💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0
कोरोना मुक्त 25,760, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,415
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1
कोरोना मुक्त 23,857, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,438
💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1
कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,593
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 0, एक्टिव 4
कोरोना मुक्त 1,63,548, मृत्यु 2952, कुल 1,66,505
हीरो बोधा / करण बोधा
सिर पर आटा डाले जाने की वजह से लगी आग
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
अंबरनाथ। अंबरनाथ में बर्थडे सेलिब्रेशन करना एक बर्थडे बॉय को महंगा पड़ गया. वह हादसे का शिकार हो गया. बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान उसके दोस्तों ने ऐसा कुछ किया वह आग की चपेट में आ गया और झुलस गया. बर्थडे बॉय का नाम राहुल है. यह घटना अंबरनाथ के बुवापाड़ा इलाके की बताई जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. राहुल के बर्थडे की जबरदस्त तैयारियां की गई थीं. उसके बर्थडे को लेकर उसके दोस्त भी खासा उत्साहित थे. खुद राहुल भी अच्छे से तैयार हुआ था. उसने बर्थडे कैप लगाई हुई, जो उसे किंग जैसा लुक दे रही थी. सजावटी फुलझड़ियों वाला केक मंगवाया गया था. उधर, उसके दोस्ते ने अंडे और आटे को अपने हाथों में छुपा रखा था ताकि जैसे ही राहुल अपना केक काटे वैसे ही उसके ऊपर अंडे और आटा डाला जाए. वायरल वीडियो में दिखता है कि बर्थडे बॉय राहुल के पास खड़ा लड़का केक में लगी फुलझड़ी को माचिस से जलाता. फुलझड़ी तेजी से जलने लगती है. वही लड़का राहुल के हाथ में लगी फुलझड़ी को भी जलाता है. इस दौरान राहुल के दोस्त हो-हल्ला मचाते हैं. इतने में राहुल के पीछे खड़े लड़ने ने उसके सिर पर अंडा फोड़ देता है.तो वहीं, उसके सामने खड़ा लड़का भी उस पर फेंक कर अंडा मारता है. जब राहुल अपने सिर पर गिरे अंडे को साफ करने के लिए अपना सिर झुकाता है, तो एक लड़का उसके ऊपर थैली में भरे आटे को डाल देता है. और फिर वो हुआ जिसके बारे में किसे ने नहीं सोचा था. केक में जल रही फुलझड़ी पर आटा गिरते ही आग तेजी से भड़क गई और राहुल आग की चपेट में आ जाता. यह देख मौके पर मौजूद राहुल के के दोस्तों के होश उड़ गए. पूरा का माहौल, जो अब तक शोर-शराबे से भरा हुआ था. अब वहां सन्नाटा पसरा गया था.
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,415 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,760 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.52 बताया गया है। वहीं 0 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 0 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 74,326 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,438 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,857 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,49,141 पहुंच गई है। आज 46 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 45 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,89,308 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,593 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,505 तक जा पहुंची है इनमें 4 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,548 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2952 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।