हीडंट फंड, इएसआयसी(बिमा) व प्रोफेशनल टैक्स और कंपनी के जीएसटी की रकम भरा नहीं और जीएसटी की नकली रसीदें तैयार करके कंपनी को दी है। शिकायतकर्ता और कंपनी आयटीसी के भागीदार सभी ने मिलकर आरोपी अभिजीत सुर्वे से पैसों की बार-बार मांग की। आरोपी ने उसके खाते का बैंक आफ इंडिया के पांच चेक दिए। ये चेक अंबरनाथ जयहिंद बैंक में डाले गए तो सभी चैक बाउंस हो गए। इस तरह महादेव कल्याणकर एंड कंपनी का काम देखने वाले आरोपी सुर्वे ने 70 लाख रुपयों का घपला करके उन्हें फंसाया है। पुलिस ने दफा 420, 465, 467, 468, 471 के अनुसार अपराध दर्ज किया है। जांच सपुनि एनबी करे कर रहे हैं। विदित हो कि इससे पूर्व भी इस कंपनी के दो बार करोड़ों के सिगरेट चोरी हुए हैं जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज है। इस करोड़ों के गोडाऊन पर आयटीसी की पकड़ कमजोर होने से ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं।
मध्यवर्ती पुलिस ने बाईक चोर को पकड़ा, 6 गाड़ियां जप्त
उल्हासनगर। मध्यवर्ती पुलिस थाणे ने 13 व 14 सितंबर को तीन बाईक चोरी करने वाले युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। व.पु.निरीक्षक सुधाकर सुरडकर के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों ने 1 लाख 80 हजार रुपए की 5 एक्टिवा व एक बाईक को भी जप्त किया है। 13 सितंबर को सचिन बाबू पवार व कैन्हया राधेश्याम चौरसिया एवं 14 सितंबर को धनंजय कैलाश कुमावत(20) नामक दुपहिया चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की हुई गाड़ियों को जप्त कर लिया है। श्री सुरडकर ने बताया कि धनंजय पर पहले ही पुलिस थाने में चोरी के मामला दर्ज हैं।
उल्हासनगर में अब तक कोरोना मुक्त 7646
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 30 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8350 हो गई है। आज कोरोना से तीन मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 255 हो गई है। आज 38 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 7646 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत कम होकर 91.56 बताया गया है। वहीं 449 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 122, होम आयसोलेशन में 90 व 237 मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। उल्हासनगर शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। लाॅकडाऊन से बचने के लिए लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है।
अंबरनाथ में अब तक कोरोना मुक्त 4973
अंबरनाथ। अंबरनाथ में रैपिड एंटीजन टेस्ट होने के कारण कोरोना पाॅजिटीव की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। आज 60 नए कोरोना के रोगी मिले हैं। लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी क्यों बढ़ोत्तरी हो रही है इसके बारे में प्रशासन चुप है। आज तीन की मृत्यु हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने से शहर में घबराहट का माहौल है। मृतकों की कुल संख्या 209 हो गई है। मृतकों का प्रतिशत 3.74 प्रतिशत है। आज 60 नए रोगी मिलने से आज तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5586 हो गई है। 404 मरीज डेंटल अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं। डेंटल में 130 एक्टिव रोगी हैं। आज शहर पूर्व से 32 और पश्चिम से 28 रोगी मिले हैं। आज तक 4973 मरीज उपचार लेकर ठीक होकर घर गए हैं। शहर पूर्व का बी कैबिन परिसर, वडवली विभाग और पश्चिम में बेघर निवास से कोरोना के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। आज कोरोना के 382 टेस्ट के रिजल्ट आए हैं। जिसमें से 322 नेगेटिव और 60 पाॅजिटीव रिजल्ट आए हैं। आज तक शहर में 18065 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है। प्रशासन की तरफ से आज से घर घर जाकर लोगों के बुखार, आक्सीजन आदि आरोग्य का चेकअप शुरू हुआ है।
बदलापुर में आज 81 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में आज 81 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 5167 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.41 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 73 ही है। यहां पर 91.31 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 4718 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.26 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 376 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 7417 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज स्वेब की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 81 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 396 मरीज
कल्याण।  कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 396 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 36,131 तक जा पहुची है इनमें 5201 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 30,191 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 5 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 739 हो गयी है 467 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 56, कल्याण पश्चिम में 126, डोंबिवली पूर्व में 110, डोंबिवली पश्चिम में 59, मांडा टिटवाला में 37, पिसवली में 3 तथा मोहना में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
Corporation CORONA Press Note 


[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.