💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0
कोरोना मुक्त 25,760, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,415
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1
कोरोना मुक्त 23,857, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,438
💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1
कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,593
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 0, एक्टिव 2
कोरोना मुक्त 1,63,551, मृत्यु 2953, कुल 1,66,510
हीरो बोधा / करण बोधा
3 मई के लिए MNS का बड़ा ऐलान
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई। मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी देने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने राज्य में 'महाआरती' का ऐलान किया है। पार्टी ने मंगलवार को बताया कि 3 मई को पूरे राज्य में कार्यकर्ता लाउडस्पीकर पर महाआरती करेंगे। इससे पहले पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने 3 मई तक लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग की थी। इधर, राज्य सरकार भी धार्मिक कामों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर दिशा निर्देश जारी करने की तैयारी कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने कहा, 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता 3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर राज्य भर के अपने स्थानीय मंदिरों में महा आरती करेंगे। ये महा आरती लाउडस्पीकर से होगी।' फिलहाल, राज्य में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का मुद्दा गर्माया हुआ है। मनसे प्रमुख की चेतावनी के बाद महाराष्ट्र गृह विभाग ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर अनुमति के बाद ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
एजेंसी के मुताबिक, ठाकरे ने रविवार को कहा कि देश में मुसलमानों को समझना चाहिए कि 'धर्म कानून और देश से ऊपर नहीं है।' उन्होंने कहा, 'हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते। किसी ने भी प्रार्थना का विरोध नहीं किया है। हम चाहते हैं कि जो लाउडस्पीकर मस्जिदों के ऊपर लगाए गए हैं, वे पूरे देश में अवैध हैं और उन्हें हटाया जाना चाहिए। अगर आप इसे लाउडस्पीकर पर करेंगे, तो हम भी इसके लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे। मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। 3 मई के बाद देखता हूं क्या करना है।' मनसे प्रमुख ने हिंदुओं को '3 मई तक इंतजार' करने के लिे कहा था। साथ ही उन्होंने उन मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा चलाने के लिए कहा था, जो 'लाउडस्पीकर नहीं हटा रहे हैं।' उन्होंने कहा था, 'मैं पूरे भारत में हिंदुओं से केवल यह कहना चाहता हूं कि 3 मई तक इंतजार करें। उसके बाद ऐसी सभी मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा चलाएं, लाउडस्पीकर नहीं हटा रही हैं।'
पुलिस अधिकारी तैयार करेंगे गाइडलाइंस
महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सोमवार को कहा कि पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस आयुक्त सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइंस तैयार करेंगे। इधर, नासिक पुलिस ने अजान से पहले और बाद 15 मिनट तक हनुमान चालिसा या भजन चलाने के लिए लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया था। पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर बगैर अनुमति लाउडस्पीकर के उपयोग पर भी रोक लगा दी है। वहीं, 3 मई से लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए परमिट हासिल करना जरूरी है।
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,415 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,760 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.52 बताया गया है। वहीं 0 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 0 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 76,545 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,438 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,857 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,49,141 पहुंच गई है। आज 46 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 45 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,89,308 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,593 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,510 तक जा पहुंची है इनमें 2 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,551 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2953 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।