🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 07, एक्टिव मरीज 256
कोरोना मुक्त 10,716, मृत्यु 361, कुल संख्या 11,333
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 04, एक्टिव मरीज 087
कोरोना मुक्त 7857, मृत्यु 302, कुल संख्या 8246
🔺 बदलापुर में नए मरीज 29, एक्टिव मरीज 144
कोरोना मुक्त 8590, मृत्यु 119, कुल संख्या 8853
🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 101, एक्टिव 1009
कोरोना मुक्त 55,289, मृत्यु 1101, कुल संख्या 57,399
युसूफ शेख / हीरो बोधा
31 नाईट पर पुलिस का सख्त पहरा
उल्हासनगर। पिछले कुछ दिनों से शहर में यह अफवाह चल रही है कि 31 दिसंबर की शाम 7 बजे से कर्फ्यू लगाया जा रहा है इस पर सरकार ने खुलासा किया है कि 31 दिसंबर की नाईट को कोई राहत नहीं है और रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। इस खबर से होटल धारकों और पार्टी धारकों में मायूसी छा गई है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि राज्य में होटल, रेस्तरां, पब और बार 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक ही खुले रहेंगे। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर 5 या उससे ज्यादा लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध रहेगा लेकिन (रात्रि कर्फ्यू के मद्देनजर रात में 11 बजे के बाद) दवा खरीदने और रिश्तेदारों, दोस्तों के घर जाने के लिए बाहर निकलने पर पाबंदी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर महामारी संबंधी पाबंदियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया है क्योंकि नववर्ष पर बड़ी संख्या में वहां लोग आ सकते हैं। देशमुख ने लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा, ''होटल, रेस्तरां, पब और बार कल (31 दिसंबर) रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। (11 बजे के बाद) दवा खरीदने या दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां जाने के लिए घर से निकलने पर रोक नहीं होगी। सार्वजनिक स्थानों पर पांच या ज्यादा लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध रहेगा।
नए प्रकार के कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया था। एक सवाल पर राकांपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध के तहत अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है। पीएमसी बैंक धनशोधन मामले में ईडी ने हाल में शिवसेना के सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को समन किया था। देशमुख ने कहा, ''भाजपा और (केंद्र) सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलने वालों को ईडी के नोटिस मिल रहे हैं। यह गंभीर मामला है।''
उल्हासनगर में आज 31 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 07 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,333 हो गई है। मृतकों की संख्या 361 हो गई है। आज 31 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10,716 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 94.56 बताया गया है। वहीं 256 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 112, होम आयसोलेशन में 103 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
अंबरनाथ में 7857 कोरोना मुक्तअंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 04 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8246 हो गई है। आज शहर पूर्व में 3 और पश्चिम में 1 रोगी मिले हैं। 95.28 प्रतिशत के साथ आज तक 7847 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.05 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 87 हैं। मृतकों की कुल संख्या 302 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 04 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 36,201 पहुंच गई है। आज 123 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 119 नेगेटिव और 04 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 29 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 29 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8853 हो गई है। एक मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.34 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 119 हो गई है। यहां पर 97.02 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 8590 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.62 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 144 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 14,690 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 79 नेगेटिव और 29 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 101 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 101 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 57,399 तक जा पहुची है इनमें 1009 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 55,289 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1101 तक पहुंच गई है। 91 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 10, कल्याण पश्चिम में 29, डोंबिवली पूर्व में 34, डोंबिवली पश्चिम में 23, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
Corporation CORONA Press Note