"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

नासिक के पास बड़ा रेल हादसा, उल्हासनगर में नए मरीज 0 एक्टिव 1, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 1, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 0

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 25,758, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,414

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 23,857, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,438

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 0, एक्टिव 3

कोरोना मुक्त 1,63,542, मृत्यु 2951, कुल 1,66,497

हीरो बोधा / करण बोधा
जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई नासिक के पास रविवार को ट्रेन हादसा हो गया। लाहवित और देवलाली के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक यह हादसा करीब 3.10 बजे डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच हुआ। जिसमें ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पुहंच चुकी है। हालांकि, हादसे में अभी तक किसी भी यात्री की जान जाने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ यात्रियों को चोटें आ सकती हैं। फिलहाल मौके पर मेडिकल ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। यह हादसा कैसे हुआ इसका पता नहीं चल पाया है. रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रसार) गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली है। अभी किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। रेलवे की LHB कोच टेक्नोलॉजी ने हादसे में जान-माल का नुकसान बचा लिया है। इससे पहले, मौके पर एक शव मिलने की जानकारी सामने आई थी। रेलवे के PRO का कहना है कि वह यात्री का शव नहीं है और हादसे से पहले ही ट्रैक पर पड़ा हुआ था। हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इनमें A1 में सवार लखीमचंद की माथे पर और B3 में सवार सरोज मिश्रा के कंधे पर चोट आई है। रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रसार) गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली है। अभी किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। रेलवे की LHB कोच टेक्नोलॉजी ने हादसे में जान-माल का नुकसान बचा लिया है। इससे पहले, मौके पर एक शव मिलने की जानकारी सामने आई थी। रेलवे के PRO का कहना है कि वह यात्री का शव नहीं है और हादसे से पहले ही ट्रैक पर पड़ा हुआ था। हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इनमें A1 में सवार लखीमचंद की माथे पर और B3 में सवार सरोज मिश्रा के कंधे पर चोट आई है। दुर्घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। नासिक के रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर भागवत डोईफोड ने कहा कि उन्होंने नासिक के तहसीलदार और अनुमंडल पदाधिकारी को बचाव और राहत के उपाय करने को कहा है।
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,414 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,758 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 1 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 1 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 69,945 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,438 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,857 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,49,141 पहुंच गई है। आज 46 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 45 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,89,308 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 0 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,497 तक जा पहुंची है इनमें 3 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,542 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2951 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.