💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0
कोरोना मुक्त 25,760, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,415
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1
कोरोना मुक्त 23,857, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,438
💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1
कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,593
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 0, एक्टिव 3
कोरोना मुक्त 1,63,550, मृत्यु 2953, कुल 1,66,506
हीरो बोधा / करण बोधा
ऊर्जा मंत्री बोले- कुछ प्लांट में बचा है केवल डेढ़ दिन का कोयला
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई। महाराष्ट्र एक बार फिर बिजली संकट से जूझ रहा है। राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के कुछ पॉवर प्लांट में केवल डेढ़ दिन को तो कुछ में तीन और छह दिन का कोयला बचा हुआ है। लोड शेडिंग से बचने के लिए कोयला, पानी और गैस की आपूर्ति की आवश्यकताओं पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा कि कोयना बांध में 17 हजार मिलियन क्यूबिक फीट (TMC) पानी बचा हुआ है। मंत्री ने कहा कि बिजली पैदा करने के लिए हर दिन एक टीएमसी की जरूरत होती है। अगर लोड शेडिंग का समाधान करना है तो कोयला, पानी और गैस की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ अनुबंध के अनुसार वे राज्य सरकार को एपीएम गैस उपलब्ध कराने के हकदार हैं।
मंत्री राउत ने दावा किया कि केंद्र ने राज्य को आवश्यक एपीएम गैस उपलब्ध नहीं कराई है। महाराष्ट्र सरकार को केंद्र को 2200 करोड़ रुपए देने हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमें पहले पैसे देने के लिए कहा है और उसके बाद ही वे हमें कोयला मुहैया कराएंगे। महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड की ओर से विदेशों को 20 लाख मीट्रिक टन कोयले के आयात के बाद राज्य में मई में बिजली सप्लाई में मामूली सुधार हो सकता है। 2500-3000 मेगावाट के अंतर सामना करते हुए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने अब लोड शेडिंग या बिजली कटौती शुरू कर दी है।
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,415 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,760 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.52 बताया गया है। वहीं 0 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 0 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 75,152 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,438 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,857 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,49,141 पहुंच गई है। आज 46 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 45 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,89,308 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,593 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,506 तक जा पहुंची है इनमें 3 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,550 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2953 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।