"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

नया संसद भवन भूकंपरोधी बिल्डिंग व पेपरलेस ऑफिस, उल्हासनगर में नए मरीज 33, एक्टिव 390, अंबरनाथ में नए मरीज 10, एक्टिव 134

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 33एक्टिव मरीज 390

कोरोना मुक्त 10,301, मृत्यु 358, कुल संख्या 11,049

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 134
कोरोना मुक्त 7568मृत्यु 291, कुल संख्या 7993

🔺 बदलापुर में नए मरीज 40एक्टिव मरीज 180
कोरोना मुक्त 7979, मृत्यु 106, कुल संख्या 8265

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 121, एक्टिव 1585
कोरोना मुक्त 52,220, मृत्यु 1069, कुल संख्या 54,874
युसूफ शेख / हीरो बोधा
10 दिसंबर को होगा शिलान्यास
नई दिल्ली।  नए संसद भवन जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को करेंगे, 2022 तक तैयार होने की संभावना है। इसकी जानकारी देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि उम्मीद है कि 2022 में संसद सत्र नए संसद भवन आयोजित किया जाएगा। स्पीकर ने कहा कि इमारत के निर्माण में प्रत्यक्ष रूप से 2,000 लोग शामिल होंगे और अप्रत्यक्ष रूप से 9,000 लोग काम करेंगे। उन्होंने कहा, “नई इमारत देश की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन करेगी। उम्मीद है, आजादी के 75 वें वर्ष (2022) में, संसद सत्र नए भवन में आयोजित किया जाएगा।” टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड इस साल सितंबर में सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत 861.90 करोड़ रुपये की लागत से नए संसद भवन के निर्माण के लिए टेंडर जीती थी।

नए संसद भवन की विशेषताओं पर एक नज़र:

64,500 वर्ग मीटर में फैला है, भूकंप प्रतिरोध क्षमता से लैश: नई इमारत 64,500 वर्ग मीटर में फैला होगा। निर्माण पर करीब 971 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ओम बिड़ला ने कहा और कहा कि नई इमारत भूकंप प्रतिरोधी होगी।

स्वदेशी रूप से बनाया जाना: लोकसभा स्पीकर ने कहा, "लोकतंत्र के मौजूदा मंदिर को 100 साल पूरे हो रहे हैं। हमारे देशवासियों के लिये गर्व का विषय होगा कि नए भवन का निर्माण हमारे अपने लोगों द्वारा किया जाएगा, जो आत्मनिर्भर भारत का एक प्रमुख उदाहरण होगा।"

सांस्कृतिक विविधता से सुज्जित: उन्होंने कहा, ''नए भवन के माध्यम से देश की सांस्कृतिक विविधता प्रदर्शित होगी। आशा है कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर (2022) संसद का सत्र नए भवन में आयोजित होगा।

एकसाथ बैठ सकेंगे 1224 सांसद: उन्होंने बताया कि नए संसद भवन में 1224 सांसद एकसाथ बैठ सकेंगे और मौजूदा श्रम शक्ति भवन (संसद भवन के निकट) के स्थान पर दोनों सदनों के सदस्यों के लिए कार्यालय परिसर का निर्माण कराया जाएगा।  बिरला ने कहा कि संसद के वर्तमान भवन को देश की पुरातात्त्विक संपत्ति के तौर पर संरक्षित रखा जाएगा। संसद का मौजूदा भवन ब्रिटिशकालीन है जो एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर द्वारा डिजाइन किया गया था। दोनों ने ही नई दिल्ली क्षेत्र की योजना और निर्माण की जिम्मेदारी निभाई थी।

पुराने ही स्वरूप में होगा नया संसद भवन: लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नए भवन का स्वरूप भी वर्तमान की तरह ही होगा। उन्होंने बताया, ''इस भवन में बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल होंगे। इसकी ऊंचाई भी वर्तमान संसद भवन के बराबर होगी ताकि दोनों भवनों में समरूपता दिखे।'' उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण की आधारशिला संबंधी कार्यक्रम के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया जाएगा। कुछ लोग मौके पर मौजूद होंगे तथा अन्य लोग डिजिटल माध्यम से शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में कोरोना वायरस से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन होगा।

प्रदूषण को नियंत्रित करने की क्षमता:  नए भवन के निर्माण के दौरान वायु एवं ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं। बिरला का कहना है कि नए संसद भवन में सभी सांसदों के लिए अलग कार्यालय होंगे जो आधुनिक डिजिटल सुविधाओं से युक्त होंगे तथा यह कागज रहित कार्यालय बनाने की दिशा में कदम होगा।

संविधान कक्षा और लॉन्ज भी: नए संसद भवन में एक विशाल संविधान कक्ष होगा, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक धरोहर को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही सांसदों के लिए एक लॉन्ज होगा। उनके लिए पुस्तकालय, विभिन्न समितियों के कक्ष, भोजन कक्ष और पार्किंग क्षेत्र भी होगा। नए भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगी, जबकि राज्यसभा कक्ष में 384 सदस्य बैठ सकेंगे। यह भविष्य में दोनों सदनों के सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी किए जाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।मौजूदा समय में लोकसभा के 543 और राज्यसभा के 245 सदस्य हैं। मौजूदा संसद भवन की आधारशिला 12 फरवरी, 1921 को रखी गई थी और निर्माण में छह साल लगे थे और उस समय 83 लाख रुपये की लागत आई थी। उद्घाटन समारोह 18 जनवरी, 1927 को भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड इरविन द्वारा किया गया था।

उल्हासनगर में आज 21 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की संख्या फिर एक बार वृद्धि हो रही है।आज 33 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,049 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 358 हो गई है। आज 21 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10,301 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 93.23 बताया गया है। वहीं 390 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 161, होम आयसोलेशन में 126 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
अंबरनाथ में अब तक 7568 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7993 हो गई है। आज शहर पूर्व में 8 और पश्चिम में 2 रोगी मिले हैं। 94.68 प्रतिशत के साथ आज तक 7568 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.67 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 134 हैं। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 291 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 11 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 33,544 पहुंच गई है। आज 117 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 107 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 40 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 40 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8265 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.28 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 106 है। यहां पर 96.54 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 7979 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.18 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 180 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 13,142 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 21 नेगेटिव और 40 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 121 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 121 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 54,874 तक जा पहुची है इनमें 1585 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 52,220 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 2 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1069 तक पहुंच गई है। 178 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 17, कल्याण पश्चिम में 39, डोंबिवली पूर्व में 34, डोंबिवली पश्चिम में 26, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.