"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती का बदलापुर कनेक्शन, उल्हासनगर में नए मरीज 32, एक्टिव 445, अंबरनाथ में नए मरीज 31, एक्टिव 296

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 32एक्टिव मरीज 445
कोरोना मुक्त 7405, मृत्यु 241, कुल संख्या 8091

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 31एक्टिव मरीज 296
कोरोना मुक्त 4765मृत्यु 198, कुल संख्या 5259

🔺 बदलापुर में नए मरीज 38एक्टिव मरीज 299
कोरोना मुक्त 4255, मृत्यु 73, कुल संख्या 4627

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 405एक्टिव 4225
कोरोना मुक्त 27,477, मृत्यु 691, कुल संख्या 32,393
युसूफ शेख । हीरो बोधा

बदलापुर का ड्रग्स सेलर कौन?
बदलापुर। बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या प्रकरण ने एक नया मोड़ लिया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने आज ड्रग्स मामले में अदाकारा रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। ड्रग्स मामले में अब पड़ोस के शहर बदलापुर का भी नाम आ रहा है। ऐसी जानकारी एक चैनल द्वारा बताई गई है। चैनल के अनुसार एक आरोपी दीपेश सावंत ने एनसीबी को बताया कि वह चैम्बूर से बदलापुर ड्रग्स लेने के लिए जाता था। बदलापुर में ड्रग्स सेलर कौन है। ये कोई नहीं जानता जब इस संबंध में हमने एसीपी विनायक नरले से पूछा तो उन्होंने बताया कि ड्रग्स मामले में एक चैनल द्वारा बदलापुर का नाम लिए जाने पर पुलिस यंत्रणा सतर्क होकर इसकी जांच कर रही है। चैनल रिपोर्टर के अनुसार ड्रग्स मामले के आरोपी ने बताया है कि रिया के कहने पर वह बदलापुर गया और वहां से ड्रग्स लेकर आया ये पता नहीं चल सका है कि ये ड्रग्स लाॅकडाऊन के बीच किसके लिए मंगाया गया था। सुशांत सिंग के लिए अथवा रिया ने अपने लिए ये ड्रग मंगाया था। अब रिया गिरफ्तार हो गई है। एनसीबी रिया से ये उगलवाएगी के क्या वह सुशांत सिंग को ड्रग्स दिया करती थी। सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में सीबीआय से जांच कर रही है कि ये आत्महत्या या सुशांत को आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया है। ये जांच करते समय ड्रग्स का मामला सामने आया है। जिसमें अब बदलापुर का भी नाम आ रहा है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। ज्ञात हो कि कई वर्षों पूर्व मुंबई पुलिस ने एक छापेमारी के दौरान 7.5 करोड़ के ड्रग्स जप्त किए थे।
उल्हासनगर में अब तक 7405 कोरोना मुक्त
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 32 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8091 हो गई है। आज कोरोना से तीन मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 241 हो गई है। आज 36 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 7405 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत कम होकर 91.52 बताया गया है। वहीं 445 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 123, होम आयसोलेशन में 66 व 256 मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। 
अंबरनाथ में अब तक 4765 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ में आज कोरोना के 31 नए रोगी मिले हैँ। पूर्व में 21 तो पश्चिम में 10 रोगी मिले हैं। कुल संख्या 5259 हो गई है। एक्टिव मरीज 296 हैं। आज तक 4765 रोगी ठीक होकर घर गए हैं। ठीक होने वालों की संख्या समाधान कारक है। कोरोना से मरने वालों का सिलसिला रुक नहीं रहा है आज तीन की मौत हुई है।मृतकों की संख्या 198 यानी 3.76 प्रतिशत है। अभी तक 16013 शहरवासियों ने अपना स्वेब चेक कराया है। आज 228 जांच रिपोर्ट मिली है जिसमें 197 नेगेटिव और 31 पाॅजिटीव हैं। आज पूर्व में ग्रीन सिटी में 4 और कानसाई में 3 रोगी मिले हैं।

बदलापुर में आज 38 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में आज 38 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 4627 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.57 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 73 ही है। यहां पर 91.96 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 4255 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 6.46 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 299 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 6625 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज स्वेब की रिपोर्ट में 23 नेगेटिव और 38 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 405 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज को कुल 405 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32,393 तक जा पहुची है इनमें 4225 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 27,477 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही मरने वालों की संख्या बढ़कर 691 हो गयी है 151 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 39, कल्याण पश्चिम में 117, डोंबिवली पूर्व में 180, डोंबिवली पश्चिम में 55, मांडा टिटवाला में 7, तथा मोहना में 7 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
Corporation CORONA Press Note 


[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.