मुंबई। महाराष्ट्र में सूखे के चलते आईपीएल मैचों के आयोजन को रद्द करने को लेकर लगाई याचिका पर सुनवाई जारी है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने 9 अप्रैल को आईपीएल के पहले मैच के आयोजन की अनुमति तो दे दी थी लेकिन अन्य मैचों को लेकर सरकार से रिपोर्ट मांगी थी।
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि अगर आईपीएल के मैच अन्य जगह शिफ्ट हो जाते हैं तो उन्हें कोई समस्या नहीं है। दरअसल कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि मैचों के लिए जो पानी दिया जा रहा है वो पीने योग्य है या नहीं।
सरकार को अदालत के सामने इसे लेकर रिपोर्ट पेश करनी है। इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमने अपना पक्ष कोर्ट के सामने मजबूती से रखा है। हमने कहा है कि हम मैचों के लिए पीने योग्या पानी नहीं देंगे। इसके बाद भी अगर मैच शिफ्ट हो जाते हैं तो हमें कोई समस्या नहीं।
वहीं दूसरी तरफ राज्य में सूखे की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि हमने कदम उठाए हैं ओर लातूर की स्थिति सुधारने के हम ट्रेन से वहां पानी पहुंचा रहे हैं। थाणे में भी हमारे पास सूखे से लड़ने के लिए लॉन्ग टर्म प्लान है।
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि अगर आईपीएल के मैच अन्य जगह शिफ्ट हो जाते हैं तो उन्हें कोई समस्या नहीं है। दरअसल कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि मैचों के लिए जो पानी दिया जा रहा है वो पीने योग्य है या नहीं।
सरकार को अदालत के सामने इसे लेकर रिपोर्ट पेश करनी है। इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमने अपना पक्ष कोर्ट के सामने मजबूती से रखा है। हमने कहा है कि हम मैचों के लिए पीने योग्या पानी नहीं देंगे। इसके बाद भी अगर मैच शिफ्ट हो जाते हैं तो हमें कोई समस्या नहीं।
वहीं दूसरी तरफ राज्य में सूखे की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि हमने कदम उठाए हैं ओर लातूर की स्थिति सुधारने के हम ट्रेन से वहां पानी पहुंचा रहे हैं। थाणे में भी हमारे पास सूखे से लड़ने के लिए लॉन्ग टर्म प्लान है।